
चौमहला /झालावाड़ –
50 लाख कि लागत से बना ऑक्सीजन प्लांट, 05 माह से बंद, RTM के इंजीनियरो ने किया निरीक्षण
संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी – राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,पर कार्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ,स्वर्गीय के के बिड़ला की पुण्य स्मृति में राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स भवानी मंडी द्वारा 2021 में 50 लाख से अधिक की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया था ,जिसका पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्चुवल लोकार्पण 19 /12/2021 को किया था ,जिसका नियमित संचालन व रख रखाव जैसा कि RTM के वरिष्ठ मैनेजमेंट अधिकारी सर्वेश्वर ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा ही करना होता है ,लेकिन चिकित्सा विभाग की उदासीनता के कारण पिछले करीब 5 माह से बंद था , जिसका आज RTM के इंजीनियर हेड सुरेश चंद्र पुरोहित व उनकी टीम ने निरीक्षण कर रही है अभी अंडर प्रोसेस है ,साथ ही चिकित्सा प्रभारी डॉ राजकुमार बाघेला को निर्देशित किया है कि इसको नियमित रूप से प्रतिदिन चालू किया करे ,जिससे यह प्लांट हमेशा वर्किंग मोड़ में रहे ,और इसके संचालन व रख रखाव ,देखभाल के लिए एक टेक्नीशियन परमानेंट रखा जाय ।साथ ही प्लांट प्रतिदिन कितने घंटे चलाया गया ,व कितनी बिजली खर्च हुई है इसका रिकॉर्ड रजिस्टर में रखा जाय ,जिससे यह प्लांट कितने घंटे प्रतिदिन चला यह सुनिश्चित किया जा सके ।साथ ही बताया कि यह प्लांट अगर महीना ,या 15 दिन ही बंद रहता है तो प्रॉब्लम आ सकती है ,इसके फ़िल्टर व अन्य उपकरणो की नियमित साफ सफाई आवश्यक है ,जो कि प्लांट लगने के बाद से अभी तक नही की गई है ।