मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 मार्च 2025 बुधवार

////////////////////////////////////////

नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए लोकसेवा गारंटी, सीपी ग्राम, 181 का प्रशिक्षण दिया गया

जिला स्तरीय प्रशिक्षण सुशासन भवन सभागार में संपन्न

मंदसौर 25 मार्च 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग के निर्देशन में कलेक्ट्रेट सभागृह सुशासन भवन में मध्य प्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010, सीएम हेल्पलाइन, सीपीग्राम संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री सत्येंद्र राठौर, लोक सेवा प्रबंधक श्री वैभव बैरागी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से सुशासन गुड गवर्नेंस के संबंध में महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी साथ ही सीएम हेल्पलाइन के संतुष्टि पूर्वक व गुणवत्तापूर्ण निराकरण के संबंध में प्रशिक्षण दिया। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के संबंध में ग्रेडिंग पैरामीटर, ग्रेडिंग माह की शिकायतों के निराकरण के संबंध में निम्न गुणवत्ता से बंद शिकायत, मर्ज शिकायत, मांग व सुझाव स्पेशल क्लोज़र शिकायतें, नॉट अटैंड शिकायतें, कार्य क्षेत्र से बाहर की गई शिकायतें 50 दिवस 100 दिवस से अधिक दिनों तक लंबित शिकायतो एवं सीएम डैशबोर्ड, क्षेत्रवार रिपोर्ट मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन पर शिकायतों के निर्धारण संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी साझा की गई।

=========

विधि महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ

श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मंदसौर का सप्त दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का शुभारंभ ग्राम भूनिया खेड़ी में हुआ । शिविर उद्घाटन में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के ट्रस्टी श्री सुखलाल पाटीदार एवं अध्यक्षता प्राचार्य डॉ विनोद कुमार पाटीदार ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में प्रधानाध्यापक विशाल शर्मा उपस्थित थे। श्री सुखलाल पाटीदार ने इस अवसर पर शिविरार्थियों को एनएसएस के महत्व और समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास से संबंधित उद्बोधन दिया ।
इस अवसर पर प्राचार्य विनोद कुमार पाटीदार एवं श्री शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश कौशिक ने सप्त दिवस शिविर का महत्व एवं परियोजना वर्क की जानकारी दी। रासेयो गीत शिविरार्थी रानू गुर्जर ने प्रस्तुत किया। उद्घाटन सत्र का संचालन शिविर नायक ज्योति सोनी ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यापक गण प्रोफेसर चंचल शर्मा साक्षी माली भी उपस्थित थे।

========

जिला स्‍तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती गर्ग एवं अपर कलेक्टर ने 44 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी

मंदसौर 25 मार्च 25/ जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 44 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। आवेदक पप्‍पुसिंह निवासी भाटरेवास द्वारा विद्युत मिटर खराब होने पर मिटर परिवर्तन के लिए आवेदन प्रस्‍तुत किया गया। जिस पर कलेक्टर ने एमपीईबी विभाग को कार्यवाही कर समस्या का समाधान करने के आदेश दिए। आवेदक लक्ष्‍मीनारयण पिता बापूलाल पाटीदार निवासी आकोदड़ा तह. दलोदा जिला मंदसौर द्वारा नाली निर्माण कराने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत किया गया। जिस पर सीईओ जनपद को समाधान करने के निर्देश दिए। आवेदक पर्वतसिंह पिता वरधा डांगी निवासी विशनिया द्वारा गेहू कि फसल आग से जलजाने से आर्थिक सहायता प्राप्त करवाने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत किया गया। इस पर संबंधित तहसीलदार को जांच कर नियमानुसार मदद करने के निर्देश दिए। आवेदक विष्‍णुबाई पति मांगीलाल निवासी नापाखेड़ा तह. मल्‍हारगढ़ जिला मंदसौर द्वारा म.प्र. शासन द्वारा दिये गये प‌ट्टे एवं पंचसाला खसरे में नाम दर्ज होने के बाद भी विभागीय कर्मचारियों द्वारा कम्युटर रेकार्ड में नाम दर्ज नहीं किये जाने पर आवेदन प्रस्‍तुत किया गया। इस हेतु मल्हारगढ़ एसडीएम को समुचित कार्यवाही कर शिकायत निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सभी जिले अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

==========

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रमाण पत्र वितरण किये गये

मंदसौर 25 मार्च 25/ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर में ब्यूटी पार्लर मेनेजमेंट, महिला सिलाई एवं कंप्यूटर अकाउन्टिंग की बैच को प्रमाण पत्र वितरण किये गये। जिसमें 65 प्रशिक्षणार्थियो ने भाग लिया। जिसमे जिला अग्रणी प्रबंधक श्री संजय कुमारजी मोदी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किए गये एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी को बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सभी को बीमा कराने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर उपसंचालक पशुपालन डेयरी श्री मनीषजी इंगोले, जिला परियोजना प्रबंधक श्री अनिलजी मरावी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री दिनेश चम्पेवार, डीडीएम नाबार्ड श्री योग्रन्द्र सैनी, जिला व्यापार एव उद्योग केंद्र श्री मानव व एनआरएम से डीएम स्किल श्रीमति सोनिया कटारा उपस्तिथ थे। प्रतिभागियों को जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनायें दी गयी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार संकाय सदस्य श्री सचिन अठवाल व श्रीमती रविना प्रजापति द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यालय सहायक रानी पाटीदार, अटेंडर श्री विजय शर्मा उपस्तिथ थे।

