मंदसौर जिलासीतामऊ

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सीतामऊ का 17वां वार्षिक उत्सव एवं स्नेह मिलन समारोह 

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सीतामऊ का 17वां वार्षिक उत्सव एवं स्नेह मिलन समारोह 

सीतामऊ।ब्रह्मकुमारी आश्रम की स्थापना, सीतामऊ मे 17 वर्ष पूर्ण होने पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम मे मुख्य अथिति जिला संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ब्रह्माकुमारी श्याम दीदी सुवासरा ,डाॅ श्रद्धा चौहान ,डॉ सौरभ पांडे (श्री राम मोहन हॉस्पिटल मंदसौर) उपस्थित थे बीके उषा दीदी ने अपने उद्बोधन मे कहा हमारा जीवन दिव्य है,इसे साधारणता मे नहीं बिताये, दुनिया के भागदौड़ भरी जिंदगी ने मानव को दुःख, अशांति, तनाव मे ले आया, एक दूसरे को देखने मे लोग लगे है,लेकिन साथ क्या जायेगा,अभी धर्म ग्लानि का समय चल रहा है और परमात्मा इस धरा पर आवतरित होकर हमारे अनेक जन्मो का भाग्य बना रहे,इसलिए परमात्मा के बताये मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाएं,

डाॅ श्रद्धा चौहान ने कहा कि यहां आकर मुझे एक अलग ही दिव्य अनुभूति हो रही है मैंने सोचा नहीं था मुझे इतना सम्मान मिलेगा मैं इस पल को जीवन भर याद रखूंगी

डॉ सौरभ पांडे ने सभी को वार्षिक उत्सव की ढेर सारी बधाई दी

सीतामऊ के संचालिका कृष्णा दीदी ने आये हुए सभी अथिति यो एवं भाई बहनो का अपने शब्दों के द्वारा स्वागत एवं आभार व्यक्त किये,

सुवासरा सेवा केंद्र की संचालिका श्यामा दीदी ने वार्षिक उत्सव की शुभकामनायें देते हुएकहा दीदीयो और भाई बहनो की तपस्या की सराहनीय है, मेहनत से बाबा का भवन बनवाया।

शामगढ़ सेवाकेंद्र से उषा दीदी ने अपने शब्दों से सभी का उमंग बढ़ाया।

गांधीसागर सेवाकेंद्र से गंगा दीदी ने भी सभी को बधाई दीभानपुरा सेवाकेंद्र से सरिता दीदी ने शिव ध्वज का महत्त्व बताया

गरोठ सेवाकेंद्र से हेमलता दीदी ने शिव ध्वजारोहण के बाद सभी को प्रतिज्ञा करवाया ।

दीप प्रज्वलन मैं सीतामऊ के गणमान्य नागरिक उत्सव जैन युवा नेता भाई अजीत तातेड भाई रविंद्र सिंह जी सेदरामाता दिनेश जी जोशी अशोक कुमार भंडारी पिपलिया मंडी सुवासरा केंद्र संचालिका श्याम दीदी शामगढ़ सेवा केंद्र संचालिका उषा दीदी गरोठ सेवा केंद्र संचालिका हेमलता दीदी भानपुरा सेवा केंद्र संचालिका सरिता दीदी गांधी सागर सेवा केंद्र संचालिका गंगा दीदी प्रीती दीदी सीतामऊ हेमलता दीदी मंदसौर विद्युलता दीदी मंदसौर गायत्री दीदी सुवासरा शीतल दीदी गरोठ प्रीती दीदी गरोठ रचना दीदी इंदौर नंदनी दीदी सुवासरा आशा दीदी भानपुरा द्वारा द्वीप प्रज्वलन वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया गया।

वार्षिक उत्सव समारोह के उपलक्ष में केक कटिंग का कार्यक्रम भी रखा गया तथा अंत में सभी ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।

कार्यक्रम में सीतामऊ सुवासरा गरोठ भानपुरा गांधी सागर मंदसौर नाटाराम दलावदा लदूना क्यामपुर के भाई बहनों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम का संचालन गौरव जैन द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन प्रीति बहन सीतामऊ द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}