परियोजना गरोठ में पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण आयोजित

परियोजना गरोठ में पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण आयोजित
गरोठ- एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना गरोठ एक में परियोजना अधिकारी राखी बारिया एवं मास्टर ट्रेनर श्रीमती रेखा सोनी पर्यवेक्षक एवं श्रीमती मंजू गुप्ता पर्यवेक्षक द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताओं को पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दो सत्रों में होगा, पहला सत्र 24 से 26 मार्च और दूसरा 27 से 29 मार्च से चलेगा ,
भारत सरकार के इस अभियान में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए अनौपचारिक शिक्षा और दिव्यं दिव्यांगता चिन्हांकन से जुड़े कार्यक्रम शामिल है। नव चेतना के तहत जन्म से 3 वर्ष तक के बच्चों के सीखने समझने और मस्तिष्क विकास , शिक्षा के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों को खेल-खेल में शाला पूर्व तैयारी कराई जाएगी आधारशिला कार्यक्रम के तहत जन्म से 6 वर्ष तक के बच्चों में दिव्यंगता की पहचान एवं तीन से 6 वर्ष के बच्चों के लिए विकासात्मक क्षेत्र ईसीसी गतिविधियां बच्चों के संज्ञानात्मक भावनात्मक रचनात्मक भाषा साक्षरता विकास की पहचान एवं बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के बारे में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण अंतर्गत राम नारायण जाटव , सरताज खान, गोविंद सिंह देवड़ा , रामकरण बुंदिवाल एवं श्यामलाल लोधा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस प्रकार तीन 3 तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा .।