मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 08 दिसंबर 2024 रविवार

////////////////////////////////////////

मंदसौर को संभाग बनाओ आंदोलन का अगला चरण शुरू
महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में मंदसौर नागरिक मंच के प्रतिनिधियों ने किया संपर्क 1150 कार्ड प्रदान किए

मंदसौर। मंदसौर नागरिक मंच द्वारा मंदसौर को संभाग बनाने की मांग को लेकर अभियान के अगले चरण में हायर सेकेंडरी विद्यालयों में विद्यार्थियों, शिक्षक स्टाफ और अभिभावकों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया गया है। इस कड़ी में सीएम राईज महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में मंदसौर नागरिक मंच के प्रतिनिधि गण गुरुचरण बग्गा, नरेंद्र अग्रवाल, ब्रजेश जोशी,उमेश पारिख, रत्नेश कुदार, प्रदीप भाटी पुष्पेन्द्र भावसार आदि ने सम्पर्क किया।
स्कूल प्राचार्य के सी सोलंकी की उपस्थिति में छात्राओं को पोस्ट कार्ड सौंपे गए। उन्हें  मुख्यमंत्री के नाम मंदसौर को संभाग बनाने की मांग के पोस्टकार्ड लिखने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही उनके अभिभावकों को और स्कूल स्टाफ से भी आव्हान किया गया।
मंदसौर नागरिक मंच कोर ग्रुप के वरिष्ठ मार्गदर्शक गुरुचरण बग्गा ने विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि मंदसौर और आसपास के अंचल की भौगोलिक परिस्थितियों को दृष्टिगत रखकर राज्य शासन को मंदसौर को संभाग बनाना चाहिए
अविभाजित मंदसौर जिले के अनेक गांवों से संभाग मुख्यालय की इतनी दूरी है कि अनेक व्यावहारिक कठिनाइयां जिले वासियों को होती है। नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मंदसौर को यदि संभाग बनाया जाता है तो इस क्षेत्र के हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा चाहे व्यापारी वर्ग हो प्रशासन या आमजन। शीघ्र ही जिले भर में और नीमच जिले में भी यह आंदोलन शुरू किया जाएगा।
ब्रजेश जोशी ने कहा कि मंदसौर नागरिक मंच के माध्यम से 2 अक्टूबर से मंदसौर को संभाग बनाने  का यह चरणबद्ध आंदोलन चल रहा है। गांधी चौराहा पर पूरे एक माह चले पोस्टकार्ड अभियान में लगभग 35 हजार पोस्टकार्ड लिखे गए जिसमें नगर और आसपास के 80 संगठन और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इस अभियान में भाग लिया। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के विगत मंदसौर प्रवास के दौरान उन्हें मंदसौर नागरिक मंच की ओर से ज्ञापन भी दिया गया।
विद्यालय के प्राचार्य के.सी. सोलंकी ने कहा कि मंदसौर क्षेत्र की यह एक वाजिब मांग है निश्चित ही जन भावनाओं को देखते हुए और जिले की भौगोलिक स्थिति को दृष्टिगत रखकर राज्य शासन मंदसौर को संभाग बनाने पर जरूर विचार करेगा। मंदसौर नागरिक मंच द्वारा विद्यालय में 1150 पोस्ट कार्ड प्रदान किए गए।
इस अवसर पर यहां उपस्थित छात्राओं ने भी यह संकल्प लिया कि वे सभी छात्राएं पोस्टकार्ड लिखेंगी अपने अभिभावकों को भी प्रेरित करेंगी । इस अवसर पर महेश त्रिवेदी,रेणुका आचार्य,कुंदन सांखला साहित स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। यह जानकारी कार्यालय प्रभारी प्रदीप भाटी ने दी है।

========

जिले के निक्षय मित्र एवं टीबी चैंपियन को शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्‍मानित किया

100 दिवसीय टीबी अभियान नि-क्षय शिविर का शुभारंभ हुआ

मंदसौर 7 दिसम्‍बर 24/ राष्‍ट्रीय क्षय उन्‍मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ जिला चिकित्‍सालय मंदसौर से हुआ। इस दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, कलेक्‍टर श्रीमती अदिति गर्ग, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन मौजूद थे।

भारत सरकार द्वारा देश के 347 चयनित जिलों में 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान 07 दिसम्‍बर 2024 से प्रारंभ किया जा रहा है जो आगामी 24 मार्च 2025 विश्‍व क्षय दिवस तक संचालित किया जायेगा। अभियान के अंतर्गत जिला मंदसौर को भी सम्मिलित किया गया है ।

इस दौरान सांसद श्री गुप्‍ता सांसद ने कहा कि जिले मे कार्य कर रहे समस्‍त एनजीओ टीबी मुक्‍त भारत मे जुड़कर कार्य करें । समस्‍त उद्योगो मे कार्यरत श्रमिको के लिए एक दिन उसी फैक्‍टरी मे जाकर स्‍क्रीनिंग की जावे ।

जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती पाटीदार ने कहा कि पंचायत स्‍तर पर समस्‍त जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया जाऐगा कि निक्षय मित्र बनकर उपचाररत टीबी मरीजो को फुड बास्‍केट प्रदान किया जाऐ, साथ ही समस्‍त सरपंचों के साथ जिला स्‍तर पर एक विशाल टीबी मुक्‍त कार्यशाला का आयोजन किया जावेगा ।

विधायक मंदसौर श्री जैन द्वारा अपने उद्बोधन मे कहां गया कि जिस तहर भारत को पोलियों मुक्‍त किया गया है, उसी तरह टीबी को भी समाप्‍त कर टीबी मुक्‍त भारत बनाऐंगे ।

कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा कहा कि 100 दिवसीय अभियान के बारे मे संक्षिप्‍त मे बताया गया । जिसमे अभियान के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के व्‍यक्ति, विगत 5 वर्षो के टीबी मरीज व उनके सम्‍पर्क व्‍यक्ति, मधुमेह के रोगी, 18.5 के कम बीएमआई वाले, धुम्रपान करने वाले व्‍यक्ति, नशा करने वाले व्‍यक्ति, जेल, वृद्धाश्रम, अनाथालय, रैन बसेरा, आवासीय विद्यालयों, स्लम, उद्योग एवं अस्थायी आवासीय श्रमिकों की टीबी की स्‍क्रीनिंक कर एक्‍स-रे एवं सीबीनॉट जॉंच करवाई जाऐं ।

जिले के निक्षय मित्र एवं टीबी चैंपियन को शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्‍मानित किया गया । मंच पर उपस्थि‍त समस्‍त जनप्रतिनिधीयों एवं अधिकारियों द्वारा निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को फुड बास्‍केट प्रदान किया गया ।टीबी रथ को हरी झण्‍डी दिखाकर टीबी जागरूकता रथ को रवाना किया गया, जिसके साथ जिला चि‍कित्‍सालय से शहर के प्रमुख मार्गो से टीबी जागरूकता हेतु रैली निकाली गई । जिसमें जिला चिकित्‍सालय के चिकित्‍सकगण, पैरामेडिकल स्‍टॉफ, अधिकारी/कमर्चारी, शासकीय बीएससी नसिंग कॉलेज की छात्राऐं, श्रीजी नसिंग एवं मेरिकल कॉलेज के छात्र-छात्राऐं, आशा कार्यकर्ता, एनसीसी के छात्र, एवं एनजीओ के सदस्‍यो ने रैली मे भाग लिया ।

=========

52वां गीता जयंती समारोह 49वां नेत्र शिविर एवं सर्वरोग निदान समिति का गठन
राजेन्द्रसिंह अखावत गीता जयंती समारोह अध्यक्ष, डॉ. प्रवीण मंडलोई स्वागताध्यक्ष एवं नरेन्द्र अग्रवाल सर्वरोग निदान शिविर संयोजक नियुक्त

