समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 मार्च 2025 बुधवार

/////////////////////////////////////
अन्नपूर्णा सेवा न्यास आयोजित करेगा निःशुल्क सनानत सर्व वर्ग सामूहिक विवाह सम्मेलन
कार्यक्रम की तैयारियों की आयोजित हुई बैठक, सौंपे दायित्व
नीमच। अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा निःशुल्क सनानत सर्ववर्ग सामूहिक विवाह का आयोजन 5 मई 2025 को किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बीते दिवस बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें अन्नपूर्णा सेवा न्यास के पदाधिकारियों और सदस्यों को जिम्मेदारी और दायित्व सौंपे गए।
बता दें कि अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा सामाजिक समरता के मद्देनजर निःशुल्क सनातन सर्ववर्ग सामूहिक विवाद सम्मेलन का 5 मई 2025 को किया जाएगा। आयोजन को लेकर बीते दिवस सोमवार शाम को अन्नपूर्णा सेवा न्यास कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें न्यास के पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों, और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करना था। बैठक की अध्यक्षता अन्नपूर्णा सेवा न्यास के अध्यक्ष श्रीराम गोडबोले ने की। श्री गोडबोले ने बैठक को संबोधित कर आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला।
बैठक में अन्नपूर्णा सेवा न्यास के संयोजक व पूर्व नाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने कहा कि “हमारा उद्देश्य समाज के उन वंचित वर्गों की मदद करना है जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों और बेटों का विवाह करने में कठिनाई महसूस करते हैं। यह सामूहिक विवाह सम्मेलन न केवल एक आयोजन है, बल्कि सामाजिक समरसता और सहयोग का प्रतीक भी है।” उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों से इस पुनीत कार्य में पूर्ण समर्पण के साथ योगदान देने की बात कही। बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई, जिसमें विवाह स्थल की सजावट, बाजार में प्रोसेशन निकालने, भोजन व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा, और जोड़ों के लिए आवश्यक सामग्री की आपूर्ति शामिल थी। न्यास के सचिव प्रकाश मंडवारिया ने बताया कि सम्मेलन में कम से कम 11 ग्यारह जोड़ों के विवाह संपन्न कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी जोड़ों को वस्त्र, आभूषण, और गृहस्थी के लिए जरूरी सामान न्यास की ओर से उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे।
बैठक में कार्यक्रम व्यावस्थाओं को लेकर अलग-अलग टीमों को कार्य और जिम्मेदारियां सौपी गई, जिसमें अजय भटनागर को विवाह कार्यक्रम का प्रभारी तथा सह प्रभारी पार्षद छाया वीरेंद्र जायसवाल, राधावल्लभ मंडोरा, पीयूष गर्ग रमेश कदम को बनाया गया। विवाह समारोह की अन्य व्यवस्थाओं के लिए अन्य दायित्व भी दिए गए, जिसमें भोजन और जलपान की जिम्मेदारी सौंपी भी गई। इसके अलावा, स्वयंसेवकों की एक विशेष टीम को जोड़ों के परिवार से समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सम्मेलन का आयोजन 5 मई को सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन नीमच के वात्सल्य भवन शुभ मुहूर्त के अनुसार किया जाएगा । न्यास के कोषाध्यक्ष पारस सागरावत ने आयोजन में शहर के सभी समाज बंधुओं से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा, “हमें विश्वास है कि समाज के सहयोग से हम इस आयोजन को भव्य और यादगार बना पाएंगे।”अंत में, सभी उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में इस संकल्प को दोहराया कि वे इस सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग करेंगे और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। बैठक के बाद न्याय के संयोजक व पूर्व नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन आम जनता से भी इस नेक कार्य में सहभागिता निभाने का आग्रह किया। यह आयोजन न केवल विवाह के बंधन में बंधने वाले जोड़ों के साथ ही पूरे समुदाय के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगा।
===========
जिले में शेष रहे किसानों की फार्मर रजिस्ट्री और आरओआर का शतप्रतिशत कार्य इसी सप्ताह पूर्ण करवाएं-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने टी.एल.बैठक में सभी एसडीएम को दिए निर्देश
नीमच 25 मार्च 2025, जिले में शेष रहे किसानों की फार्मर रजिस्ट्री और आधार आरओआर का शतप्रतिशत कार्य इसी सप्ताह पूर्ण करवाए। इस कार्य में पटवारी के साथ ही कोटवार, पंचायत सचिव, का भी सहयोग लिया जाए। सभी एसडीएम फार्मर रजिस्ट्री और आरओआर कार्य की प्रतिदिन समीक्षा करें और अत्यंत कम प्रगति वाले पटवारियों के विरूद्ध कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में एसडीएम नीमच, जावद एवं मनासा को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की विभागवार प्रगति की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा, कि इस माह सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में जिले के राजस्व अमले, पुलिस विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने बेहतर कार्य कर, प्रदेश में अपनी रैंक में काफी अच्छा सुधार किया है। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी मनासा की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश भी दिए। उन्होने नगरीय निकायों की सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण की अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर सभी नगरीय निकायों को शिकायतों के निराकरण का प्रतिशत बढ़ाने और इस माह प्राप्त शिकायतों का अभी से संतुष्टीपूर्वक निराकरण करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन में आशातीत प्रगति लाने पर राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को बधाई भी दी।
आर.टी.ओ.ओव्हरलोड वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्यावाही करें- कलेक्टर
बैठक में जिला परिवहन विभाग द्वारा सिंगोली क्षेत्र एवं जिले में ओव्हरलोड वाहनों के विरूद्ध की जा रही जॉंच एवं चालानी कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा करते हुए आर.टी.ओ.को निर्देश दिए, कि ओव्हरलोड वाहनो के विरूद्ध जॉच एवं चालानी कार्यवाही निरंतर जारी रहे और समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर ओव्हरलोड वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
उपार्जन केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो
बैठक में कलेक्टर ने जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए, कि राजस्व अधिकारी उपार्जन केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण कर, उपार्जन के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
उपार्जित गेहूं का वेयर हाउस में भण्डारण नियमित रूप से होता रहे, वेयर हाउस, एक्सेप्टेंस रसीद नियमित रूप से अविलंब जारी हो और किसानों को समय पर भुगतान हो। बैठक में बताया गया, कि जिले में अब तक 250 किसानों से 1600 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। 812 किसान गेहूं उपार्जन के लिए स्लॉट बुक करवा चुके है। 917 टन गेहूं का परिवहन कर, वेयर हाउस में भण्डारण किया जा चुका है। 771 मैट्रीक टन गेहूं के एक्सेप्टेंस नोट वेयर हाउस द्वारा जारी किए जा चुके है। अब तक उपार्जित गेंहूं का 2 करोड़ 51 लाख के भुगतान के लिए ईपीओ जारी हो गए है। उपार्जन कार्य में वर्तमान में कोई समस्या नहीं हैं।
बैठक में कलेक्टर ने केच फिशिंग कार्य के लिए जिले के उपयुक्त तालाबों का प्रस्ताव तैयार कर, भिजवाने के निर्देश भी सहायक संचालक मत्स्य को दिए। साथ ही जिले की गौशालाओ में सौलर प्लांट स्थापित करने के प्रस्ताव एवं स्टीमेट तैयार कर, प्रस्तुत करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
===============
डी.एम.द्वारा बाबु उर्फ इरफान के विरूद्ध रा.सु.का.की कार्यवाही
नीमच 25 मार्च 2025, जिला दण्डाधिकारी श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 की उपधारा (2) के तहत एक आरोपी बाबु उर्फ इरफान को तीन माह की अवधि के लिए सेंट्रल जेल इंदौर निरोध में लिए जाने का आदेश जारी किया गया हैं।
अनावेदक बाबू उर्फ इरफान उर्फ समीर पिता मोहम्मद रंगरेज के विरूद्ध नीमच सिटी पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध होकर, पूर्व में जिला बदर भी किया गया था। अनावेदक पुन: आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण उसके विरूद्ध रा.सु.का.की कार्यवाही की गई है।
=================
नीमच ग्रामीण आंगनवाड़ी कार्यकताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण
नीमच 25 मार्च 2025, महिला एवं बालविकास परियोजना नीमच ग्रामीण कि 100 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को पोषण भी पढ़ाई भी अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की ऑनलाईन उपस्थिती एवं प्रीटेस्ट व स्किल डेवेलोपमेंट करने के लिय यह 03 दिवसीय ट्रेनिंग 24 मार्च से 26 मार्च 2025 तक आयोजित किया गया, जिसमें बच्चो के संज्ञानात्मक, भावनात्मक, समाजिक विकास हेतु प्रशिक्षण किया गया।
आंगनवाडी कार्यकर्ताओ को नवचेतना आधारित 0 से 03 वर्ष व 03 से 06 वर्ष के बच्चों का बौद्धिक विकास प्रारम्भिक बाल शिक्षा के महत्व, बच्चो की आकांशाओ को समझने के लिये सामुहिक गतिविधि एवं भौतिक विकास के चरणो को समझाया गया। बच्चो के रचनात्मक और सौन्दर्य विकास, भाषा और साक्षरता मील के पत्थर कि गतिविधियां समझाई व कराई गई।
============
सैनिको और भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए नीमच में जनसुनवाई आज
नीमच 25 मार्च 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में पुलिस,आर्मी, सीआरपीएफ, होमगार्ड आदि के भूतपूर्व सैनिकों और सेवारत सैनिकों की समस्याओ के निराकरण हेतु विशेष जनसुनवाई शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय नीमच पर आज 26 मार्च को किया जा रहा है डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना ने बताया कि प्रायः यह देखने मे आता है कि पुलिस, आर्मी, सीआरपीएफ, होमगार्ड के भूतपूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिको की राजस्व, नगरीय निकाय, पंचायत एवं अन्य विभागो से संबंधित विभिन्न समस्याएं रहती हैं।
अतः जिला प्रशासन द्वारा संबंधित समस्यायों के त्वरित निराकरण हेतु 26 मार्च 2025 बुधवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता मे जिला मुख्यालय पर प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक विशेष जनसुनवाई शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस विशेष शिविर में सभी संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित होकर सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। जिले के पुलिस ,आर्मी, सीआरपीएफ एवं होमगार्ड के वर्तमान में कार्यरत सैनिक और भूतपूर्व सैनिक इस शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं।
================
आदेशों का अनुपालन कर आर.सी.एम.एस. में दर्ज प्रकरणों का निराकरण करें- श्री चंद्रा
कलेक्टर ने की जनपद जावद में जनसुनवाई- 85 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच 25 मार्च 2025, राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों में पारित आदेशों का आर.सी.एम.एस. में अमल कर आदेशों का अनुपालन भी दर्ज करवाकर प्रकरणों का निराकरण करें। जब तक आदेशों का अनुपालन ना हो, प्रकरण का निराकरण नहीं माना जावेगा। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनपद जावद में जनसुनवाई करते हुए एक आवेदक के आवेदन पर एसडीएम जावद एवं तहसीलदार को दिए।
जनसुनवाई में कलेक्टर ने 85 आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एसडीएम जावद सुश्री प्रीति संघवी, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्र सिह धार्वे, तहसीलदार सुश्री मयूरी जोक, सुश्री सलोनी पटवा एवं श्री नवीन गर्ग, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे सहित जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में एक ग्रामीण के आवेदन पर कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए, कि वे अपने क्षेत्र में सभी ग्रामों, राजस्व ग्रामों और बसाहटों का सर्वे करवाकर, आबादी क्षेत्र घोषित करने के प्रस्ताव तैयार कर, प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने जनसुनवाई में अठाना के ओमप्रकाश शिवनारायण को संबल योजना के तहत लंबित प्रकरण में तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के निर्देश भी मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए। उन्होने मदनलाल धाकड़ एवं नयागांव के ग्रामीणों के आवेदन पर नगर परिषद नयागांव के कर्मचारी द्वारा राजस्व रिकार्ड में हेराफेरी कर चरनोई भूमि का नामांतरण करने के संबंध में जांच कर, प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश परियोजना अधिकारी शहरी विकास नीमच को दिए।
जनसुनवाई में बराड़ा के उदयराम पिता रामचंद्र ने पीएम आवास योजना का सर्वे सूची में नाम दर्ज करवाकर, लाभ दिलाने, लक्ष्मीपुरा के एकता मत्स्य सहकारी समिति के राधेश्याम बंजारा ने दड़ोली के समीप अटल सागर तालाब का मत्स्य पालन के लिए पट्टा दिलाने का अनुरोध किया, इस पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मेढ़की के श्याम लाल मेघवाल ने शासकीय नाले पर से अतिक्रमण हटाने संबंधी आवेदन पर तहसीलदार को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रामनगर सुठोली के श्रीराम पिता कन्हैयालाल एवं ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण में निजी खाते की भूमि आने से आम रास्ते पर (सुदुर सड़क) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण करने का अनुरोध किया, इस पर कलेक्टर ने मौका निरीक्षण कर, आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जनपद सीईओ एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के जिला प्रबंधक को दिए।
जनसुनवाई में अठाना के ग्रामीणों ने वार्ड नम्बर 10 में अवैध अतिक्रमण हटवाने, रतनगढ़ की नानीबाई गाडी लौहार ने प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने, खेड़ा राठौर के दिव्यांग दशरथ ने खेत पर जाने का रास्ता खुलवाने का अनुरोध किया।
===============
कलेक्टर श्री चंद्रा ने किया जावद उपजेल का निरीक्षण
बंदियों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का लिया जायजा
नीमच 25 मार्च 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनपद सभाकक्ष जावद में जनसुनवाई के बाद उपजेल जावद का निरीक्षण कर, जेल में निरूद्ध बंदियों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर ने इस निरीक्षण के दौरान बंदियों के लिए परिजनों से मुलाकात कक्ष, उपजेल में चिकित्सक की उपलब्धता एवं उपचार सुविधा, जेल में बंदियों को उपलब्ध करवाए जा रहे नाश्ता, भोजन की गुणवत्ता की जानकारी भी ली। उन्होने जेलर को निर्देशित किया, कि उपजेल में निरूद्ध सभी बंदी जेल नियमों का पालन करें और अनुशासन में रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने उपजेल में निरूद्ध मियादी, हवालाती एवं सामान्य मियादी बंदियों की संख्या, उनकी दिनचर्या, मुलाकात का समय की भी जानकारी ली।
