मंदसौरमंदसौर जिला
औदुम्बर ब्राह्मण महासभा ने मनाया फाग महोत्सव,समाज हित में हुए प्रस्ताव पारित

औदुम्बर ब्राह्मण महासभा ने मनाया फाग महोत्सव,समाज हित में हुए प्रस्ताव पारित

फाग महोत्सव के पहले समाज की महत्वपूर्ण बैठक हुई । बैठक में कोश अध्यक्ष चंद्र शेखर शर्मा ने आय व्यय का लेखा प्रस्तुत किया । इसके बाद महासभा अध्यक्ष एवम् कार्य समिति के सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे । बैठक में प्रति परिवार से सहयोग राशि प्राप्त करने और समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का प्रस्ताव पारित किया गया । साथ ही समाज कि धर्मशाला हेतु ज़मीन साशन स्तर से प्राप्त करने की रूपरेखा भी बनाई गई । इस मौके पर महासभा अध्यक्ष मनोज कुमार दुबे के साथ समाज जनों ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर महोत्सव की शुरुआत की । आभार अशोक जोशी महसभा सचिव ने व्यक्त किया । संचालन अखिलेश दिवदी ने किया ।