मंदसौर। धर्मधाम गीता भवन ट्रस्ट द्वारा आयोजित सात दिवसीय 52वां गीता जयंती समारोह एवं 49वां नेत्र शिविर 17 दिसम्बर 2024 से गीता भवन में लगाया जाएगा। गीता जयंती समारोह एवं नेत्र शिविर समिति में इस बार श्री राजेन्द्रसिंह अखावत (करनी इंटरनेशनल स्कूल) केा अध्यक्ष निरूपित किया गया है। आयोजन के स्वागताध्यक्ष डॉ. प्रवीण मण्डलोई बनाये गये तथा श्री देवेन्द्र मरच्या एडवोकेट उपस्वागताध्यक्ष तथा मार्गदर्शक वरिष्ठ पत्रकार पं. ब्रजेश जोशी है। तथा समिति में भगवानदास विजयवर्गीय, ओम चौधरी, ठा. सूरजप्रकाशसिंह तोमर, नवनीत पारख, कन्हैयालाल सोनगरा, डॉ. रविन्द्र पाण्डेय, राव विजयसिंह तथा डॉ. क्षितिज पुरोहित लिये गये है।
गीता भवन के संस्थापक एवं अध्यक्ष अंर्त. संत स्वामी श्री रामनिवासजी की प्रेरणा से इस बार 18 दिसम्बर को अनुयोग हॉस्पिटल के डॉ. योगेन्द्र कोठारी के सहयोग से सर्वरोग निदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसमें विभिन्न प्रकार की जांच एवं रोगियों को निःशुल्क दवाई का वितरण किया जाएगा। शिविर के संयोजक श्री नरेन्द्र अग्रवाल है जबकि शिविर समिति में पत्रकार प्रकाश सिसौदिया, संजय वर्मा, ब्रजेश मारोठिया, राकेश दुग्गड़, जगदीश काबरा, दिलीप सेठिया तथा जितेश फरक्या को लिया गया है।
धर्मधाम गीता भवन ट्रस्ट के सचिव पं. अशोक त्रिपाठी ने उक्त जानकारी देते हुए  बताया कि गीता भवन के परम संरक्षक एवं वरिष्ठ ट्रस्टी अंर्तराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रधान पीठाधीश्वर स्वामी श्री रामदयालजी महाराज गीता जयंती समारोह व नेत्र शिविर का शुभारंभ करेंगे। समारोह के लिये विभिन्न समिति बनाई गई है। सात दिवसीय इस समारोह में स्वामी श्री रामदयालजी के प्रवचन प्रतिदिन दिन में 1 से 4 बजे के बीच होंगे जिसमें आप गीता ज्ञान एवं जम्बूसर चरित्र कथा पर अपने प्रवचन देंगे। क्षेत्र की धर्मप्राण जनता से आयोजन में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील तथा नेत्र शिविर एवं सर्वरोग निदान शिविर का लाभ लेने की अपील गीता भवन ट्रस्ट व परिवार ने की है।

==========

अनुभूति सह जागरूकता प्रेरक प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ

मन्दसौर 7 दिसम्बर 24/ सामान्य वनमण्डल वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि वन विभाग एवं म.प्र. ईको पर्यटन विकास बोर्ड, भोपाल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले स्कूली विधार्थियों के प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम अनुभूति के इस वर्ष के शिविरों का आयोजन 15 दिसम्बर 2024 से 31 जनवरी 2025 के मध्य किया जाएगा। जिसके संबंध में अनुभूति सह जागरूकता प्रेरक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ईको सेन्टर काष्ठ डिपों मन्दसौर में श्री संजय रायखेरे, वनमण्डलाधिकारी मन्दसौर एवं श्री नरेश कुमार दोहरे, वनमण्डलाधिकारी रतलाम तथा श्रीमती सरोज रोज, उप वमण्डलाधिकारी गरोठ श्री सीताराम नरगेश, उप वनमण्डलाधिकारी रतलाम की उपस्थिति में वृत्त स्तरीय मास्टर ट्रैनर श्री गया प्रसाद मिश्रा एवं श्री पदम परमार द्वारा वनमण्डल मन्दसौर, नीमच एवं रतलाम के 31 शासकीय एवं 06 अशासकीय प्रेरकों को अनुभूति सह जागरूकता प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवाचार करते हुवें खाद्य श्रृखला के सर्वोच्चतम जीव बाघ के बारे में अधिक जागरूक करने एवं जंगलो को बचाने एवं पारिस्थितिकीय तंत्र के संतुलन में बाघ की महत्वपूर्ण भूमिका से परिचय कराने के उद्देश्य से इस वर्ष की थीम “मैं भी बाघ एवं हम है बदलाव रखी गई है। मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया कि अनुभूति शिविर कार्यक्रम में आने वाले विधार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे पक्षी एवं वन्यप्राणी दर्शन, प्रकृति पथ भ्रमण, प्रकृति की पाठशाला, पर्यावरण रक्षा हेतु प्लास्टीक बेग का उपयोग नहीं करते हुवें कपड़े के थैले का उपयोग, वानिकी गतिविधयों की जानकारी, वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण के महत्व का रेखांकन, विधार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान, प्रश्नोत्तरी, वन अमले का परिचय, पर्यावरण रक्षा की सामूहिक शपथ के साथ पुरुस्कार वितरण आदि गतिविधयां आयोजित की जावेगी ।

==========

कृषि कार्य से मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मन्दसौर 7 दिसम्‍बर 24/ मुख्‍यमंत्री कृषक जीवन कल्‍याण योजना की कण्डिका 4(01) कृषि कार्य में कृषि यंत्रों का उपयोग करते हुए दुर्घटना में मृत्‍यु या अंग भंग होने पर आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत मनोहरलाल माली निवासी कयामपुर तहसील सीतामऊ की कृषि कार्य के दौरान मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस डालीबाई उर्फ डालाबाई को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।

===========

प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्यम उन्‍न्‍यन योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन करे

मंदसौर 7 दिसंबर 24/ जिला उप संचालक उद्यान द्वारा बताया गया कि उद्यमियों को व्‍यवसाय स्‍थ‍ापित करने के लिए PMFME योजनान्‍तर्गत लहसुन प्रसंस्‍करण उत्‍पाद जैसे गार्लिक पिलिंग, गार्लिक पेस्‍ट, पावडर, चिप्‍स, संतरा ज्‍यूस, हल्‍दी पावडर, मिर्च पावडर, आंवला अचार, मुरब्‍बा, अमरूद जैम, जैली तथा अन्‍य सभी प्रकार के प्रसंस्‍करण उत्‍पाद आईल मील, दाल मील, डेयरी उत्‍पादों से संबंधित इकाईयों का निर्माण करने हेतू वेबसाइड http://pmfme.mofpi.gov.in या https://agriinfra.dac.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तथा AIF (एग्रीकल्‍चर इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर फण्‍ड) योजनान्‍तर्गत प्राइमरी इकाई निर्माण जैसे cleaning, shorting, grading, milling, grinding, storage, drying, packing, cold, storage, pack house इत्‍यादि पर 03 प्रतिशत ब्‍याज ऋण पर अनुदान शासन द्वारा दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विकासखण्‍ड अधिकारी श्री सुरेन्‍द्रसिंह धाकड़ प्रभारी मन्‍दसौर मो. 9753545634, सुश्री अंकिता मुंदडा प्रभारी मल्‍हारगढ़ मो. 7049015931, श्री बनवारी वर्मा प्रभारी सीतामऊ मो. 8817779538, श्री राजेश मईडा प्रभारी गरोठ मो. 8827688643, श्री भुपेन्‍द्र कटारे प्रभारी भानपुरा मो. 7067634432 पर संपर्क करें।

