सुवासरापर्व एवं उत्सवमंदसौर जिला
ईसर -गौरी व मंगल कलश के साथ गणगौर माता का बाना (झेल) गाजे-बाजे के साथ निकला

श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल मंदसौर ने गणगौर पर्व मनाया
मन्दसौर। श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल मंदसौर ने गणगौर पर्व के उपलक्ष्य में परम्पराओं व धार्मिक मान्यताओं के साथ बड़े ही उत्साह व उमंग से ईसर -गौरी व मंगल कलश के साथ गणगौर माता का बाना (झेल)गाजे -बाजे के साथ नृत्य करते हुए निकाली।
अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने कहा कि यह पर्व मां गौरी की पूजा अर्चना का पर्व है। सम्पूर्ण निमाड़, राजस्थान व मध्यप्रदेश में होली के दूसरे दिन से लेकर गणगौर तीज तक इस पर्व को विवाहित महिलाएं सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए व कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना के लिए इस व्रत को करती हैं ।इस पर्व पर शिव -पार्वती, ब्रह्मा -सावित्री, विष्णु -लक्ष्मी, चन्द्र -रोहिणी की वंदना के गीत गाए जाते हैं।
प्रवक्ता प्रिया फरक्या ने बताया कि झेल पुलिस कंट्रोल रूम नई आबादी स्थिति शिव-हनुमान मंदिर पर मंगल कलश की पूजा -अर्चना के साथ प्रारंभ हुई।गोल चौराहा, सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा होते हुए दशपुर कुंज पर सम्पन्न हुई। झेल के साथ दुल्हा-दुल्हन बने मनीषा गुप्ता व उनकी बहु व माला मोदी व रानु गुप्ता आगे आगे चल रहे थे।यहां पर महिलाओं ने परम्परागत गणगौर गीत श्म्हारा पियर में बोई गणगौरश्,गौर ओ गणगौर माता खोल किवाड़ श्,खेलन दे गणगौर, गीतों के साथ झाले लिए पलड़ा नृत्य किया और गरबे व फुंदी खेली।इस सुहाग पर्व पर सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता भी रखी गई। श्रीमती शांति देवी गुप्ता, कविता गुप्ता, निधि गुप्ता (चित्तौड़ वाले) परिवार द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर मार्गदर्शन मंडल निर्मला मांदलिया,गीता धनोतिया, गीता पोरवाल, पुष्पा मरच्या, संतोष फरक्या के साथ सुजाता,सेठिया,ममता मांदलिया संतोष मोदी,सुनीता सेठिया, प्रमिला संघवी, रेखा उदिया, ममता रत्नावत, प्रीति मांदलिया, रेखा गुप्ता,नगर पालिका सभापति शांति फरक्या, पल्लवी फरक्या, मनीषा पोरवाल, कविता सेठिया, शिवकन्या सेठिया, आशा सेठिया, रीना उदिया, निर्मला सेठिया, अनिता काला,सुधा फरक्या , जागृति सेठिया,कृष्णा सेठिया, पुष्पा गुप्ता, ज्योती काला, सरिता सेठिया, अलका गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, रेखा पोरवाल,प्रेमलता गुप्ता, शकुंतला मोदी, विद्या गुप्ता, सुमित्रा सेठिया,रानु सेठिया,सुशीला मोदी, साधना गुप्ता, संतोष मांदलिया, रानी रत्नावत,उषा रत्नावत ,शिल्पा सेठिया,ममता मोदी के साथ समाज की कई महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।
अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने कहा कि यह पर्व मां गौरी की पूजा अर्चना का पर्व है। सम्पूर्ण निमाड़, राजस्थान व मध्यप्रदेश में होली के दूसरे दिन से लेकर गणगौर तीज तक इस पर्व को विवाहित महिलाएं सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए व कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना के लिए इस व्रत को करती हैं ।इस पर्व पर शिव -पार्वती, ब्रह्मा -सावित्री, विष्णु -लक्ष्मी, चन्द्र -रोहिणी की वंदना के गीत गाए जाते हैं।
प्रवक्ता प्रिया फरक्या ने बताया कि झेल पुलिस कंट्रोल रूम नई आबादी स्थिति शिव-हनुमान मंदिर पर मंगल कलश की पूजा -अर्चना के साथ प्रारंभ हुई।गोल चौराहा, सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा होते हुए दशपुर कुंज पर सम्पन्न हुई। झेल के साथ दुल्हा-दुल्हन बने मनीषा गुप्ता व उनकी बहु व माला मोदी व रानु गुप्ता आगे आगे चल रहे थे।यहां पर महिलाओं ने परम्परागत गणगौर गीत श्म्हारा पियर में बोई गणगौरश्,गौर ओ गणगौर माता खोल किवाड़ श्,खेलन दे गणगौर, गीतों के साथ झाले लिए पलड़ा नृत्य किया और गरबे व फुंदी खेली।इस सुहाग पर्व पर सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता भी रखी गई। श्रीमती शांति देवी गुप्ता, कविता गुप्ता, निधि गुप्ता (चित्तौड़ वाले) परिवार द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर मार्गदर्शन मंडल निर्मला मांदलिया,गीता धनोतिया, गीता पोरवाल, पुष्पा मरच्या, संतोष फरक्या के साथ सुजाता,सेठिया,ममता मांदलिया संतोष मोदी,सुनीता सेठिया, प्रमिला संघवी, रेखा उदिया, ममता रत्नावत, प्रीति मांदलिया, रेखा गुप्ता,नगर पालिका सभापति शांति फरक्या, पल्लवी फरक्या, मनीषा पोरवाल, कविता सेठिया, शिवकन्या सेठिया, आशा सेठिया, रीना उदिया, निर्मला सेठिया, अनिता काला,सुधा फरक्या , जागृति सेठिया,कृष्णा सेठिया, पुष्पा गुप्ता, ज्योती काला, सरिता सेठिया, अलका गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, रेखा पोरवाल,प्रेमलता गुप्ता, शकुंतला मोदी, विद्या गुप्ता, सुमित्रा सेठिया,रानु सेठिया,सुशीला मोदी, साधना गुप्ता, संतोष मांदलिया, रानी रत्नावत,उषा रत्नावत ,शिल्पा सेठिया,ममता मोदी के साथ समाज की कई महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।