देशउत्तर प्रदेशगोरखपुर

डीपीआईएएफ इंटरनेशनल अवार्ड से वरिष्ठ पत्रकार को किया गया सम्मानित

डीपीआईएएफ इंटरनेशनल अवार्ड से वरिष्ठ पत्रकार को किया गया सम्मानित

बागपत वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को नई दिल्ली में आयोजित डीपीआईएएफ 2025 इंटरनेशनल अवार्ड समारोह में प्रतिष्ठित डीपीआईएएफ 2025 इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनकी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, धार्मिक व समाजसेवी कार्यों, साम्प्रदायिक सौहार्द में महत्वपूर्ण योगदान और राष्ट्रहित में किए गए कार्यों के लिए प्रदान किया गया।समारोह में विपुल जैन को दुबई के प्रमुख समाजसेवी और शीर्ष बिजनस मैन, एनएबीडी अल ऐमरेट के चेयरमैन व एएनपीएम के सीईओ डॉ. कबीर केवी ने शॉल और पटका पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना ने कहा कि विपुल जैन एक बेहतरीन इंसान हैं, जिन्हें पूर्व में भी उत्तर प्रदेश सरकार सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि विपुल जैन निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से लोगों को न्याय दिलाने और समाज की छिपी प्रतिभाओं को देश-दुनिया के सामने लाने में अहम भूमिका निभाते हैं।विपुल जैन ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादा नरेंद्र जैन, पिता सुदर्शन जैन, माता रेनु जैन, गुरुजनों और सभी शुभचिंतकों व सहयोगियों को दिया, जिन्होंने उन्हें नेक कार्यों के लिए प्रेरित किया और हर कदम पर साथ दिया। उन्होंने कहा, “मेरी इस उपलब्धि में वे सभी महान लोग बराबर के साझेदार हैं, जिनके सहयोग, आशीर्वाद और प्रार्थनाओं से वर्ष 2023-2024 में मुझे नवजीवन प्राप्त हुआ।”इस अवसर पर देश-विदेश से कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं। यह सम्मान विपुल जैन के समर्पण और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}