मां महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर प्रबंध समिति की बैठक संपन्न, निरीक्षण कर अतिक्रमण को हटाने का दिया निर्देश

मां महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर प्रबंध समिति की बैठक संपन्न, निरीक्षण कर अतिक्रमण को हटाने का दिया निर्देश
शामगढ़ । आगामी चैत्र नवरात्रि के त्यौहार को देखते हुए मां महिषासुर मर्दिनी देवी प्रबंध समिति की बैठक आज माताजी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई एवं दान पत्र खोलकर राशि बैंक में जमा हेतु भेजी गई
बैठक में नवरात्रि पर्व पर मंदिर प्रांगण में व्यवस्था, पालकी चुनर कलश यात्रा,नवमी के दिन हवन शांति चुल एवं भंडारे आदि कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई एवं तहसीलदार श्री राकेश बर्डे द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए
बैठक में तहसीलदार राकेश बर्डे नायब तहसीलदार कमल राय सुनहरे राजस्व कस्बा पटवारी कृष्णकांत मालवीय नगर परिषद से सीएमओ सुरेश यादव ब्रजेश गुप्ता पुलिस थाना से सब इंस्पैक्टर अविनाश सोनी राजेश पुरोहित विद्युत मंडल से पंकज पुरी सेवानिवृत्त पटवारी रामगोपाल माली बंसीलाल गुप्ता मंदिर पुजारी दिलीप नाथ मनोहरसिंह पवार सहित मंदिर प्रबंध समिति एवं नव निर्माण समिति के किशोर मुजावदिया चुन्नी दीदी सोनू जायसवाल गोपाल पटेल मुकेश दानगढ़ विष्णु प्रजापति एवं सदस्यगण उपस्थित रहें।
बैठक के पश्चात माताजी रोड पर अतिक्रमणकर्ता ओ को अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए गए।