गौ-भक्त विधायक हरदीप सिंह डंग की अच्छी पहल

सुवासरा पशु मेले में गौवंश खरीद बिक्री पर प्रतिबंध की तैयारी
सुवासरा।मंदसौर जिले के सुवासरा पशु मेले में इस बार गौवंश ( गाय बैल बछड़ा ) की खरीद बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है। विधायक हरदीप सिंह डंग की पहल पर नगर परिषद सुवासरा द्वारा इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिसके तहत इस बार लगने वाले पशु मेले में गौवंश की बिक्री पर पूर्णत: रोक लगा दी जाएगी। इसके बाद भी अगर कोई मेले के नाम से गौवंश का परिवहन करता है तो उसको अवैध मानकर उसपर कठोर कार्यवाई की जाएगी। बता दे की सुवासरा में गुड़ी पड़वा से प्रारंभ होने वाला पशु मेला काफी लोकप्रिय हैं। दूर दराज के किसान और व्यापारी विभिन्न प्रकार के पशुओ की खरीदी और बिक्री के लिए यहां आते हैं। लेकीन पिछ्ले कुछ सालो में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मेले से सिर्फ गौवंश की खरीदारी कर बडी संख्या में वध हेतु बाहर भेजा जा रहा था। ऐसे लोग जब पकड़ में आते और उनपर कार्यवाई होती तो वो स्थानीय नेता-जनप्रतिनिधि का नाम लेकर बचने की कोशिश भी करते। साथ ही ऐसे तत्वों की वजह से किसान और व्यापारीयो को नुकसान हो रहा था, वही सुवासरा मेले की छवि भी धूमिल हो रही थी। यहां तक की कुछ गौ तस्करों ने तो कार्रवाई और मारपीट से बचने के लिए विधायक हरदीप सिंह डंग के नाम को भी बदनाम करने की नाकाम कोशिश की।मेले में आ रहे गौवंश का वध हेतु हो रहे अवैध व्यापार को बंद कराने को लेकर सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग ने इसकी खरीदी बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने की एक अच्छी स्वागत योग्य पहल की हे। मेले में किसी भी प्रकार के गौवंश ( जिसमे गाय बैल बछड़ा) की बिक्री प्रतिबन्ध हो ईसके लिए उन्होंने नगर परिषद् सुवासरा, एसडीएम और पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया है।
इसको लेकर सुवासरा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सविता डॉ बालाराम परिहार द्वारा बताया गया है की पशु मेला हर बार की ही तरह इस बार भी गुड़ी पड़वा से शुरु होगा जिसमें भेस, बकरी, ऊंट, हाथी, घोड़े सब कुछ खरीद और बेच सकते हैं। सिर्फ गौवंश यहा लाना प्रतिबंधित रहेंगा। इसको लेकर नगर परिषद एक प्रस्ताव भी तैयार कर रही है। उन्होंने सभी किसान व व्यापारी बंधुओ से निवेदन किया है की मेले में गौवंश लेकर नही आए। बाकी पशुओं की खरीदी बिक्री यथावत व पूर्व की भांति ही जारी रहेगी।