मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 मार्च 2025 मंगलवार

 

////////////////////////////////////////////

 

नैतिक मूल्यों की पुर्नस्थापना सबसे बड़ी चुनौती है
आध्यात्मिक संवाद में वक्ताओं के विचार

मंदसौर। आध्यात्मिक चेतना अभियान द्वारा आध्यात्मिक संवाद का आयोजन किया गया। प्रमुख वक्ता श्री प्रकाश रातड़िया ने कहा कि परिवहन विभाग के एक कर्मचारी के पास से करोडों की सम्पत्ति मिली, कई जनप्रतिनिधियों पर आये दिन भ्रष्टाचार के आरोप लगते है, यहां तक कि दिल्ली के एक न्यायाधीश के घर नकद नोट जलने व मिलने की खबर आई। ये सब घटनाएं घटती नैतिकता के उदाहरण है। नैतिक मूल्यों की पुर्नस्थापना आज की सबसे बड़ी चुनौती है। सद्विचारों के प्रसार एवं उन पर दृढ़ आस्था से ही सदाचरण संभव है। कषायों पर विजय के लिये ज्ञान, आस्था व संकल्प जरूरी है। ज्ञान के लिए स्वाध्याय, सत्संग व सत्संगति आवश्यक है।
साहित्यकार श्री गोपाल बैरागी ने कहा कि अन्न व जल शरीर के लिये आवश्यक है। उसी प्रकार सद्विचारों की सद्चरित्र के लिये आवश्यकता होती है। श्री कृष्णकुमार जोशी, श्री राजकुमार जसवंत, श्री प्रकाश कल्याणी ने विचार रखे। श्री राजेन्द्र तिवारी, नरेन्द्रपालसिंह राणावत, अभय जैन, शांतिलाल सोनी, दिनेश खत्री ने गीत भजन प्रस्तुत किये। डॉ. रवीन्द्र जोशी, श्री भेरूलाल पटेल, राजेन्द्र छाजेड़, त्रिलोचनसिंह छाबड़ा, मांगीलाल पोरवाल, राजेन्द्र शर्मा, भेरूलाल राठौर, शंकरलाल त्रिवेदी, ओमप्रकाश जायसवाल, प्रहलाद मालवीय, ने संवाद में सहभागिता की। संचालन आध्यात्मिक चेतना अभियान के संयोजक श्री विनोद शर्मा ने एवं आभार प्रदर्शन श्री सांई मंदिर के प्रबन्धक श्री निरंजन भारद्वाज ने किया।

==========

वंदे मातरम मानव सेवा समिति ने जिला न्यायालय परिसर मंदसौर में व्हीलचेयर भेंट की
 मंदसौर, 24 मार्च 2025, जिला न्यायालय परिसर मंदसौर में दिव्यांग पक्षकारों की सुविधा हेतु वंदे मातरम मानव सेवा समिति की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर को व्हीलचेयर प्रदान की गई। यह कार्यक्रम माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य न्यायालय आने वाले दिव्यांग नागरिकों को राहत देना और न्याय प्रक्रिया को उनके लिए अधिक सुगम बनाना है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुधीर सिंह निगवाल ने बताया की भेंट की गई व्हीलचेयर का उपयोग उन दिव्यांगजनों के लिए किया जाएगा जो न्यायालय परिसर में आने-जाने में असमर्थ होते हैं, जिससे वे बिना किसी कठिनाई के अपनी न्यायिक प्रक्रिया में भाग ले सकें। इसके अलावा, यह सुविधा उन वृद्ध अथवा अस्थायी रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए भी उपयोगी होगी, जिन्हें चलने-फिरने में परेशानी होती है। न्यायालय परिसर में समावेशिता और सुगमता बढ़ाने के उद्देश्य से यह एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी व्यक्ति को न्याय प्राप्त करने में शारीरिक असमर्थता बाधा न बने। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर ने इस सहयोग के लिए वंदे मातरम मानव सेवा समिति का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सुधीर सिंह निगवाल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री प्रमोद मेनारिया, जिला अभिभाषक संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एडवोकेट अब्दुल कादर मंसूरी, एडवोकेट शिवरामन सिंह पवार, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसल श्री सुनील कुमार बड़ोदिया, वन्देमातरम् मानव सेवा समिति के सदस्य श्री राधेश्याम शर्मा, श्री रामचन्द्र जोशी, श्री अजीज खान, श्रीमती मुन्नी चौहान, श्री किशन सिंह आर्य सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