===============

कम्प्यूटर अकाउंटिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, मोटर वाइंडिंग का निः शुल्क प्रशिक्षण 1 अप्रैल से प्रारंभ

मंदसौर 25 मार्च 25/ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर द्वारा पुरुषों के लिए कम्प्यूटर अकाउंटिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, मोटर वाइंडिंग का प्रशिक्षण बैच 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा। प्रशिक्षण इच्छुक प्रत्याशी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। 18 से 45 वर्ष वाले प्रत्याशी ही इसमें रजिस्ट्रेशन करवा सकते है| रजिस्‍ट्रेशन के लिए अपने साथ दो फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, अंतिम मार्कशीट और बैंक खाते की डिटेल फोटो प्रति लेकर आवे एवं इसका लाभ उठावें। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी) सर्किट हाउस से पहले, नई आबादी थाने के पास मंदसौर। मोबाइल नंबर 7999852839, 8435806297 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

========

ग्राम खोखरा में शिवसेना कार्यालय निर्माण हेतु भूमि आवंटन के संबंध में आपत्ती/ अभिमत 27 मार्च तक प्रस्‍तुत करें

मंदसौर 25 मार्च 25/ मल्‍हारगढ तहसीलदार ने बताया कि श्‍यामादेवी नायक निवासी पिपलियापंथ द्वारा ग्राम खोखरा तहसील मल्हारगढ़ के सर्वे क्र. 204/2 रकबा 7.30 हे. भूमि मे से रकबा 0.015 हे. भूमि में शिवसेना कार्यालय निर्माण हेतु भूमि आबंटित करने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत किया है। यदि ग्राम खोखरा तहसील मल्हारगढ़ के सर्वे क्र. 204/2 रकबा 7.30 हे. भूमि मे से रकबा 0.015 हे. भूमि में शिवसेना कार्यालय निर्माण के लिए जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो तो वह 27 मार्च 2025 को स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है। नियत समयावधि के उपरांत प्रस्तुत की गई किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।

मल्‍हारगढ़ में क्लस्टर विकास/मध्यम उद्योग निर्माण हेतु भूमि आवंटन के संबंध में आपत्ती/ अभिमत 27 मार्च तक प्रस्‍तुत करें

मंदसौर 25 मार्च 25/ मल्‍हारगढ तहसीलदार ने बताया कि महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मंदसौर द्वारा ग्राम मल्‍हारगढ़ तहसील मल्हारगढ़ के सर्वे क्र. 1450 रकबा 3.7310 हे. भूमि में क्लस्टर विकास/मध्यम उद्योग हेतु भूमि आबंटित करने के लिए आवेदन प्रस्‍तुत किया है। यदि ग्राम मल्‍हारगढ़ के सर्वे क्र. 1450 रकबा 3.7310 है. भूमि मे क्लस्टर विकास/ मध्यम उद्योग के लिए जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो तो वह नियत पेशी 27 मार्च 2025 को स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है। नियत समयावधि के उपरांत प्रस्तुत की गई किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।

=======

शासकीय आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 30 मार्च को

मंदसौर 25 मार्च 25/ प्रदेश में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर और आदर्श आवासीय विद्यालय की कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा 30 मार्च 2025 को होगी। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर अपलोड कर दिये गये हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

==================

खेत में नरवाई जलाने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही

नरवाई जलाने की सैटेलाईट से हो रही है निगरानी

मंदसौर 25 मार्च 25/ उप संचालक कृषि श्रीमती अनिता धाकड़ ने बताया कि जिले में रबी की मुख्य फसल गेंहूं की कटाई का कार्य जारी है। कृषकों द्वारा कम्पाईन हार्वेस्टर मशीनों से फसल काटने के बाद खेत में खड़े खापे (नरवाई) को नष्ट करने के लिए तथा खेत की साफ-सफाई के लिए खेतों में आग जलाने की सैटेलाईट द्वारा रिपोर्ट प्राप्त हो रही है। उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि नरवाई (पराली) जलाने से वायु प्रदूषण, भूमि की उर्वरा शक्ति, जन-धन की हानि की घटनाएँ होती है। नरवाई में आग लगाने से अमूल्य पदार्थ नष्ट होता जा रहा है। इसके कारण मृदा स्वास्थ्य व मृदा उत्पादकता खतरे में है। नरवाई में आग लगाने से मृदा तापमान में वृद्धि होती है. जिससे लाभदायक सूक्ष्मजीव नष्ट हो जाते है, जो कि मृदा जैव विविधता के लिए एक गंभीर चुनौती है। किसानों से की अपील नरवाई जलाने की सैटेलाईट से भी जिला प्रशासन को जानकारी प्राप्त हो रही है। ऐसे में नरवाई जलाने वालों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर प्रावधान अनुसार कार्यवाही की जाएगी। 2 एकड़ से कम भूमि पर राशि रूपयें 2500, 2 एकड़ से अधिक एवं 5 एकड़ से कम पर 5 हजार रू. तक पर्यावरण क्षतिपूर्ति राशि वसूल कर शासकीय कोष में जमा की जाएगी। अतः जिले के किसानों से अपील की जाती है कि वे पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं मृदा को उपजाऊ बनाने के लिए फसल कटाई के बाद फसल अवशेषों को खेतों में नहीं जलाए।

