
पोरवाल समाज ताल की महिलाओं द्वारा फूलपाति गणगौर झेल का आयोजन कर चलसमारोह निकाला गया
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
स्थानीय पोरवाल समाज की बालिकाओं एवं वरिष्ठ महिलाओं ने पोरवाल समाज के मंदिर से फूलपाति गणगौर झेल का चल समारोह नगर के मुख्य मार्गों से निकाला जो नगर के विश्वनाथ मंदिर पर समारोह के रूप में बदल गया।
विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में बालिकाओं एवं महिलाओं ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी व सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए।जिसे दर्शकों ने काफी सराहा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती निर्मला गुप्ता, सुनिता काला, प्रीति गुप्ता, ममता मादलिया,संगिता काला, शैली मादलिया आदि कयी वरिष्ठ महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम पश्चात प्रसादी वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।