इस निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने उपजेल जावद परिसर में पीआईयू द्वारा निर्माणाधीन डबल मंजिल बैरक निर्माण कार्य का अवलोकन किया और निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इसके पूर्व, कलेक्टर श्री चंद्रा ने तहसील एवं उपखण्ड कार्यालय जावद का भी निरीक्षण किया और प्रस्तावित नवीन संयुक्त तहसील कार्यालय भवन निर्माण के नक्क्षे का अवलोकन किया। कलेक्टर ने सेंगवा में शासकीय भवन निर्माण के लिए उपलब्ध शासकीय जमीन का मौका मुआयना भी किया। एसडीएम जावद सुश्री प्रीति संघवी, डिप्टी कलेक्टर श्री मयूरी जोक, जेलर श्री सी.एल.परमार भी उपस्थित थे।
========
जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्णव ने की जनसुनवाई-70 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच 25 मार्च 2025, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 70 आवेदकों की सुनी समस्याएं और उनका निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर संयुक्त कलेक्टर डा.ममता खेड़े, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में खड़ावदा के मनोहर सिह, जयसिहपुरा के शिवलाल, नानुराम, गिरदौडा के नरेन्द्र सिह, आमली चक के मदनलाल, दड़ौली के रामचंद्र, धनेरियाकलां के श्यामलाल, सावन के प्रेमनाथ, जीरन के फुलचंद, बरूखेडा के ताराचंद, चीताखेड़ा के चतरभुज, राजीव नगर नीमच के ओमप्रकाश, बिसलवास कलां के राधाबाई, जीरन के देवीलाल, कच्छाला के भेरूलाल, सेमली चंद्रावत के राजेन्द्रसिंह, बेसला के गोवर्धन, सेमार्डा के नानूराम ने भी आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्या सुनाई।
इसी प्रकार जनसुनवाई में मालखेड़ा की रामकन्याबाई, यादवमण्डी बघाना की कृष्णा प्लास, धोकलखेड़ा के रामरतन, ग्वालटोली नीमच के कमल प्रजापति, कराड़िया महाराज के भंवरलाल, धाकड़खेड़ी की चंद्रकलाबाई, हरनावदा के मोहनसिह, नीमच की दिपीका, कचौली के संतोष, शाकीर हुसैन आदि ने अपनी समस्याओं के आवेदन प्रस्तुत किए।
===============
जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के प्रदेश में विभिन्न मैदानी कार्यालयों में कार्यरत कंपनी कैडर के कार्यपालन अभियंताओं को कार्पोरेट कार्यप्रणाली से अवगत कराने के उद्देश्य से मुख्यालय जबलपुर में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें जबलपुर स्थित विभिन्न कार्पोरेट कार्यालयों में पदस्थ विषय विशेषज्ञों द्वारा अपने संकाय से संबंधित विभागीय विषयों के संबंध में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। साथ ही इस कार्यशाला में मैदानी अधिकारियों की दैनिंदिक कार्यप्रणाली के दौरान आने वाली समस्याओं व दुविधाओं के निदान के साथ ही कार्पाेरेट, मैदानी कार्यालयों से क्या-क्या अपेक्षाएं रखता है, इस पर भी संवाद हुआ। इस कार्यशाला में मध्यप्रदेश से मैदानी कार्यालयों में पदस्थ कंपनी कैडर के 54 कार्यपालन अभियंताओं ने हिस्सा लिया।
कार्यशाला के प्रारंभिक सत्र को संबोधित करते हुये कंपनी के फ्यूचर लीडर कार्यपालन अभियंता एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने कहा कि ये कार्यपालन अभियंता कंपनी के फ्यूचर लीडर है, जो वर्तमान में भी फील्ड के सभी महत्वपूर्ण कार्यों को दक्षतापूर्वक अंजाम देते है। उन्होंने आव्हान किया कि कंपनी कैडर के इन सभी अभियंताओं को लीडरशीप क्वालिटी के साथ कंपनी के कार्यों में इवॉल्व होने की आवश्यकता है, ताकि वो विषम से विषम परिस्थितियों में भी अपने व कंपनी के अस्तित्व को बनाये रख सकें। उन्होंने कहा कि आने वाला समय में एम.पी. ट्रांसको को देश की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से बनाये रखने की एक बहुत बड़ी चुनौती रहेगी, अभियंता स्वंय में साफ्ट स्क्लि डेवलप कर, इनोवोटिव कार्यशैली, समय के अनुसार परिवर्तन स्वीकार करने, सीखने की उत्सुकता रखने तथा कार्यों को नये तौर तरीकों से संपादित कर आसानी से इस चुनौती का सामना कर सकते है