=======

दाऊदी बोहरा समाज शामगढ़ का रोजा इफ्तार

शामगढ़ -दाऊदी बोहरा समाज शामगढ़ का रोजा इफ्तार ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलेश जायसवाल द्वारा कराया अध्यक्ष कमलेश जायसवाल द्वारा बोहरा समाज के आमिल साहब हुसैन भाई साहब जकवी,बोहरा समाज शामगढ के वालीमुल्ला शेख अब्बास भाई लोहावाला एवं सेक्रेटरी मुल्ला मुस्तफा भाई लोहावाला का शाल श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया एवं सभी समाजजनों का रोजा इफ्तार कराया।

==========

क्रिकेट क्लब 2025: खेजड़िया क्रिकेट क्लब का आगाज 25 मार्च से 

खेजड़िया- आईपीएल 2025 का हो गया आगाज अब 25 मार्च प्रातः 10 बजे से खेजड़िया क्रिकेट क्लब का भी होगा आगाज जिसके शुभारंभ अवसर पे मुख्य अतिथि होंगे पूर्व केबिनेट मंत्री विधायक हरदीप सिंह  डंग करेगे रिबिन काटकर क्रिकेट मैच का शुभारंभ मैच मैं मैदान मे खिलाड़ी करेगे चौके ,छक्कों की बरसात कई आस-पास गांवों ,शहर की टीमो की होगी आपस मैं भिड़ंत मैच का लुफ्त उठाने खिलाड़ी का हौंसला अफजाई करने खेजड़िया क्रिकेट ग्राउंड मैं मैच को देखने आये और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाये !समस्त खेजड़िया ग्रामवासी।

===============

पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर  एक किलो से अधिक अफीम बरामद की

गरोठ -पुलिस ने अफीम तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 2 लाख रुपए कीमत की एक किलो से अधिक अफीम बरामद की है।

एसआई भारत कटरा की टीम रात्रि गश्त के दौरान बोलिया रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे भागने की कोशिश करने लगे।

पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान दीपक चौहान और राहुल मेहर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके पास से प्लास्टिक के थैले में एक किलो से अधिक अफीम बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

थाना प्रभारी मनोज महाजन के अनुसार, दोनों आरोपियों को न्यायालय से रिमांड पर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अफीम की सप्लाई कहां से की गई और इसे कहां पहुंचाया जाना था। मामले की गहन जांच जारी है।

=========

सोसाइटी में  ना तो पंजीयन हो पा रहा है ना ही स्लाट बुक 

शामगढ़ : -सोसाइटी में किसान सुबह से गेहूं पंजीयन, स्लॉट बुकिंग और kYC करवाने के लिए बैठे हैं उनका ना तो पंजीयन हो पा रहा है ना ही स्लाट बुक हो पा रहा है। जो किसान सीधे गेहूं खरीदी केंद्र श्रीराम वेयर हाउस पहुंच रहे हैं उन्हें वहां से टरकाया जा रहा है और कहा ज़ा रहा है की सरकारी साइट नहीं चल रही है वही जो किसान वेयरहाउस खरीदी केंद्र से वापस शामगढ़ सोसायटी जा रहा है उन्हें भी कहां जा रहा है कि कंप्यूटर ऑपरेटर अभी यहां नहीं है।

समिति प्रबंधक करण सिंह रावत से जब चर्चा की गई तो उनका कहना है कि कंप्यूटर ऑपरेटर फोन नहीं उठा रहा है। देखने में आया है की सरकार के सिस्टम में बैठे लोग सरकारी सिस्टम को बिगाड़ने पर आमादा है और परेशान बेचारे धरती पुत्र हो रहे हैं।

