
डग पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
डग(संजय)-पुलिस थाना डग पर दुष्कर्म के प्रकरण में वांछित मुलजिम कमल विश्वकर्मा पुत्र शिवनारायण विश्वकर्मा जाति सुथार उम्र 21 साल निवासी आजमाबाद धतुरिया थाना राघवी जिला उज्जैन म० प्र०को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
डग सीआई पवन कुमार मीणा ने बताया कि अभियुक्त घटना के बाद से फरार चल रहा था जिसको पुलिस थाना डग द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण दिनांक 23.11.2024 को फरियादी द्वारा पेश प्रार्थना पत्र पर थाना हाजा पर मुकदमा नम्बर 257/2024 धारा 137 (2) बीएनएस में पजीबद्ध किया जाकर दौराने अनुसंधान अपहृता / पीड़िता दस्तयाब किया गया, मामला दुष्कर्म का पाया गया। प्रकरण हाजा में वांछित अभियुक्त वक्त घटना से ही फरार चल रहा था। मामले की गम्भीरता को देखते हुये मुलजिम की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर गठीत विशेष टीम द्वारा मुलजिम कमल विश्वकर्मा पुत्र शिवनारायण विश्वकर्मा जाति सुथार उम्र 21 साल निवासी आजमाबाद धतुरिया थाना राघवी जिला उज्जैन म० प्र० को आजमाबाद धतुरिया म० प्र० से सोमवार देर रात गिरफ्तार कर डग लाया गया जिसको आज पॉक्सो कोर्ट झालावाड़ में पेश किया जहां से जेल भेज दिया |