पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारी एवं उनके परिवारजन के बेहतर स्वास्थ्य हेतु 03 दिवसीय ध्यान शिविर का किया गया

पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारी एवं उनके परिवारजन के बेहतर स्वास्थ्य हेतु 03 दिवसीय ध्यान शिविर का किया गया
मंदसौर । पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारी एवं उनके परिवारजन के बेहतर स्वास्थ्य हेतु मध्यप्रदेश पुलिस एवं हार्टफुलनेस संस्था के संयुक्त तत्वावधान में जिले के कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में 03 दिवसीय ध्यान शिविर का किया गया आयोजन, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी समेत जिले के अन्य राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिवारजन हुए सम्मिलित।
पुलिस महानिदेशक भोपाल द्वारा म.प्र. पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिवारजन के बेहतर स्वास्थ्य के उद्देश्य से प्रदेश के समस्त जिलों में मध्यप्रदेश पुलिस एवं हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ध्यान का निःशुल्क प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत ह्दय पर ध्यान करने की विधि, तनावमुक्ति (रिलैक्सेशन) अभ्यास, मानसिक बोझ हटाने की विधि (क्लीनिंग), स्वयं से जुड़ना, प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम, पर्याप्त नींद, हार्टफुल संवाद, सकारात्मकता विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला मंदसौर में भी पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन में जिले के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं उनके परिवारजन हेतु दिनांक 03 दिवसीय (22.03.25 से 25.03.25 तक) ध्यान शिविर का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम जिला मंदसौर पर प्रतिदिन प्रातः 08.30 बजे से किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी, एसडीओपी मल्हारगढ़ श्री नरेंद्र सिंह सोलंकी समेत अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उनके परिवारजन एवं हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षक अवन अधिकारी उपस्थित रहे।