अपर कलेक्टर एकता जायसवाल को जब मामले से फोन पर अवगत करवाया गया तो उन्होंने बताया कि शामगढ़ तहसीलदार को व्यवस्था देखने के लिए आदेशित किया जा रहा है। किसान चाहे तो ऑनलाइन सेंटर से भी पंजीयन करवा सकते है।

=============

विश्व क्षय (टीबी रोग) दिवस के अवसर पर आयोजित हुई जनजागृति रैली

मंदसौर 24 मार्च 25 / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुवे बताया कि 24 मार्च, सोमवार को विश्व क्षय (टीबी रोग) दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर जनजागृति रैली का आयोजन किया गया। रैली के द्वारा टीबी रोग के रोकथाम, बचाव, उपचार संबंधी प्रचार-प्रसार किया गया।

उल्लेखनीय है कि, प्रतिवर्ष दिनांक 24 मार्च को विश्व क्षय (टीबी रोग) दिवस मनाया जाता है। रॉबर्ट कोच ने सबसे पहले जान लेवा बीमारी टीबी के बेक्टिरिया का पता लगाया था। 139 साल पहले 1882 में आज ही के दिन टीबी की बीमारी के लिये जिम्मेदार बेक्टिरिया माईकोबेकटेरियम की खोज की एवं रॉबर्ट कोच को 1905 में इसके लिये नोबल पुररूकार से सम्मानित किया गया था। इसके पहले टीबी को असाध्य बीमारी के रूप में जाना था। रॉबर्ट कोच के सम्मान में टीबी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये प्रतिवर्श 24 मार्च को विश्व क्षय दिवस मनाया जाता है।

दुनिया के 27 प्रतिशत टीबी के मरीज भारत में पाये जाते हैं और दो तिहाई टीबी केसेस सिर्फ आठ देशों (भारत, इण्डोनेशिया, चाईना, फिलिपिंस, पाकिस्तान, नाईजिरिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश) में पाये जाते हैं। सबसे राहत की बात यह है कि टीबी का ईलाज पूर्णतः निःशुल्क एवं उपचार योग्य बीमारी है। आमतौर पर पन्द्रह दिन की खासी, पन्द्रह दिन का बुखार, बलगम में खुन आना, छाती में दर्द, वजन कम होना आदि संभावित टीबी के लक्षण होते हैं। सामान्यतः टीबी फेफडों में पाई जाती है परंतु बाल और नाखुन के अलावा शरीर के किसी भी हिस्से अथवा अंग में टीबी की बीमारी हो सकती है। समय पर सही ईलाज नहीं लेने पर यह जानलेवा रोग हो सकता है। एक अनुउपचारित क्षय रोगी एक वर्ष में पन्द्रह स्वस्थ्य लोगों को टीबी से ग्रसित कर सकता है।

======

3 माह में सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया

मन्दसौर 24 मार्च 25/ संचालनालय पेंशन भविष्य निधी एंव बीमा म.प्र. भोपाल निर्देशानुसार द्वारा आगामी 03 माह में सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों का IFMIS साफ्टवेयर पर पेंशन प्रकरण तैयार करने के संबंध में प्रशिक्षण ई-दक्ष केन्द्र बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर में दिया गया । प्रशिक्षण जिला पेंशन अधिकारी श्री सुरेश चंद्र पवार, सहायक पेंशन अधिकारी एनके भटनागर एवं श्री सुरेश भारती, जैकी सिंह एवं संतोष जोशी डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा दिया गया। 82 शासकीय सेवक एवं विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में माह अप्रेल 2025 से जून 2025 तक सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवको एंव संबंधित कार्यालय के पेंशन शाखा प्रभारी को IFMIS PENSION MOUDLES के समस्त गतिविधियों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

