
विश्व क्षय रोग दिवस: फार्मर रजिस्ट्री कैंप में सभी 180 टी बी मरीजों को निश्चय मित्र बनाकर पोषण किट वितरण किए
डग(संजय अग्रवाल)-विश्व क्षय दिवस के अवसर पर खंड मुख्य चिकित्सा कार्यालय डग पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास जैन की पहल पर आज स्वयं एवं सभी स्टाफ द्वारा निश्चय मित्र बनकर 50 मरीजों को पोषण किट प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान विकास जैन द्वारा सभी मरीजों को टीवी रोग की जांच एवं उपचार ,सावधानियां खान- पान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया टीबी कार्यक्रम के अंतर्गत सभी मरीजों को सरकार द्वारा निश्चय पोषण योजना अंतर्गत प्रति माह 1000/ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा की जा रही है डॉ विकास जैन द्वारा बताया गया की 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक 100 दिवसीय टीवी कैंपेन चलाया गया जिसके अंतर्गत निश्चय शिविर लगा कर डिजिटल x-ray,trunaat सैंपल लेकर जांच की गई जन सहयोग से फार्मर रजिस्ट्री कैंप में सभी 180 टी बी मरीजों को निश्चय मित्र बनाकर पोषण किट दिलवाए गए टीवी की दवा जांच एवं उपचार ब्लॉक के सभी अस्पतालों में फ्री उपलब्ध है अगर किसी को टी बी के लक्षण जैसे दो सप्ताह से ज्यादा की खांसी वजन का कम होना, बुखार आना, भूख कम लगना आदि लक्षण होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाए चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बालकृष्ण जिंदल, डॉ मुकेश भारद्वाज, डॉक्टर अमीन खान, डॉक्टर पन्ना लाल शर्मा, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर रघुवीर शर्मा, दिनेश कुमार वर्मा एवं पूर्व विकास अधिकारी पंचायत समिति डग की कंचन बोहरा ने निश्चय मित्र बनकर मरीजो को पोषण की प्रदान किया थे |