
होली के बाद से गणगौर का उत्सव की भव्य तैयारियां
डग(संजय अग्रवाल)-कस्बे में होली के बाद से गणगौर का उत्सव की भव्य तैयारियां महिलाओं द्वारा की जाने लगती उसके बाद शीतला सप्तमी के बाद से ही महिलाएं गणगौर उत्सव को मनाने लगती है और रोजाना गणगौर को सजाकर विभिन्न बाग बगीचों में महिलाओं की टोलियां घुमाने के ले जाती है जहां महिलाओं द्वारा गणगौर की गीत गाये जाते है व अल्पाहार का आयोजन सरिता अग्रवाल के द्वारा किया जाता हैं इसी के चलते आज महिलाओं ने गायत्री शक्ति पीठ पर पहुँच कर कार्यक्रम मनाया व गणगौर को पानी पिलाया गया।