==================

नशा मुक्ति के क्षेत्र में एक लाख तक पुरुस्कार

18 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

मंदसौर 7 दिसंबर 24/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य में नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों और स्वैच्छिक संगठनों को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय विवेकानंद नशा मुक्ति पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसमें राज्य स्तरीय पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपये के दो पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक जिले में तीन पुरस्कार 10 हजार रुपये के होंगे। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण संचालनालय ने इसके लिए योग्य संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2024 है। इसे संचालनालय के पते या ई-मेल पर जमा कराया जा सकता है। जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन जिला कार्यालय में जमा किए जाएंगे। अधिक जानकारी कार्यालयीन समय में संबंधित कार्यालयों या विभागीय वेबसाइट socialjustice.mp.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

============

इंडियन स्टाईल कुश्ती संघ म.प्र. के मंदसौर जिलाध्यक्ष पद पर सरदार कुणाल श्रीवास्तव नियुक्त

मन्दसौर। इंडियन स्टाईल कुश्ती संघ म.प्र. के प्रांतीय अध्यक्ष श्री कपिल मलैया द्वारा प्रांतीय महासचिव श्री अर्जुन यादव की सहमति से इंडियन स्टाईल कुश्ती संघ के मंदसौर  जिलाध्यक्ष पद पर सरदार कुणाल श्रीवास्तव एवं नीमच जिलाध्यक्ष पद पर लालचंद(लाला) चौहान को नियुक्त किया है।
7 दिसम्बर को इंडियन स्टाईल कुश्ती संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री गणपत  उस्ताद बड़ावदा, सोहनलाल जादौन व सुरेश जोशी ने मंदसौर आकर मंदसौर जिलाध्यक्ष पद पर सरदार कुणाल श्रीवास्तव एवं नीमच जिलाध्यक्ष पद पर लालचंद(लाला) चौहान को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणपत पहलवान ने दोनों जिलाध्यक्षों से आशा व्यक्त की कि कुश्ती के माध्यम से संघ की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिये कार्य कर संघ को मजबूती प्रदान करेंगे।
मंदसौर जिलाध्यक्ष  सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने कहा कि मंदसौर जिले के पहलवानों को राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिये पूरे प्रयास किये जायेंगे। इसके लिये कुश्ती प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी तथा जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी किया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित स्नेहीजनों एवं मित्रों ने मंदसौर जिलाध्यक्ष पद पर सरदार कुणाल श्रीवास्तव एवं नीमच जिलाध्यक्ष पद पर लालचंद(लाला) चौहान को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

======

अ.भा. वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामगोपाल राजा आये मंदसौर जिले के दौर पर
विभिन्न कार्यक्रम में लिया भाग

मन्दसौर। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामगोपाल राजा मध्यप्रदेश के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नीमच, मल्हारगढ़ व मन्दसौर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया ।
महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पहलवान श्री जीवन गोसर ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने डॉ बी.आर.अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर नीमच व मल्हारगढ़ में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तथा इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने संबोधन में कहा कि यदि डॉ. अम्बेडकर नहीं होते तो भारतीय संविधान का सर्वश्रेष्ठ व परिष्कृत स्वरूप नहीं होता ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महासभा नेता उमेश कल्याणी की माताजी के निधन पर उनके घर जाकर संवेदनाएं भी व्यक्त की उनके साथ वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जीवन गोसर, राष्ट्रीय महासचिव श्री उमेश कल्याणी, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव व भाजपा जिला महामंत्री नरेन्द्र राजा, मध्यप्रदेश के महासभा  प्रदेशाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम डागोर, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष श्री विकास चनाल, मंदसौर जिलाध्यक्ष श्री जितेंद्र अटवाल, श्री रमेश कंडारे, श्री ओमप्रकाश घेंघट, शांतिलाल सरसिया  एवं मध्यप्रदेश व राजस्थान के कई पदाधिकारी व वाल्मीकि समाज के मुख्य कार्यकर्ता तथा गणमान्य लोग साथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}