===========

पुलिस विभाग के साथ तीन दिवसीय ध्यान सत्र का आयोजन किया गया

मंदसौर 24 मार्च 2025/ पूरे मध्य प्रदेश में ध्यान सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। ध्यान सत्रों कि श्रखला में मंदसौर जिले में मध्य प्रदेश पुलिस एवम हार्टफुलनेस संस्था के संयुक्त तत्वधान में तीन दिवसीय ध्यान सत्र का आयोजन पुलिसअधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में किया गया ।

मंदसौर पुलिस विभाग से पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, एडिशनल एसपी श्री गोतमसिंह सोलंकी, रक्षित निरीक्षक श्री दिनेश बैन, अन्य पुलिस अधिकारी और उनके परिवार जन मौजूद थे। सभी ने रिलेक्सेशन के माध्यम से तनाव मुक्त होना और ध्यान का अनुभव किया। डॉक्टर नीलेश नगाइच ने वैज्ञानिक तथ्यो के साथ मनुष्य के व्यक्तिगत, मानसिक व आद्यात्मिक विकास में ध्यान फायदे व विधि के बारे में बताया ।प्रशिक्षक श्री सुबोध शर्मा ने रिलेक्सेशन की विधि और प्रार्थना इसके पीछे छुपे विज्ञान पर द्वारा गहराई से प्रकाश डाला । प्रशिक्षक रश्मि शर्मा, प्रशिक्षक श्री दीपेंद्र सोनी द्वारा ध्यान करवाया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियो, समस्त थानों के अधिकारियो व समस्त स्टाप ने अपने अनुभव साझा किये कि वे अपने आप को तनाव मुक्त और शांत महसुस कर रहे हैं, पुलिसकर्मियों के परिवार और बच्चों के लिए भी आगे इस तरह के कार्यक्रम आयोजन किये जाने चाहिए। हार्टफुलनेस संस्था की ओर से डॉ. आकांक्षा त्यागी, संजू शर्मा, रेखा शर्मा, श्री राज नारायण भटनागर, श्री सुरेश पामेचा, श्री अवधेश दीक्षित, श्री विशाल शर्मा उपस्थित थे। हार्टफुलनेस संस्थान श्री राममन्द्र मिशन पुलिस बल की उपयुक्त चुनौतियों के दृष्टिगत म. प्र.पुलिस के साथ, पुलिस बल के सदस्यों, एवं उनके परिवारजन की तनाव मुक्ति एवं बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के उद्देश्य से म.प्र. पुलिस के साथ कार्य करने को सदैव तत्पर एवं कृत संकल्पित है जिसके संदर्भ में विगत दिनों हार्टफुलनेस संस्था और एमपी पुलिस के बीच हुए एक एमओयू सांझा हुआ है।

============

संभव है टी.बी. का इलाज : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

संतुलित आहार, संयमित जीवनशैली और नियमित व्यायाम हैं बचाव के उपाय

लोगों को जागरूक करना और पीड़ितों की मदद मानवता की सेवा

मंदसौर 24 मार्च 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि टी.बी. अर्थात क्षय रोग का इलाज संभव है। संतुलित आहार, संयमित जीवन शैली और नियमित योग तथा व्यायाम से इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। टी.बी. से उबरने के लिए पी‍ड़ितों की मदद करना, मानवता की सेवा है। विश्व तपेदिक (टी.बी.) दिवस सभी नागरिकों को क्षय रोग से बचाव के लिए सतर्क रहने और पीड़ित रोगियों की सहायता करने के प्रति जागरूक करता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्व तपेदिक (क्षय रोग) दिवस पर प्रदेशवासियों से क्षय रोग से सतर्क रहने, रोग से बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक करने और पीड़ितों की सहायता का आह्वान किया है।

==============

ई ऑफिस कार्य प्रणाली में मंदसौर जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर ऑनलाइन होंगे सरकारी विभाग

