मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 21 मार्च 2025 शुक्रवार

/////////////////////

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना का लाभ लेकर महेश नागर ने किया मसाला उद्योग स्थापित

मंदसौर 20 मार्च 25/ मंदसौर जिले के ग्राम धुंधड़का के रहने वाले श्री महेश नागर ने उद्यानिकी विभाग से प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना का लाभ लेकर अपने स्वयं के घर पर ही श्री नागर मसाला उद्योग स्थापित किया है। मसाला उद्योग स्थापित करने से पूर्व इन्होंने दक्षिण भारत केरल से प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। मसाला उद्योग से स्वयं तो रोजगार प्राप्त करते हैं, साथ उद्योग एवं मसाला उत्पादन की खेती-बाड़ी में भी अन्य लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं। मसाला उद्योग से अब स्वयं आत्मनिर्भर बन चुके हैं।

महेश नागर पहले अपने खेत पर ही मिर्ची, अन्य मसाले लगाते थे। और यह मसाले गांव में ही बिक जाया करते थे। जैसे-जैसे मसालों की और डिमांड बढ़ने लगी तो उन्होंने उद्योग स्थापित करने के बारे में सोचा लेकिन उद्योग स्थापित के लिए उनके पास इतने पैसे नहीं थे। कि यह अपना स्वयं का उद्योग स्थापित कर सके, फिर इनको उद्यानिकी विभाग के माध्यम से योजना के बारे में पता चला। इसके पश्चात महेश नागर ने मसाला उद्योग स्थापित करने के लिए लोन लेने के लिए आवेदन दिया। इनका लोन पास हुआ और बैंक से इनको 2 लाख 11 हजार का लोन मिला। जिस पर इनको 73 हजार की छुट भी प्रदान की गई।

महेश नागर कहते हैं कि, मसाला उद्योग के लिए कुछ मसाले दिल्ली से भी हम लाते हैं। स्वयं के खेत में सभी तरह के मसाले नहीं होते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में सभी तरह के मसाले की डिमांड होती है। इनके मसाला उद्योग में दालचीनी, कालीमीर्ची, सफेदमीर्ची, तेजपत्‍ता, लोंग, केसर, साही जीरा, जीरा, पत्तर फुल, बड़ी इलायची, जावीत्री, सौंठ, नाग कैसर, जायफल, अजवाईन, सौंफ, काचरी, हल्‍दी, मीर्ची, धनियां मीर्ची, हींग इत्यादि तरह-तरह के मसाले हैं।

==============

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अंतर्गत 31 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन

योजना में पात्र युवा https://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन करें

मन्दसौर 20 मार्च 25/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री मुकेश मौर्य द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) कॉपोरेट कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनीयों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रोजगारपरक बनाना है। यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक जीवन के व्यवसायिक वातावरण से अवगत करवाना है, जिससे उन्हें व्यावहारिक कौशल एवं कार्यानुभव प्राप्त करने में मदद मिले। साथ ही इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण एवं नियमित रोजगार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) के तहत ऐसे युवा पात्र हैं, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य है. जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वी या उससे उच्च है तथा वे पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा में नहीं संलग्न नहीं है। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को राशि रु. 5000 प्रतिमाह स्टाइपेण्ड एवं इंटर्नशिप प्रारंभ होने पर एकमुश्त राशि रूपये 6000 प्राप्त होगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 माह होगी।

योजना अंतर्गत पंजीयन एवं आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 हैं। योजना में पात्र युवा https://pminternship.mca.gov.in पर पंजीयन एवं आवेदन कर सकते हैं।

====================

कलेक्‍टर श्रीमती गर्ग ने एक आदतन अपराधी को किया जिलाबदर

मंदसौर 20 मार्च 25/ कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा म.प्र.राज्‍य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत एक आदतन अपराधी महेन्‍द्रसिंह पिता सज्‍जनसिंह सौंधिया राजपूत निवासी निपानिया थाना शामगढ़ जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्‍व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्‍जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्‍व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।

============

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू के उपार्जन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी : खाद्य मंत्री श्री राजपूत

