दोबड़ा उचित मूल्य की दुकान अंदर स्वछता की उड़ रही धज्जिया, राशन व राशन की दुकान मे फैला गंदगी

दोबड़ा उचित मूल्य की दुकान अंदर स्वछता की उड़ रही धज्जिया, राशन व राशन की दुकान मे फैला गंदगी

मगराना। संजीत सोसायटी अंतर्गत दोबड़ा उचित मूल्य की दुकान के अंदर का है जहाँ लगता है स्वछता को लेकर दुकान संचालक ढेँगा दीखाता नजर आ रहा है जहाँ शासन प्रशासन स्वछता को लेकर लाखो करोडो रूपये खर्चा कर रहे है मगर इधर प्रशासन के निमाइंदे या दुकान संचालक स्वछता अभियान की उड़ा रहे धज्जिया
खबर ये है की जहाँ गरीब परिवार वालो को शासन की और से मिलने वाले राशन को साफ सुथरी जगह पर रखना चाहिए वही दोबड़ा उचित मूल्य की दुकान संचालक द्वारा दुकान के अंदर जहाँ गरीबो को मिलने वाला राशन रखा जाता है वहा ना तो साफ सफाई है और ना ही मिलने वाले राशन को सही से रख रखा है गेहूं चावल दोनों निचे जमीन पर ढेर करके गरीबो को दे रहे है
फोटो मे आप देख सकते है की किस तरह से गरीबो को मिलने वाले राशन के साथ केसा खिलवाड़ हो रहा है बिना साफ-सफाई यार ये कहे की गंदगी से भरे कमरे मे राशन हितग्राहियो को राशन वितरण करना पड़ रहा है
क्या अब इस मामले को जिम्मेदार संज्ञान मे लेंगे
ज़ब इस विषय पर दोबड़ा दुकान संचालक गोपाल चौधरी से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया की मेने अभी 10-15 दिन पहले ही सोसायटी का चार्ज लिया है इस सोसायटी की हालत मेरे आने चार्ज लेने से पहले ही ऐसी ही स्थति थी यार ये कहे की बिल्डिंग खंडहर हो चुकी है जहाँ राशन पड़ा रहता है वहा चूंहो द्वारा पुरे कमरे मे मिट्टी निकाल दी और अनाज खा रहे है और उसमे गंदगी कर रहे है मेरे द्वारा सोसायटी प्रबंधक को अवगत करा दिया गया है मगर अभी तक उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है सोसायटी के प्रति सुधार को लेकर
इनका कहना :-
मामला संज्ञान मे आया है राशन ख़राब हो रहा है पुरी राशन दुकान बिगड़ा गई है इसके सुधार हेतु दो दिन पहले ही मेरे द्वारा दुकान संचालक को दुकान रिपेरिंग को लेकर बोल दिया था जल्द दुकान मे साफ सफाई कराकर दुकान की मरम्मत करा दी जाएगी
-सीताराम डांगी सोसायटी प्रबंधक संजीत