भगवान आदिनाथ का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव मनाया, श्रद्धालुओं ने चावल की गहुली बनाकर किया नमन

भगवान आदिनाथ का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव मनाया, श्रद्धालुओं ने चावल की गहुली बनाकर किया नमन
सुवासरा- नगर के जैन श्वेतांबर समाज ने शनिवार को भगवान आदिनाथ का जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव मनाया। इस अवसर पर सुबह जैन मंदिर से भगवान की रथ यात्रा निकाली गई ।
रथ यात्रा के दौरान बैंड बाजे और ढोल आकर्षण का केंद्र रहे। रथ यात्रा में पुरुष सफेद परिधान पहने हुए थे वहीं महिलाएं केसरिया वस्त्र धारण किए हुए कतारबद्ध तरीके से चल रही थी थी। रथ में विराजित भगवान की प्रतिमा के सामने श्रद्धालुओं ने चावल की गहुली बनाकर नमन किया। इस रथ यात्रा में आचार्य श्री हेमचंद सागर सुरेश्वर जी वैराग्य सागर जी एवं पदम सागर श्री शिवाजी महाराज साहब के साथ अन्य साधु भगवंत मौजूद थे। समाज जनों ने भगवान आदिनाथ के जयकारों से नगर को गुंजायमान किया। वहीं महिला मंडल एवं नवयुवक मंडल ने बैंड की धुन एवं ढोल की थाप पर गरबा नृत्य किया। रथ यात्रा का सभा चौक पर नगर परिषद एवं भाजपा मंडल द्वारा स्वागत किया गया। रथ यात्रा का समापन जैन मांगलिक भवन परिसर पर हुआ। जहां पूज्य आचार्य भगवत के मंगल प्रवचन हुए इसके बाद भगवान की आरती उतारी गई। कार्यक्रम के बाद स्वामी वात्सल्य का आयोजन हुआ। जिसका लाभ चांदमल मंत्री परिवार, समरथ जैन सपना श्री एवं मुकेश कुमार सालेचा परिवार ने लिया।