===========

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत 31 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन

योजना में पात्र युवा https://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन करें

मंदसौर 25 मार्च 25/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री मुकेश मौर्य द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) कॉपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनीयों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रोजगारपरक बनाना है। यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यवसायिक वातावरण से अवगत करवाना है, जिससे उन्हें व्यावहारिक कौशल एवं कार्यानुभव प्राप्त करने में मदद मिले। साथ ही इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण एवं नियमित रोजगार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) के तहत ऐसे युवा पात्र हैं, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य है. जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वी या उससे उच्च है तथा वे पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा में नहीं संलग्न नहीं है। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को राशि रु. 5000 प्रतिमाह स्टाइपेण्ड एवं इंटर्नशिप प्रारंभ होने पर एकमुश्त राशि रूपये 6000 प्राप्त होगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 माह होगी। योजना अंतर्गत पंजीयन एवं आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 हैं। योजना में पात्र युवा https://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन कर सकते हैं।

=========

समाज में व्याप्त कुरीतियों पर अंकुश लगाना हमारा फर्ज है- प्रदेश उपाध्यक्ष भेरूलाल देवड़ा
अखिल भारतीय क्षत्रिय नायक समाज का होली मिलन समारोह संपन्न हुआ

मन्दसौर। अखिल भारतीय क्षत्रिय नायक समाज का होली मिलन समारोह पिपलियामंडी स्थित पावागढ़ माताजी मंदिर पर सम्पन्न हुआ।  जिसमें मुख्य अतिथि समाज के वरिष्ठ अधिकारी रमेश भाटखेड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष भेरूलाल देवड़ा मंदसौर, घनश्याम मंदसौर, जिला अध्यक्ष रंगलाल, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सरसी, रतलाम जिला अध्यक्ष भरत भाटखेड़ी, रतलाम जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम  कोलवी, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष राजाराम सहित बड़ी संख्या में समाजजनों ने उपस्थित रहकर सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की।
नायक समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भेरूलाल देवड़ा ने कहा समाज में सभी को शिक्षा की तरफ ध्यान देना समाज में जो कुरीतियां है उसके ऊपर अंकुश लगाना हम सब का फर्ज हैं। समाज के वरिष्ठ अधिकारी रमेश भाटखेड़ी ने कहा हमें मंदसौर में समाज के लिए हॉस्टल स्कूल बनवाना जिससे समाज के मध्यम वर्ग के बच्चे पढ़ सके। मंदसौर जिला अध्यक्ष घनश्याम ने कहा आने वाले समय में हमें अपने समाज का सम्मेलन भी करवाना जिसमें समाज के मध्यम वर्ग के व्यक्तियों का भी सम्मेलन के द्वारा विवाह हो सके।
इस दौरान जिला सचिव दिनेश, जिला मीडिया प्रभारी राजू लाल, दिलीप कमलिया मुकेश  बादरी, गोपाल देवड़ा बादरी, बंसीलाल टकरावद, बबलू टकरावद, जगदीश सरसी, दिलीप  सौम्या व मंदसौर नीमच रतलाम प्रतापगढ़ सभी जिलों के नायक समाज के वरिष्ठ अधिकारी और नागरिक जन मौजूद रहे। अंत में आभार नायक समाज प्रदेश उपाध्यक्ष भेरूलाल देवड़ा मंदसौर ने माना।

 

6 अप्रैल को मंदसौर में अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर होगा राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम
आयोजन की तैयारियों हेतु मध्यप्रदेश शिक्षक संघ की बैठक आयोजित हुई