जिले में 134 कर्मचारियों की बनाई गई आईडी

मन्दसौर 24 मार्च 25/ डीआईओ श्री दशपुत्र ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष से जिले के सभी सरकारी दफ्तर ई-संचालन से जुड़ जाएंगे। इसके लिए विभागों में कर्मचारियों की आईडी बनाने और प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों के अलावा लिपिकों की टेबलों पर भी कंप्यूटर और स्केनर लगाए जाएंगे। सभी प्रकार की फाइलें कंप्यूटर के जरिए ही इधर से इधर होंगी। ई-ऑफिस बनने से सरकार द्वारा स्टेशनरी पर जो खर्च किया जाता हैं उसकी बचत होगी।

डीआईओ श्री दशपुत्र ने बताया कि इसके लिए एनआईसी ने एकीकृत लॉगिन प्रणाली परिचय शरू किया है। इससे सभी विभागों को जोड़ा जाएगा। इसमें सभी विभाग प्रमुख के साथ ही सभी एकीकृत लॉगिन प्रणाली से काम शुरू होने के बाद अब जिम्मेदार अपने पास फाइल नहीं रोक सकेंगे। इस सिस्टम में सब कुछ ऑनलाइन होगा। संबंधित कर्मचारी के काम पूरा करने का समय भी तय रहेगा। यदि कोई बिना वजह फाइल रोकता है तो ऑनलाइन ही प्रदर्शित हो जाएगा कि किसके पास फाइल रुकी है और कितने दिनों से रुकी है। दरअसल फाइल में क्या कमी है और किस वजह से रोकी गई है इसका पूरा ब्यौरा ऑनलाइन ही दिखेगा।

ई-ऑफिस के लिए कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

ई-ऑफिस संचालन के लिए सभी सरकारी अधिकारी कर्मचारियों की आईडी बनाई जानी हैं। अभी तक जिले में 134 की आईडी बनाई जा चुकी हैं। जिन्हें ई-दक्ष केंद्र में ई- दफ्तर संचालन को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

ई-ऑफिस से यह होगा फायदा

कागजी कामकाज की प्रक्रिया में कमी आएगी। फाइलों का रिकॉर्ड अपडेट रहेगा ई-ट्रैकिंग की व्यवस्था होगी जिससे फाइल किस स्तर पर पहुंची हैं पता लगाया जा सकेगा। ई-ऑफिस की वजह से काम समयावधि में पूर्ण होगा। आम जन को बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे। कोई कर्मचारी छुट्टी पर गया है, सस्पेंड है या सेवानिवृत्त हुआ तो दूसरे कर्मचारी को सारी फाइलें डिजिटल रूप में मिल जाएंगी। डिजिटलीकरण होने से फाइलें और दस्तावेज गुम होने का डर नहीं रहेगा। डिजिटल ट्रैकिंग व प्रसंस्करण, कार्यों में पारदर्शिता और कुशलता लाएगा और इससे समय की बचत होगी।

============

खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025: मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, रुबीना फ्रांसिस और भरत रावत ने जीते रजत पदक

मंदसौर 24 मार्च 25/ खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक अपने नाम किए। प्रदेश के खेल मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने इन उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता प्रदेश के पैरा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है।

मध्यप्रदेश की स्टार पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेन SH-1 स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। रुबीना अपनी सटीक निशानेबाजी के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। एथलीट भरत रावत ने एफ-33 कैटेगरी की भाला फेंक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि ने प्रदेश को गर्व महसूस कराया है।

खेल मंत्री श्री सारंग ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह मध्यप्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। हमारे पैरा एथलीटों ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग प्रदान कर रही है और आगे भी उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।

खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन से प्रदेश में पैरा स्पोर्ट्स को और मजबूती मिलेगी और युवा एथलीटों को प्रेरणा मिलेगी।

=============

गरोठ का विजय स्तंभ: शहीदों की उपेक्षा पर उठते सवाल

गरोठ, 23 मार्च 2025 – आज शहीद दिवस है। यह वही दिन है जब हम अपने वीर बलिदानियों को स्मरण करते हैं, उनकी कुर्बानियों को नमन करते हैं। लेकिन गरोठ का विजय स्तंभ, जो इन शहीदों की यादों का प्रतीक है, आज नगर परिषद की उदासीनता का शिकार बनकर उपेक्षा की धूल में लिपटा खड़ा है। एक ऐसा स्मारक, जो कभी बलिदान की गाथाओं को बयां करता था, आज खुद अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है। नगर परिषद की लापरवाही ने इसे “होर्डिंग चौक” बना दिया है, जहाँ शहीदों के सम्मान से अधिक विज्ञापनों की चमक दिखाई देती है।

