मंदसौरमंदसौर जिला
संगोष्ठी के माध्यम से शराब बंदी एवं जल संरक्षण को लेकर दिया जागरूकता का संदेश

संगोष्ठी के माध्यम से शराबबंदी एवं जल संरक्षण को लेकर दिया जागरूकता का संदेश
मंदसौर। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड मंदसौर मैं समाज कार्य स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के अंतर्गत लगने वाली क्लास के दौरान जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी के मार्गदर्शन में तेलिया तालाब का एक्सपोजर विजिट कर जल संरक्षण एवं पवित्र नगर मंदसौर में शराबबंदी को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई । जन अभियान परिषद के मेंटर्स रूपदेव सिंह सिसोदिया ने बताया कि छात्रों द्वारा धार्मिक नगरी मंदसौर में शराबबंदी को लेकर उत्कृष्ट स्कूल से वाहन रैली के रूप में तेलिया तालाब तक पहुंचे । साथ ही तेलिया तालाब पहुंच कर वहां की व्यवस्था को समझा एवं परिसर में विजिट किया तथा विश्व जल दिवस के उपलक्ष में छात्रों ने तालाब के किनारे जल संरक्षण की शपथ ली एवं परिसर में ही जल संरक्षण एवं शराब बंदी को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी के दौरान सर्वप्रथम मेंटर्स एवं छात्र ने 23 मार्च शहीद दिवस के उपलक्ष में महान क्रांतिकारियों को याद कर अपने विचार व्यक्त किये, उसके पश्चात जल संरक्षण एवं पवित्र नगर मंदसौर में शराबबंदी को लेकर संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमें छात्र एवं मेंटर्स ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मेंटर्स रूपदेवसिंह सिसोदिया, संदीप शर्मा रघुवीर सिंह, राठौड़, अनिल सुमन, सृष्टि शर्मा एवं जन अभियान परिषद् के कम्प्यूटर ऑपरेटर दशरथ नायक की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन बंशीलाल राठौर एवं आभार अंशुमान गहलोत ने किया कार्यक्रम की रूपरेखा पशु प्रेमी ओम बड़ोदिया ने की।