औरंगाबादप्रतियोगिताबिहार

इंटर के रिजल्ट में कॉन्सेप्ट कॉमर्स क्लासेस कोचिंग सेंटर के छात्रों ने दिखाया जलवा

इंटर के रिजल्ट में कॉन्सेप्ट कॉमर्स क्लासेस कोचिंग सेंटर के छात्रों ने दिखाया जलवा

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

 

औरंगाबाद जिले के महाराजगंज रोड स्थित जिले के सुप्रसिद्ध कोचिंग संस्थान कॉन्सेप्ट कॉमर्स क्लासेस कोचिंग सेंटर के छात्रों ने इंटर परीक्षा में अच्छे अंक लाकर जिले का गौरव बढ़ाया है। इंटर कॉमर्स की परीक्षा में छात्रा सायमा रुखसार ने 452 अंक लाकर कोचिंग संस्थान का नाम रोशन किया है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया ।

इस संस्थान में 80% से अधिक अंक लाने वाले छात्र मनसिखा 427, आफरीन 416, अनु 411, तान्या सिंह 402, खुशी द्विवेदी 404, दानिश 402, अभिनव 400, अनन्या 400 सहित 113 छात्र-छात्राओं ने 75% से अधिक अंक लाकर कोचिंग संस्थान का मान सम्मान बढ़ाया।

बताते चले की कॉन्सेप्ट कॉमर्स क्लासेज औरंगाबाद जिले के सुप्रसिद्ध कॉमर्स की कोचिंग संस्था है हर साल इन संस्थान के छात्र-छात्राएं के द्वारा बेहतरीन रिजल्ट देते रहे है । कॉन्सेप्ट कॉमर्स क्लासेज के सफल छात्र – छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कोचिंग के निदेशक पिंटू गुप्ता को देते हुए कहा कि पिंटू सर के मार्गदर्शन , समय समय पर टेस्ट और समय प्रबंधन के साथ परीक्षा की तैयारी करवाने की वजह से इतना अच्छा रिजल्ट आया है। बताते चले की पिंटू कर जिले के जाने-माने कॉमर्स शिक्षक में से एक है। कोचिंग संस्थान के निदेशक पिंटू गुप्ता ने बताया कि रिजल्ट शत –प्रतिशत रहा है। इसके पीछे सही मार्गदर्शन और बच्चों का लगन और मेहनत ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

पिंटू सर ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने सभी को निरन्तर आगे बढ़ते रहने की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}