
श्रीआदिनाथ भगवान जन्म एवं दीक्षा कल्याण महोत्सव मनाया गया- एवं जुलूस निकाला गया
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मन्दिर ताल पर आदिनाथ जन्म कल्याण महोत्सव मनाया गया।
परम पूज्य साध्वी श्री रत्न रिद्धि श्री जी म सा आदि ठाणा 2, की निश्रा में
कार्यक्रम समपन्न हुआ। प्रातः 6.30 बजे मन्दिर में सभी प्रतीमाओं का भक्तांबर से18 अभिषेक विधी विधान से सम्पन्न हुआ। आदिनाथ भगवान का जन्म एवं दीक्षा कल्याण महोत्सव का जुलूस पूरे नगर में भ्रमण कर मन्दिर पहुंचा जहां साध्वी जी द्वारा प्रवचन दिया। गए दिन आदिनाथ पंचकल्याण पूजन कराई गई संध्या में प्रभूभक्ति के साथ आरती उतारी गई। संपूर्ण विधि मनीष मेहता एंड पार्टी जावरा ने कराई।
उक्त जानकारी श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ ताल के अभिषेक सखलेचा द्वारा प्रदान की गई।