शामगढ़मंदसौर जिला
भारतीय किसान संघ की तहसील स्तरीय बैठक संपन्न

शामगढ़ ।कृषि उपज मंडी में भारतीय किसान संघ की तहसील स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें सर्व समिति से निम्न प्रस्ताव पारित किए गए सोयाबीन का भाव प्रति कुंतल 7000 खरीदी की जावे,बिजली ट्रांसफार्मर सब्सिडी योजना अंतर्गत किसानों को दिया जावे बैठक की अध्यक्षता डूंगर सिंह सिसोदिया तहसील अध्यक्ष ने की बैठक में कृपाल सिंह सोलंकी जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ ,एवं बालमुकुंद चौधरी जिला कोषाध्यक्ष, निहालचंद पाटीदार जिला उपाध्यक्ष ,प्रहलाद सिंह परिहार एवं जिला सदस्य शंभू सिंह वारनी तहसील मंत्री भारत सिंह गुर्जर अध्यक्ष सुवासरा तहसील, देवी दयाल धाकड़ आदि किसान उपस्थित रहे यह जानकारी मीडिया प्रभारी रामलाल माली ने दी।