मंदसौर 20 मार्च 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के उद्देश्य से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू के उपार्जन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महिला स्व-सहायता समूहों/ग्राम संगठकों को कार्य देने का प्रावधान उपार्जन नीति में किया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि महिला स्व-सहायता समूहों/ग्राम संगठकों को उपार्जन कार्य देने के लिए प्रक्रिया निर्धारित कर निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पंजीकृत महिला स्व-सहायता समूहों/ग्राम संगठकों का एक वर्ष पूर्व (एक जनवरी, 2025 की स्थिति में) का पंजीयन होना चाहिए। महिला स्व-सहायता समूहों/ग्राम संगठकों के बैंक खाते में न्यूनतम 2 लाख रूपये जमा हों। समूह द्वारा विगत एक वर्ष में नियमित रूप से बैठकों का जायोजन किया गया हो। समूह में समस्त सदस्य/पदाधिकारी महिलाएं हो। विगत वर्षों में उपार्जन कार्य में कोई अनियमितता नहीं की गयी हो और महिला स्व-सहायता समूहों/ग्राम संगठकों को उपार्जन कार्य देने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अनुशंसा जरूरी है।

आवश्यक दस्तावेज

समूहों को पंजीयन प्रमाण-पत्र, विगत 6 माह के बचत खाते का बैंक स्टेटमेंट, विगत 3 माह की बैठकों का कार्यवाही विवरण और आवश्यक राशि की उपलब्धता का प्रमाण सहित अन्य जरूरी दस्तावेज देने होंगे। उपार्जन कार्य के लिए महिला स्व-सहायता समूहों का चयन निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किया जायेगा।

महिला स्व-सहायता समूहों/ग्राम संगठकों को उपार्जन कार्य के लिये विभाग द्वारा उपार्जन एवं पंजीयन की अवधि के लिये कम्प्यूटर ऑपरेटर का मानदेय दिया जायेगा। साथ ही भारत सरकार द्वारा निर्धारित कमीशन एवं प्रासंगिक व्यय भी दिये जायेंगे।

=================

दच्छामाता पूजन 24 मार्च को
मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चैत्र विदी 10 दच्छा पूजन दिनांक 24 मार्च 2025 सोमवार स्थान महादेव चबुतरा कालका माता मंदिर के पास हजारी रोड़ तथा ब्रह्मणैश्वर घाट पशुपतिनाथ मंदिर के सामने पीपल पूजन तथा नल राजा दमयन्ती रानी की कथा सुनाई जावेगी तथा दस तार-दस गठान का डोरा भी दिया जावेगा। माताओं बहनों के लिये बैठने की भी व्यवस्था की जावेगी। अतः माताएं बहने अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा श्रवण व पूजन का लाभ ले। कथा सुबह 6 से सायं 6 बजे तक पंडित श्रीधर व्यास सुनाऐंगे। पंडित श्रीधर व्यास

======

निडर युवा सेवा संस्था द्वारा निःशुल्क कोचिंग क्लासेस प्रारंभ
शामगढ़ में इस अनुकरणीय पहल की हो रही सराहना
मंदसौर। निडर युवा सेवा संस्था ने एक बार फिर से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए एक अनुकरणीय पहल की है। संस्था द्वारा शामगढ़ में निःशुल्क कोचिंग क्लासेस चलाई जा रही हैं, जिससे गरीब और मध्यवर्ग के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी। निडर युवा सेवा संस्था द्वारा सामाजिक क्षेत्र में कार्य किया जाता रहा है, जिसमें बच्चों की शिक्षा, महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित कार्य शामिल हैं। संस्था ने पहले भी परीक्षा के समय बच्चों को निःशुल्क कोचिंग पढ़ाई जाती रही है, और अब शामगढ़ में भी यही कार्य किया जा रहा है। निडर युवा सेवा संस्था की सदस्य संजीदा अब्बासी ने शामगढ़ में पिछले तीन महीनों से लगातार बच्चों को निःशुल्क कोचिंग पढ़ाई जा रही है। जिससे बच्चे परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त कर सकें। संस्था द्वारा यह कार्य इसलिए किया जा रहा है ताकि गरीब और मध्यवर्ग के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिल सके। संस्था का मानना है कि शिक्षा ही बच्चों के भविष्य को बनाने में मदद कर सकती है, और इसलिए संस्था ने यह कार्य किया है। निडर युवा सेवा संस्था के इस कार्य की सराहना की जानी चाहिए, और हमें उम्मीद है कि संस्था के इस प्रयास से बच्चों के भविष्य को बनाने में मदद मिलेगी।
===========

हिन्दू सनातन धर्म मे रंगों का बढ़ा महत्व है, खुशियां बांटने से बढ़ती

बुजुर्ग माता-पिता समान वृद्धजनों का सहयोग हमारे संस्कारों मे शामिल- समाजसेवी श्री शक्तावत