समय-समय पर नागरिकों ने नगर परिषद का ध्यान इस ओर आकर्षित किया, समाचार पत्रों में रिपोर्ट प्रकाशित हुईं, सोशल मीडिया पर चर्चाएँ हुईं, लेकिन परिणाम? सिर्फ दिखावटी सुधार। कुछ महीने पहले जब इसके टूटे हुए पिलरों की दुर्दशा उजागर हुई, तो नगर परिषद ने केवल पिलर प्लास्टर कर खानापूर्ति कर दी, लेकिन संपूर्ण रंगाई-पुताई करना जरूरी नहीं समझा। 26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व पर भी इस विजय स्तंभ की मरम्मत और सौंदर्यीकरण की माँग की गई थी, लेकिन नगर परिषद ने केवल तिरंगा लहराकर अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ ली। नगर परिषद की यह बेरुखी अब सवालों के घेरे में है। क्या शहीदों की यादों का सम्मान केवल दिखावे तक सीमित रह गया है? क्या नगर परिषद के लिए यह स्मारक केवल एक सरकारी संपत्ति बनकर रह गया है? क्या इसका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व किसी फाइल के नीचे दबा पड़ा है? अगर नगर परिषद को इस विजय स्तंभ से इतनी ही बेरुखी है, तो क्यों न इसे “होर्डिंग चौक विजय स्तंभ” घोषित कर दिया जाए?

इस उपेक्षा के विरुद्ध महाराणा प्रताप युवा संघ ने विजय स्तंभ की गरिमा को पुनः स्थापित करने का संकल्प लिया है। “एक शाम बलिदानियों के नाम” नामक कार्यक्रम के माध्यम से इस स्तंभ को संजोने और नगर को दुल्हन की तरह भगवामय झंडों से सजा कर इसका महत्व नगरवासियों तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस आयोजन के अंतर्गत विजय स्तंभ को विशेष रूप से सजाया गया, उसकी भव्यता को पुनः जीवंत किया गया, दीपमाला और पुष्पांजलि के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। विजय स्तंभ के साथ ही पास ही स्थित शहीद चौक पर भी भव्य सजावट की गई, रंगोली बनाई गई, जिससे पूरा क्षेत्र आकर्षण का केंद्र बन गया। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, नगर के जागरूक नागरिक अब यह तय कर चुके हैं कि इस ऐतिहासिक धरोहर की अवहेलना अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शहीद दिवस के इस अवसर पर गरोठ के युवाओं और नागरिकों का संकल्प है कि विजय स्तंभ की गरिमा को पुनः स्थापित किया जाएगा और इसे शहीदों के बलिदान के अनुरूप सम्मान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। नगर परिषद को अब अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, वरना जनता को इसे याद दिलाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

===========

महामंत्री सेठी व कोषाध्यक्ष कोठारी बने
युवा महामंत्री विनायका तथा महिला महामंत्री बाकलीवाल होंगे
मंदसौर। सकल जैन समाज के चुनाव अधिकारी तथा संयोजक श्री सुरेंद्र लोढ़ा ने बताया कि सकल जैन समाज के रिक्त पदों (2024- 25)की पूर्ति कर दी गई है इस अनुसार महामंत्री पद पर श्री मनीष सेठी तथा कोषाध्यक्ष पद पर श्री भरत कोठारी मनोनीत किए गए हैं। महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री श्रीमती सारिका बाकलीवाल तथा युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री श्री सौरभ विनायका होंगे ।महिला मंत्री तथा सहमंत्री पदों पर शीघ्र ही मनोनयन किया जावेगा। श्री सुरेंद्र लोढ़ा ने बताया कि यह नियुक्तियां सकल जैन समाज के नवीन अध्यक्ष श्री जयकुमार बड़जात्या तथा सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्री अजय बाकलीवाल की अनुशंसा पर की गई है। नवनियुक्तों ने अपने प्रभार संभाल लिए हैं। ये सभी नियुक्तियां 1 वर्ष के लिए हैं।
=========