मन्दसौर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा मंदसौर द्वारा पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की स्मृति में त्रिशताब्दी जयंती पर व्याख्यान का आयोजन 6 अप्रैल 2025 को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम महाविद्यालय परिसर मन्दसौर में किया जाना है। उक्त आयोजन की व्यवस्था व कार्य विभाजन के लिए तीन छतरी बालाजी मंदसौर पर बैठक आयोजित की गई जिसमें
बैठक के एजेंडा अनुसार 6 अप्रैल को आयोजित लोकमाता देवी अहिल्याबाई व्याख्यान का भव्य एवं विशाल आयोजन भगवान पशुपतिनाथ की नगरी में संपन्न होगा।जिला संयोजक श्री शंकरलाल आँजना ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूपरेखा प्रस्तुत की जिसमें आपने बताया प्रत्येक ब्लॉक में प्रत्येक संकुल प्राचार्य से बात कर संकुल पर बैठक का आयोजन करवाना,प्रत्येक शिक्षक को कार्यक्रम में आने हेतु अनुरोध और निवेदन करना है समस्त संकुल प्राचार्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन, वरिष्ठ प्रबुद्ध जन, नगर के सभी अशासकीय स्कूल के प्राचार्य को निमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में पधारने के लिए निवेदन करना है। सभी कार्यकर्ता स्वयंसेवक अपने साथ 10 – 10 शिक्षक बन्धुओं एवं भगिनी को कार्यक्रम में साथ लेकर आने की बात कही। आपके द्वारा व्यवस्थाओं में बताया गया 6 अप्रैल को सर्वप्रथम आने वाले अतिथियों का हमारी भारतीय संस्कृति के अनुसार अतिथि देवो भव की परंपरा का निर्वहन करते हुए तिलक, रक्षा सूत्र के साथ स्वागत करना है जिसका दायित्व मातृशक्ति बहनों को दिया गया। इसी प्रकार, यातायात, टेंट, पेयजल, स्वल्पाहार व चाय, पंजीयन, टोकन, मंच साज – सज्जा, संगीतमय सरस्वती वंदना, एकल गीत, अतिथि बैठक कक्ष व स्थान , रिजर्व सीट स्टिकर आदि सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा के साथ सभी दायित्ववान पदाधिकारीओं को कार्य सौंपे गये। श्री रामचंद्र लोहार को व्याख्यान के समस्त प्रिंटिंग और प्रचार प्रसार प्रभारी का दायित्व दिया गया।
आपके द्वारा बताया गया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा यह कार्यक्रम संपूर्ण भारत में किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर में भी किया जाना है।  आपके द्वारा छोटी काशी सीतामऊ में हुए 9 मार्च उपवेशन कार्यक्रम की सफलता की प्रशंसा के साथ – साथ सीतामऊ ब्लॉक और तहसील कार्यकारिणी के सभी दायित्ववान पदाधिकारियों को बधाई दी।
जिला कोषाध्यक्ष कांतिलाल राठौर ने बताया कि हाल में सभी इकाइयों के चुनाव हो चुके है, प्रत्येक इकाई की प्रतिभूति राशि जो खर्च करने बाद शेष रही वह राशि शीघ्र जिले के खाते में जमा करवाई जावे। जिला कार्यकारिणी  द्वारा सभी ब्लॉक, सभी तहसील व नगर शाखा के अध्यक्ष को म.प्र.शिक्षक संघ का बैनर और सील दी गई ।
इस राष्ट्रीय कार्यक्रम व्याख्यान हेतु मुख्य वक्ता प्रोफेसर श्रीमती गीता भट्ट अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम) की  महामंत्री है। साथ ही अति विशिष्ट अतिथि माननीय श्री हिम्मत सिंह जैन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान प्रकोष्ठ प्रमुख और मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री, श्री छत्रवीर सिंह राठौड़ प्रांताध्यक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक संघ, श्री राकेश कुमार गुप्ता मध्य प्रदेश शिक्षक के प्रांतीय महामंत्री, श्री विनोद कुमार पुनी मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष।
प्रांतीय शिक्षक सम्मान प्रकोष्ठ प्रमुख श्री अखिलेश मेहता के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से पत्र जारी कराने की बात कही। जिलाध्यक्ष श्री विक्रम शर्मा ने चौत्र प्रतिपदा गुड़ी पड़वा नव वर्ष मनाने के लिए सभी को बैनर लगाने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव श्री भरत पोपंडिया ने किया, संगठन गीत श्री गणपतलाल राठौर ने प्रस्तुत किया और जिला उपाध्यक्ष श्री रामगोपाल सालित्रा ने कल्याण मंत्र प्रस्तुत किया।

===========

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर निकलने वाली वाहन रैली को लेकर बैठक संपन्न
मंदसौर। हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा को लेकर एवं नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में निकलने वाली विशाल वाहन रैली को लेकर शहर के वार्ड नंबर 12 के जंगली बालाजी मंदिर परिसर में बैठक संपन्न हुई। बैठक में अधिक से अधिक संख्या में वाहन लेकर आने का आव्हान किया और रैली को सफल बनाने का सकल्प लिया। बैठक के पश्चात ध्वजा वितरित की गई। जिसे अपने-अपने घरो की छत पर लगाने का आव्हन किया। बैठक में  जितेन्द्र गहलोत, गोविंद नागदा, राजू मलासा, राजू सूर्यवंशी, उमेश सुहाना, धर्मेंद्र सिंह परिहार, अजय सिंह राठौड़, सुनील भरोवा, प्रदीप लोहार, भूपेंद्र सिंह जादौन, महेंद्र तिवारी, राजकुमार शर्मा, दीपक बैरागी आदि स्वयंसेवक बंधु उपस्थित थे। एवं वाहन रैली को सफल बनाने का सकल्प लिया।