वात्सल्य धाम परिसर मे वरिष्ठजानों के साथ होली मिलन आयोजन हूआ, बांटी खुशियां

मंदसौर। होली पर्व हो या अपनों के बीच कोई खुशियोंभरा त्यौहार हो, हिन्दू सनातन धर्म मे रंगों का अपना एक अलग ही बढ़ा महत्व है। खुशियां बांटने से बढ़ती है, उक्त विचार समाजसेवी ठा.कृष्णपाल सिंह शक्तावत ने होली मिलन के अवसर पर वात्सल्य धाम परिसर मे वृ़द्धजनों का आर्शिवाद लेने पहूॅचें सामाजिक संगठनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। श्री शक्तावत ने कहा की बुजुर्ग माता-पिता समान वृद्धजनों का सहयोग करते रहना हमारे संस्कार और संस्कृति मे शामिल है। भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का आश्रीवाद आप हम सब पर बना रहे। वरिष्ठजानों के साथ होली मिलन हूआ यह भी एक बड़े सौभाग्य की बात है। आयोजन मे सहभागी राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद के डॉ.रविन्द्र पांण्डे, रूरल पब्लिक सर्विसेस के डायरेक्टर राधेश्याम मारू, दशपुर जागृति संगठन के संयोजक सत्येन्द्रसिंह सोम, हिन्दु केशरीया जागृति संगठन के जिलाध्यक्ष सुधा फरक्या ने भी अपने विचार व्यक्त कर उपस्थितजनों को संबोधित किया।
गुरूवार को भारतीय रेडक्रास द्वारा संचालित वद्धाश्रम रेवास देवड़ा रोड़ मंदसौर परिसर मे स्थित वात्सल्य धाम एवं कौशल्या धाम में रंग पंचमी त्यौहार समाजसेवी ठा.कृष्णपाल सिंह शक्तावत मुंदड़ी, प्रताप गु्रप पिपलिया मंडी के सानिध्य मे शहर की कई सामाजिक संस्थाओं पदाधिकारीयों, सदस्यों की सहभागीता से होली मिलन आयोजन हूआ। आयोजन मे उपस्थित सभी सदस्यों ने यहां निवासरत वृद्धजनों एवं मातृशक्ति को रंग, गुलाल लगाया और उनके साथ हांली खेली गई। सभी ने मिलकर निराश्रीतों के बीच प्रेम भाव, अपनत्व की खुशीयां बांटी और वृद्धजनों का आर्शिवाद लिया गया।
इस अवसर पर युवा सामाजिक कार्यक्रता आशिष बंसल, सीमा नागर, राहूलसिंह राठौर, महेन्द्रसिंह पंवार, विनोद सेन, जितेन्द्र जैन व सभी ने एक दुसरें को रंग गुलाल लगा कर खुशियां बांटी गई वात्सल्यधाम प्रभारी श्रीमति प्रियंका राजोरा, श्रीमति कृष्णा बैरागी, श्रीमति रिना कुमावत आदी मौजुद थे। आयोजन उपरांत मिठाईयां, नमकीन, पापड़, फलफ्रुट स्वल्पाहार का वितरण किया गया। रंगों का त्यौहार पर होली मिलन का आयोजन सम्पन्न हुआ।

=====

रासेयो स्वयंसेवकों पर्यावरण और जल संरक्षण के संदेश के साथ होली मिलन समारोह मनाया

मंदसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश देते हुए
होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें स्वयंसेवकों ने प्राकृतिक रंग गुलाल से होली खेलकर जल संरक्षण का संदेश दिया और अमृत वाटिका के 100 पौधों को पानी देकर वर्षा ऋतु तक भीषण गर्मी में पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। साथ ही वरिष्ठ एनएसएस वॉलिंटियर जो अग्रिम वर्ष दूसरे महाविद्यालय में अध्ययनार्थ जाएंगे उनका विदाई समारोह भी आयोजित हुआ।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने प्राकृतिक रंगों से होली खेलने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने पर अपनी बात रखी और हानिकारक और मिलावटी रंगों के दुष्प्रभाव से अवगत कराया।
एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार आर्य एवं डॉ. ललिता लोधा ने स्वयंसेवकों के साथ होली खेलते हुए पौधों को भी पानी दिया और जल संरक्षण संदेश देते हुए हानिकारक और मिलावटी कलर एवं गुलाल के स्थान पर प्राकृतिक गुलाल के प्रयोग करने के महत्व को समझाते हुए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया।
होली समारोह में एन.एस.एस. जिला संगठक डॉ. के. आर. सूर्यवंशी, डॉ. वीणा सिंह, प्रो. दशरथ आर्य, डॉ. सोहन लाल यादव तथा एन.एस.एस. स्वयंसेवक ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की ओर पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}