शामगढ़मंदसौर जिला
पोरवाल समाज कर्मचारी संघ शामगढ़ का होली मिलन एवं फाग महोत्सव सआनंद संपन्न हुआ

पोरवाल समाज कर्मचारी संघ शामगढ़ का होली मिलन एवं फाग महोत्सव सआनंद संपन्न हुआ
पोरवाल मांगलिक शामगढ़ में शामगढ़ अंचल के सभी कर्मचारियों का होली मिलन समारोह पोरवाल मांगलिक भवन शामगढ़ में समाज के सभी सेवानिवृत सेवकों के सम्मान के साथ पोरवाल समाज के संरक्षक रमेश काला एवं महिला मंडल पूर्व अध्यक्ष श्रीमति प्रेमलता मांदलिया श्रीमति राधा दानगढ़ के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया जिसमे सभी वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया एवं महिला और बच्चो के नृत्य की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के बाद सभी का सामूहिक भोज हुआ।

कार्यक्रम का संचालन नरेद्र चौधरी द्वारा एवं आभार कार्यक्रम संयोजक श्री प्रवीण धनोतिया बूढ़ा वाला द्वारा व्यक्त किया गया।