=======

प्रभात फैरी से हुई सात दिवसीय चेटीचंड महोत्सव की हुई भव्य शुरुआत


मन्दसौर। सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव चेटीचंड के पावन पर्व पर सात दिवसीय आयोजन की भव्य शुरुआत 5 दिन तक निकलने वाली प्रभात रैली से आज से प्रारंभ हुई।
प्रभात फेरी के प्रारंभ होने के स्थान सिंधु आराधना मंदिर पर अल सुबह ही समाजजन बड़ी संख्या में एकत्रित होना शुरू हो गए थे, प्रभात फेरी की शुरुआत में पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी द्वारा समाज जनों की मौजूदगी में भगवान श्री झूलेलाल जी की तस्वीर को विधिवत रूप से बग्घी में विराजित किया गया, इसके पश्चात पूज्य बहराना साहब मंडली के द्वारा प्रथम पूज्य देव श्री गणेश भगवान जी की आराधना कर प्रभात फेरी को शुरू किया गया, प्रभात फेरी सिंधु आराधना मंदिर से प्रारंभ होकर राम टेकरी नाकोड़ा नगर स्थित महेश देवनानी के निवास पर पहुंची जहां पर देवनानी परिवार व ईस्ट मित्रों के द्वारा प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया। उसके पश्चात प्रदीप होतवानी  के निवास पर होतवानी परिवार व राजू भाई सती दासानी के निवास पर सतीदासानी परिवार के द्वारा भी प्रभात फेरी का भव्यतम स्वागत किया गया, उसके  पश्चात प्रभात फेरी पूज्य सिंधी जनरल पंचायत अध्यक्ष वासुदेव सेवानी के निवास पर पहुंची जहां पर मौजूद सेवानी परिवार द्वारा प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया, उसके बाद प्रभात फेरी भगवत नगर स्थित विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भगवान दास ज्ञानानी के आवास पर पहुंची, यहां पर ज्ञानानी परिवार द्वारा प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया और उसके बाद विधिवत रूप से प्रभात फेरी का समापन किया गया।
इस दौरान प्रभात फेरी स्वागत के लाभार्थी परिवारों को भगवान झूलेलाल जी की प्रतिमा भगवान के आशीर्वाद के तौर पर वरुण देव मंदिर संचालन समिति द्वारा प्रदान की गई, इस दौरान प्रभात फेरी में पूज्य सिंधी जनरल पंचायत, वरुण देव मंदिर संचालन समिति, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत युवा संगठन, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत महिला संगठन, के पदाधिकारीयो सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु माताओ, बहनों, भाइयों सहित बच्चे भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, सभी में काफी उल्लास एवं उत्साह का माहौल रहा, उक्त जानकारी वरुण देव मंदिर संचालन समिति के महासचिव विजय कोठारी ने दी।

===========

दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप का पद ग्रहण समारोह सम्पन्न  

 
मन्दसौर। दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप का वर्ष 2025-26 के पदाधिकारियों का पदग्रहण समारोह विधायक श्री विपिन जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि विधायक विपिन जैन ने कहा कि दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप विगत वर्षों से सेवा के कार्य करते आ रहा है। सोश्यल ग्रुप संख्या मे भले ही ही छोटा हो किन्तु कार्य करने में बहुत बड़ा है। निवृत्तमान अध्यक्ष नितिन जैन ने काफी सेवा प्रोजेक्ट किये उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं नवीन अध्यक्ष सीए मयंक जैन को भी शुभकामनाएं  देते हुऐ कहा कि आपका वर्ष भी गौरवशाली वर्ष रहे। सेवा के किसी भी कार्य के लिए जो भी मदद चाहिए वह मैं करने के लिए तत्पर रहूंगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत नृत्य छोटी नन्ही बालिकाएं रीत पोरवाल, अस्मि जैन,अनाया हवेलीवाला,एवं नायशा रिछावरा ने किया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया एवं कुलदेवी अंबिका माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। स्वागत गीत स्वाती रिछावरा द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत बुके,माला और दुपट्टा पहनाकर किया गया। निवृत्तमान अध्यक्ष नितिन जैन (भावगढ़ वाला) ने वर्ष 2024-25 मे किए गए सेवा प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि लोकेन्द्र जैन,विशेष अतिथि सीए विरेन्द्र जैन एवं निर्मल मच्छीरक्षक ने भी उदबोधन दिया और बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं दी।
शपथ प्रदाता डॉ.प्रदीप चेलावत ने अध्यक्ष सीए मयंक जैन, पदाधिकारीगण संयोजक संजय पोरवाल (डीएन), उपाध्यक्ष निखिल मच्छीरक्षक, सचिव सीए प्रनेह जैन, कोषाध्यक्ष नितिन रिछावरा,सहसचिव रितेश पोरवाल (टीवीएस), प्रवक्ता अंशुल जैन(हवेली वाला) संचालक मंडल सदस्य संजय जैन (जबराशाह), अजय पोरवाल (नवकार) शैलेंद्र भगत, दिनेश जैन (गरोठवाला), शैलेश पोरवाल (कनघट्टी वाला), पंकज जैन (भावगढ़ वाला), जितेंद्र पोरवाल (वरमण्डल वाला),सोविल पोरवाल (सौरभ मेडिकोज), विकास कोठारी, अजय जैन (प्रिया एजेंसी), पंकज पोरवाल (पोरवाल ट्रेडर्स), शोभित पोरवाल, राहुल पोरवाल (प्रगति साड़ी), सीए आशीष जैन, मनोज पोरवाल (जीवराजजी चांदमलजी), प्रतीक रूपावत, श्रेणिक उकावत (परंपरा), अरुण जैन, प्रेरक जैन (तारापुना) पल्लव पोरवाल और हर्षित पोरवाल को शपथ दिलवाई एवं अपने उद्बोधन में कहा की सेवा की जो थीम है सेवा से समृद्धि की ओर उसे ध्यान में रखते हुए सेवा के नए आयाम स्थापित करें एवं चिकित्सा के क्षेत्र में जब भी आवश्यकता हो मैं सहयोग करने के लिए तत्पर रहूंगा।
ऊर्जावान अध्यक्ष सीए मयंक जैन ने सेवा के नए प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी एवं बताया कि पहला सुख निरोगी काया है उसके लिए सुपर स्पेशलिस्टी डॉक्टर से संपर्क कर बीमारियों से कैसे बचा जा सकता उसकी जानकारी प्रदान की जाएगी क्योंकि आजकल हार्टफ़ैल,कैंसर एंव डायबिटीज के केस अधिक देखने में आ रहे हैं। इसके साथ ही साथ जो प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं उन्हें भी किए जाएंगे। पदग्रहण समारोह में दंपति सदस्यों, अतिथियों, स्नेहीजन एवं मित्रों की उपस्थिति काफी गरिमामय थी एवं बधाईयाँ दी। विशेष बात यह रही की सारे कार्यक्रम समय सीमा में संपन्न हुए,जिसे सबने बहुत सराहा।
ग्रुप में नवीन सदस्य सीए नयन जैन,सीए आलोक जैन,गौरव पोरवाल,पंकज जैन,संयम जैन,मनीष पोरवाल,प्रक्षाल पोरवाल,संजय जैन (प्रतापगढ़ वाला), संजय जैन (घी वाला), आशीष मच्छीरक्षक,अंकित पोरवाल  आदि की शपथ करवाकर  पीन लगाई गयी। इस प्रकार ग्रुप परिवार में 11 नवीन सदस्यों की अभिवृद्धि हुई,सभी को बधाईयां दी गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन सिद्धार्थ पोरवाल एवं रितिका पोरवाल ने किया था। अंत में अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किये गए। आभार सचिव सीए प्रनेह जैन ने माना।

