बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों के निर्वाचन की घोषणा

सोसायटीयों के चुनाव पांच चरणों में होंगे, चुनाव 01मई से प्रारंभ होकर 07 सितंबर 2025 को संपन्न होंगे
भोपाल। मप्र राज्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 24 मार्च को जारी पत्र के अनुसार माननीय उच्च न्यायालय म.प्र. द्वारा याचिका क्रमांक डब्लु.पी. 26580/ 2019 में पारित आदेश दिनांक 29.08.2023 द्वारा प्रदेश की बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों के पुनर्गठन की कार्यवाही दिनांक 07.03.2024 तक पूर्ण कर पुनर्गठन पश्चात नवीन पुनर्गठित सोसाइटियों के निर्वाचन दिनांक 30.04.2024 तक कराये जाने के निर्देश दिये गये है। माननीय उच्च न्यायालय म.प्र. खण्डपीठ ग्वालियर में याचिका कमांक डब्ल्यु.पी. 27906/ 2024 में जारी आदेश दिनांक 03.10.2024, डब्ल्यु.ए. 2756 / 2024, डब्ल्यु.ए. 2757 / 2024 में जारी आदेश दिनांक 27.11.2024 अनुसार पुनर्गठन भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन का नीतिगत विषय होने से विषयान्तर्गत सोसाइटियों के पुनर्गठन की कार्यवाही अतिशीघ्र पूर्ण कराकर यथाशीघ्र निर्वाचन कराने के आदेश दिये गये हैं।माननीय उच्च न्यायालय म.प्र. की अतिरिक्त महाधिवक्ता द्वारा माननीय मुख्य सचिव, म.प्र. शासन, माननीय अतिरिक्त मुख्य सचिव, म.प्र. शासन, सहकारिता विभाग एवं इस कार्यालय को प्रेषित पत्र दिनांक 22.03.2025 में विषयान्तर्गत सोसाइटियों, विपणन सोसाइटियों, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों, म.प्र. राज्य सहकारी बैंक के निर्वाचन क्रमशः शीघ्र कराने का परामर्श दिया है। माननीय उच्च न्यायालय के उपरोक्त आदेशों के परिपालन में विषयान्तर्गत सोसाइटियों के निर्वाचन यथाशीघ्र कराया जाना अतिआवश्यक है।इस कार्यालय को प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के देवास जिले में मात्र 17 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों के पुनर्गठन की कार्यवाही पूर्ण की जा सकी है, प्रदेश में पुनर्गठन की शेष कार्यवाही दिनांक 30.06.2025 तक किया जाना प्रस्तावित है । माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी उपरोक्त आदेशों के परिपालन हेतु माननीय अतिरिक्त महाधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय म.प्र. के पत्र दिनांक 22.03.2025 में दिये गये परामर्श तथा शासन के पुनर्गठन संबंधी नीतिगत निर्णयों को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश की बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों के निर्वाचन हेतु निम्नानुसार निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया जाता है:-क्रं- चरण- रजिस्ट्रीकरण एवं निर्वाचन कार्यक्रम की तिथियां -क्रं. 01 -प्रथम चरण-दिनांक 01.05.2025 से 23.06.2025 तक, क्रं- 02 -द्वितीय चरण- दिनांक 13.05.2025 से 04.07.2025 तक, क्रं -03 तृतीय चरण दिनांक 23.06.2025 से 22.08.2025 तक, क्रं.-04 चतुर्थ चरण दिनांक 05.07.2025 से 31.08.2025 तक, क्रं.-05 पंचम चरण दिनांक 14.07.2025 से 07.09.2025 तक ,प्रथम चरण के कार्यक्रम में उन पुनर्गठित / पारिणामिक सोसाइटियों को सम्मिलित किया जावे, जो पुनर्गठन पश्चात अस्तित्व में आ चुकी हैं तथा आगामी चरणों में तत्समय तक और पुनर्गठित हो चुकी सोसायटियों एवं उन सोसायटियों को सम्मिलित किया जावे, जिनका पुनर्गठन प्रस्तावित ही नहीं है।उपरोक्त निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार इन सोसाइटियों के निर्वाचन हेतु म.प्र. सहकारी सोसायटी नियम 1962 के नियम 49-सी / ग (1) के प्रावधानों के अंतर्गत निर्वाचन प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु एवं उपरोक्त चरणबद्ध कार्यक्रम के अनुसार जिले में निर्वाचन हेतु ड्यू बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों के निर्वाचन हेतु चरणों का निर्धारण कर चरणबद्ध सूची प्रेषित करने हेतु जिला निर्वाचन समन्वयकों एवं समस्त जिला उप / सहायक आयुक्तों को तत्काल निर्देशित करने का अनुरोध है।इसके अतिरिक्त इन बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसाइटियों के निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण / रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति के लिए, संबंधित जिले के कलेक्टर से सहकारिता विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों की सूची अनुमोदित करवाकर संलग्न प्रारूप ‘अ’ में तथा 10 प्रतिशत रिजर्व अधिकारियों / कर्मचारियों की सूची संलग्न प्रारूप ‘ब’ में प्रेषित करने हेतु जिला निर्वाचन समन्वयकों एवं समस्त जिला उप / सहायक आयुक्तों को निर्देशित करने का अनुरोध है। प्रारूप ‘अ’ तथा प्रारूप ‘ब’ की जानकारी साफ्ट कॉपी (एम.एस. वर्ड कापी ) में भी भेजने हेतु निर्देशित करने का अनुरोध है।