महावीर जन्म कल्याणक 10 अप्रैल को, पंचदिवसीय उत्सव

सकल जैन समाज प्रतिनिधि सभा की बड़ी बैठक में कार्यक्रमों को अंतिम रूप, जैन समाज में हर्ष
मंदसौर। सकल जैन समाज की प्रतिनिधि सभा की विशाल बैठक में सर्वानुमति से निर्णय किया कि इस वर्ष तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस का मुख्य उत्सव चैत्र शुक्ला त्रयोदशी दिनांक 10 अप्रैल 2025 गुरुवार को आयोजित किया जावे तथा इस उपलक्ष्य में पंच दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जावे जो दिनांक 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक हो। कार्यक्रमों का स्थान संजय गांधी उद्यान रहेगा।
बैठक की अध्यक्षता सकल जैन समाज के नूतन अध्यक्ष श्री जयकुमार बड़जात्या ने की तथा विशेष अतिथि निवृत्तमान अध्यक्ष श्री दिलीप लोढ़ा थे। बैठक का संचालन ,संयोजक श्री सुरेंद्र लोढ़ा ने किया।
बैठक में डेढ़ घंटे तक जन्म कल्याणक दिवस के कार्यक्रमों तथा अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ ।संयोजक श्री सुरेंद्र लोढ़ा ने प्रस्तावित कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रमों के अनुसार 6 अप्रैल को जाप दिवस, 7 अप्रैल को युवा तथा अनुकंपा दिवस, 8 अप्रैल को वीरपुत्र दिवस, 9 अप्रैल को अध्यात्म संदेश दिवस तथा 10 अप्रैल को श्रवण सन्मति भगवंत वंदना दिवस मनाया जाएगा। जाप दिवस के दिन 5 लाख नवकार मंत्र का जाप नगर के जैन धार्मिक स्थलों, मंदिरों ,स्थानको में किया जाएगा ।प्रत्येक परिवार को 6 पक्की मालाएं अवश्य गिनना है।इसी दिन श्री गोपाल कृष्ण गौशाला परिसर में गायों को हरी घास तथा गुड़ का आहार भी कराया जाएगा ।दिनांक 7 अप्रैल को युवाओं का सम्मेलन होगा तथा वृद्धाश्रम, अपना घर , कुष्ठरोगी बस्ती, विकलांग सदन में मिष्ठान तथा जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम होगा।8 अप्रैल को वीरपुत्र दिवस होगा ।इस दिन प्रातः श्री महावीर सागर पर पहली बार ध्वजारोहण होगा, ध्वजारोहण का मुख्य कार्यक्रम भी होगा तथा वीरपुत्रों का सम्मेलन होगा। 9 अप्रैल को प्रातः धर्मसभा होगी जिसमें दिगंबर संत आचार्य श्री वर्धमान सागर सूरीश्वर जी म.सा.का प्रवचन संभव है ।इसी दिन दोपहर बाद युवा प्रकोष्ठ द्वारा वाहन रैली निकाली जावेगी एवं शाम को महिला प्रकोष्ठ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। दिनांक 10 अप्रैल को प्रातः गाजा-बाजा, श्री महावीर स्वामी की प्रतिमा का अभिषेक, विशाल जुलूस निकलेगा जो श्री राजेंद्र विलास जीवागंज से प्रारंभ होगा तथा नगर के मार्गों से गुजरेगा तथा श्री संजय गांधी उद्यान पहुंचेगा जहां सामूहिक भोजन/ नवकारसी /गौतम लब्धि/ स्वधर्मीवात्सल्य होगा। अन्य कार्यक्रमों पर भी विचार हुआ।
कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए 18 विभिन्न समितियां का गठन किया गया जिनमें लगभग ढाई सौ समाजजनों को लिया गया ।धनसंग्रह की प्रारंभिक कार्यवाही धर्मदूतों द्वारा की जाएगी जिनको कार्य विभाजन दिया जाएगा।
बैठक को श्री शांतिलाल बड़जात्या ,श्री अरविंद मेहता ,श्री विजेंद्र कुमार सेठी ने बताया कि  सुप्रसिद्ध संत आचार्य श्री वर्धमान सागर जी म. सा. को इस अवसर पर मंदसौर लाने का पूर्ण प्रयत्न किया जा रहा है। बैठक में श्री प्रदीप कीमती,  डॉ. श्री राजकुमार बाकलीवाल, श्री दिलीप लोढ़ा, श्री जयकुमार बड़जात्या , श्री नंदकिशोर अग्रवाल ,श्री संजय मुरड़िया, श्री जवाहरलाल जैन आदि ने भी विचार व्यक्त किया। आभार प्रदर्शन महामंत्री श्री गोपी अग्रवाल ने किया।
प्रवक्ता श्री विजयेंद्र फांफरिया ने बताया कि बैठक में हुए विचार विमर्श में भी श्री जयकुमार बड़जात्या ,श्री दिलीप लोढ़ा, श्री सुरेंद्र लोढ़ा ,श्री शांतिलाल बड़जात्या ,श्री विजेंद्र कुमार सेठी ,श्री प्रदीप कीमती, श्री राजमल गर्ग , श्री डॉ. राजकुमार बाकलीवाल, श्री मुकेश सिंघई ‌ ,श्री नरेंद्र मेहता ,श्री प्रेमेंद्र चौरड़िया ,श्री अजय बाकलीवाल ,डॉ. श्री ज्ञानचंद खिमेसरा ,श्री हेमंत हिंगड़, श्री प्रवीण राठौर, श्री संजय मुरड़िया, श्री अजीत कुमार नाहर, श्री कांतिलाल रातड़िया ,श्री विमल कुमार पामेचा, श्री नंदकिशोर अग्रवाल, श्री दीपक भूता, श्री सुभाष नाहर ,श्री राजेंद्र कुमार तांतेड़, श्री अजय कुमार फांफरिया, श्री विजय खटोड़, श्री अक्षय मारू, श्री दिनेश जैन धुंधड़का वाला, श्री सी.के. जैन, श्री संजय गंगवाल, श्री जितेंद्र पांड्या, श्री मनीष सेठी, श्री सुनील जैन,श्री उमेश जैन भड़का कलशधर ,श्री अशोक मारू, श्री जितेंद्र दोशी, श्री जवाहरलाल जैन दक ,श्री गोपी अग्रवाल ,पं. श्री अरविंद जैन ,डॉ.श्री डी.के.जैन, श्री संदीप जैन, श्री अनिल जैन, श्री अंशुल जैन ,श्री सुभाष पामेचा, श्री शिखरचंद्र डूंगरवाल, श्री विजयेंद्र फांफरिया ,श्री अंकित कीमती ,श्री प्रवीण राठौड़ ,श्री कमल डोसी ,श्री उज्जवल मेहता, श्री राकेश दुग्गड़, श्री अनिल कुमार जैन ,श्री सुनील जैन बालावत, श्री दिलीप जैन वरमंडल वाला, श्री सुनील पाटनी, श्री विनोद गांधी, श्री विनोद मेहता ,श्री राजेंद्र नाहर ,श्री अतीत पहाड़िया, श्री ओम अग्रवाल सर, श्री विनोद सिंहल, श्री राकेश दोशी ,श्री प्रतीक चंडालिया, श्री रिंकेश पाटनी ,श्री दिनेश जैन कुचड़ोद वाला, श्री दिलीप कुमार जैन, श्री विकास भंडारी, श्री वीरेंद्र कुमार भंडारी, श्री भरत कुमार कोठारी ,श्री अभय, श्री सुरेश जैन श्री महावीर जैन कोरड़िया, श्री अजीत कुमार बंडी आदि ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}