=============

“जल पुरुष” डॉ. मोहन यादव का संकल्प हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाना

सिंचाई के क्षेत्र में हासिल की अभूतपूर्व उपलब्धियां

मंदसौर 25 मार्च 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अक्सर कहते हैं कि प्राचीन काल में भारत में पारस पत्थर हुआ करता था, जिसके स्पर्श से लोहा सोना हो जाता था। इस पारस पत्थर का काम पानी करता है जब वह सूखे खेतों पर पहुंचता है। जल के स्पर्श से खेतों में सुनहरी फसलें लहलहाती हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के देश की धरती को “शस्य श्यामला” बनाने के संकल्प से ही जुड़ा हुआ है मुख्यमंत्री डॉ. यादव का “संकल्प “हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाना” जिससे हर खेत में सुनहरी फसलें लहलहाएं और किसान समृद्धशाली बने। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए वे निरंतर जुटे हुए हैं और इसके परिणाम स्वरुप प्रदेश ने गत 1 वर्ष में सिंचाई के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई ने दो दशक पहले देश की नदियों को जोड़कर हर खेत तक पानी पहुंचाने का सपना देखा था, जो राज्यों के बीच जल विवाद के चलते दो दशकों से अधिक समय से ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था। केन-बेतवा और पार्वती-कालीसिंध-चंबल जैसी महत्वाकांक्षी अंतर्राज्यीय नदी जोड़ो परियोजनाएं मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बीच सहमति न बन पाने के कारण आगे नहीं बढ़ पा रही थीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्र सरकार और राज्यों से निरंतर चर्चा कर इन परियोजनाओं के गतिरोध को समाप्त किया और प्रदेश ने दो बड़ी परियोजनाओं के रूप में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की 100वीं जयंती पर मध्यप्रदेश आकर देश की पहली नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना केन-बेतवा का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि अब महाराष्ट्र सरकार के साथ वार्ता के बाद विश्व की सबसे बड़ी ग्राउण्ड वॉटर रीचार्ज अंतर्राज्यीय संयुक्त परियोजना “ताप्ती बेसिन मेगा रीचार्ज परियोजना” का अवरोध दूर हो गया है। मध्यप्रदेश शीघ्र ही महाराष्ट्र सरकार के साथ इस संबंध में करार करने की ओर बढ़ रहा है। जल्द ही केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को भोपाल आमंत्रित कर करार की कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का कहना है कि “ताप्ती मेगा रिचार्ज योजना के जरिए हम महाऱाष्ट्र सरकार के साथ मिलकर ताप्ती नदी की तीन धाराएं बनाकर राष्ट्रहित में नदी जल की बूंद-बूंद का उपयोग सुनिश्चित कर कृषि भूमि का कोना-कोना सिंचित करेंगे।”

केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना एक महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय परियोजना है, जिसमें केन नदी पर दौधन बांध एवं लिंक नहर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। रूपये 44 हजार 605 करोड़ लागत की इस परियोजना के पूर्ण होने पर मध्यप्रदेश के सूखाग्रस्त बुन्देलखण्ड क्षेत्र के 08 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा और प्रदेश की 44 लाख आबादी को पेयजल सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही परियोजना से 103 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी होगा, जिसका पूर्ण उपयोग मध्यप्रदेश करेगा। इस परियोजना से मध्यप्रदेश के 10 जिले-छतरपुर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, दतिया, रायसेन, विदिशा एवं सागर के लगभग 02 हजार ग्रामों के लगभग 07 लाख 25 हजार किसान परिवार लाभांवित होंगे। सूखाग्रस्त बुन्देलखण्ड क्षेत्र में भू-जल स्तर की स्थिति सुधरेगी। औद्योगीकरण, निवेश एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इससे स्थानीय स्तर पर लोगों में आत्मनिर्भरता आयेगी तथा लोगों का पलायन रुकेगा। परियोजना के साकार रूप लेने पर मध्यप्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी।

संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल अन्तर्राज्यीय नदी लिंक परियोजना के क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश और राजस्थान राज्यों एवं केन्द्र के मध्य 28.01.2024 को त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ और दोनों राज्यों एवं केन्द्र के मध्य 05.12.2024 को जयपुर में अनुबंध सहमति पत्र (मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट) हस्ताक्षरित किया गया। परियोजना की अनुमानित लागत 72 हजार करोड़ रूपये की है, जिसमें मध्यप्रदेश 35 हजार करोड़ एवं राजस्थान 37 करोड़ की हिस्सेदारी होगी।

परियोजना से मध्यप्रदेश में मालवा एवं चंबल क्षेत्र के 11 जिले क्रमशः गुना, शिवपुरी, मुरैना, उज्जैन, सीहोर, मंदसौर, देवास, इंदौर, आगर-मालवा, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों में कुल 6.14 लाख हेक्टेयर नवीन सिंचाई एवं चंबल नहर प्रणाली के आधुनीकरण से भिंड मुरैना एवं श्योपुर के 3.62 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा सुनिश्चत की जायेगी।

परियोजना से लगभग 03 हजार 150 ग्रामों की 40 लाख आबादी लाभान्वित होगी एवं इस समेकित परियोजना में मध्यप्रदेश की 19 सिंचाई परियोजनाओं को शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का संकल्प है कि क्षिप्रा स्वच्छ और निरंतर प्रवहमान बने और सिहंस्थ 2028 में क्षिप्रा के जल में ही श्रद्धालुओं को स्नान कराया जाए। क्षिप्रा नदी के जल को शुद्ध रखने के लिए 900 करोड़ रूपये की लागत की “कान्ह डयवर्सन क्लोज डक्ट परियोजना” के द्वारा कान्ह नदी के दूषित जल को क्षिप्रा नदी में मिलने से रोका जायेगा। वर्ष-2028 से पहले यह योजना पूर्ण कर ली जायेगी। क्षिप्रा को वर्ष भर अविरल, प्रवहमान बनाने के लिए उज्जैन जिले की सेवरखेडी एवं सिलारखेडी (लागत लगभग 615 करोड़) योजना का कार्य भी आंरभ हो गया है। इससे आमजन एवं श्रद्धालुओं को पूरे वर्ष भर विशेष पर्वों पर उनकी धार्मिक भावनाओं के अनुरूप क्षिप्रा नदी में स्नान करने का अवसर मिलेगा। क्षिप्रा नदी पर सिंहस्थ में स्नान सुविधा के लिये क्षिप्रा नदी के दोनों तटों पर लगभग 29 किलोमीटर लंबाई में घाटों का निर्माण किया जायेगा, जिसकी राशि रू. 778.91 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दी जा चुकी है।

मध्यप्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र में भू-जल स्तर को बढ़ाने, पेयजल संकट को दूर करने एवं सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “अटल भू-जल योजना” प्रारंभ की गई है। यह योजना प्रदेश के 06 जिलों के 09 विकासखण्डों में क्रियान्वित की जा रही है। इस परियोजना से चयनित क्षेत्रों में भू-जल स्तर में सुधार होने से स्थानीय किसानों को लाभ प्राप्त होगा तथा किसानों की आय बढ़ेगी। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जल प्रदाय के लिये टिकाऊ जल स्त्रोत भी उपलब्ध हो सकेंगे। बांधों की सुरक्षा भी एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। बांधों की सुरक्षा को लेकर मध्यप्रदेश सरकार पूरी सजगता के साथ काम कर रही है। इसके लिये प्रदेश में “डैम सेफ्टी रिव्यू पेनल” गठित है, जो प्रतिवर्ष संवेदनशील बांधों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करता है। आने वाले 05 वर्षों में प्रदेश के 27 बांधों की सुरक्षा एवं मरम्मत की जावेगी। इसके लिये विश्व बैंक के सहयोग से 551 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है।

========={{======

गायत्री परिवार व वर्क संस्था द्वारा तेलिया तालाब झरना रेवास देवड़ा रोड़ घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया

मन्दसौर। गायत्री परिवार व वर्क संस्था के श्रमदानियों ने अपना अमूल्य समय निकालकर  रेवास देवड़ा रोड़  तेलिया तालाब घाट पर फैली अत्यधिक  गंदगी को बाहर निकाला। यहां इस गंदगी से भयंकर बदबू आने लगी थी। श्रमदानियों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर घाट की गंदगी को साफ किया। एक ट्राली यहां से कचरा निकाला गया।
श्रमदानियों ने कहा कि एक तरफ हमारी सरकारे जल बचाओं अभियान चला रही है लेकिन धरातल पर कहीं कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। मात्र बोलने से ही काम नहीं चलेगा। अभियान को जमीन पर उतारकर कार्य करना होगा। गंदगी डालने वाला कहीं भी गंदगी डाल जाता है उसे शासन प्रशासन का खौफ नहीं है। ऐसे लोगों पर जब तक चालानी कार्यवाही नहीं की जाती, नदी-तालाबों पर डस्टबिन नहीं लगाये जाते तब तक अभियान सफल नहीं होंगे। धर्मालुजन माताएं बहने त्योहारों पर ठंडा करने आती है और पूजा सामग्री वहीं नदी व तालाब में डाल जाते है। जिससे गंदगी बड़ती है।
स्वच्छता अभियान के प्रभारी हर्ष शर्मा ने बताया कि हम गंदगी को इकट्ठा कर जाते है नपा को चाहिये कि वह गंदगी को फिकवाने का कार्य करें। सामाजिक संस्था गयात्री परिवार व वर्क संस्था ने नगर में स्वचछता अभियान चला रखा है। हमारे पास साधन नहीं होने से हम गंदगी को अन्यत्र नहीं फेंक सकते हैं। नपा से कई बार कहने पर उनके द्वारा कर्मचारी व साधन उपलब्ध नहीं कर वाये जा रहे है। वार्ड पार्षद भी अपने क्षेत्र में सर्वे कराये तथा अपनी जवाबदेही का पालन करें।
वर्क संस्था के फिरोज हुसैन ने कहा कि रोजे रखकर गायत्री परिवार के इस अभियान को हम अमूल्य समय दे रहे है। यह कार्य सभी सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर नगरपालिका को करना चाहिए व आम नागरिकों को भी इस अभियान से जुड़ना चाहिए।
रमेश सोनी ने कहा कि जब सरकारे शासन, प्रशासन नहीं सुनता है। शासन प्रशासन हम श्रमदानियों को साधन व सुविधाएं मुहैया कराये। वरना गंदगी से शरीर में इंफेक्शन हो सकता है। मैं 12 वर्ष से श्रमदान कर रहा हॅू। 200 पौधे लगाये है तथा उनकी देखरेख भी नियमित करता हूॅ। कालाखेत में 15 श्रमदान किया लेकिन वहां पर नपा ने जाली लगाने का कार्य नहीं किया।
श्रमदान में कादर मंसूरी एडवोकेट, योगेशसिंह सोम, हर्ष शर्मा, फिरोज हुसैन, रमेश सोनी, नकुल वर्मा आदि ने भी श्रमदान किया। अगला श्रमदान नालछा माता मंदिर परिसर में होगा।
===========
नियमितिकरण सहित कई मांगों को लेकर भोपाल में आयोजित हुआ धरना
मंदसौर से अनेक कर्मचारियों ने लिया धरना प्रदर्शन में भाग

 
मन्दसौर। मध्यप्रदेश के स्थाई कर्मी, दैनिक वेतन भोगी और अंशकालीन कर्मचारियों ने नियमितिकरण सहित अन्य मांगों को लेकर भोपाल में धरना प्रदर्शन किया। इस धरने में मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के जिला अध्यक्ष यशपाल सलोद के मार्गदर्शन में मंदसौर जिले की टीम ने भोपाल में जाकर धरना प्रदर्शन में सहभागिता की।
जिला अध्यक्ष यशपाल सलोद ने बताया कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में स्थाई कर्मियों को सातवां वेतनमान, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण और अनियमित कर्मचारियों को पेंशन सुविधा शामिल है। साथ ही स्थाई कर्मियों को 10 लाख रू. की ग्रेच्युटी का भुगतान एवं सभी कर्मचारियों को मेडिकल एवं बीमा सुविधा देने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
कर्मचारियों के इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मंदसौर से भारतीय वाल्मीकि धर्म सभा भारत के मध्यप्रदेश अध्यक्ष संतोष गोसर, मनीष घारू, सनी पथरोड, विजय हंस, राजू चनाल, सतीश बलौदा, महेश केसरिया, विक्की घावरी अनिल लोट प्रदीप गोसर सहित कई पदाधिकारी कर्मचारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मंदसौर जिले की समस्त नगर निकाय एवं पंचायत के कर्मचारियों की समस्या को लेकर प्रांतीय अध्यक्ष श्री अशोक पांडे से उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा हुई है और उन्होंने कर्मचारियों की समस्या के समाधान के लिए आश्वस्त किया है। उक्त जानकारी ं संगठन के जिला प्रवक्ता शिव शंकर सोलंकी ने दी।
======
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण प्रारंभ
100 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने की सहभागिता

मन्दसौर। सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पीसी चौहान के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत मंदसौर के सभा कक्ष में किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम 26 मार्च तक आयोजित किया जायेगा।कार्यक्रम में 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण भी पढ़ाई भी की उपयोगिता तथा 0 से 3 वर्ष के बच्चों हेतु नवचेतना एवं 3 से 6 वर्ष के बच्चों के विकास हेतु आधारशिला पाठ्यक्रम पर चर्चा की गई। खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाना, उनके भाषा  विकास, शारीरिक, भावनात्मक, संज्ञानात्मक विकास को कैसे विकसित किया जाए इस पर विस्तृत चर्चा की गई एवं उसको साथ ही आंगनबाड़ी प्रणाली एवं उसके बेहतर क्रियान्वयन शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण एवं उसके उपयोग तथा स्थानीय स्तर पर निर्मित खिलौने के माध्यम से बच्चों का विकास कैसे जाए इस पर चर्चा की गई। इस दौरान मास्टर ट्रेनर श्रीमती चंद्रकांता कुमावत,श्रीमती पुष्पा परमार,श्रीमती गायत्री खींची एवं कोर्स डायरेक्टर बी आर मुजाल्दे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}