विकसित भारत यात्रा एवं अभिनंदन टॉफी का शुभारंभ नप. अध्यक्ष श्री शुक्ला एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुवा

===================
सीतामऊ- अभिनंदन खेल क्लब सीतामऊ तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा महोत्सव का शुभारंभ हुआ, सीतामऊ श्रीराम विद्यालय मैदान पर अभिनंदन खेल क्लब के तत्वाधान में आयोजित खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा, नगर परिषद उपाध्यक्ष सुमित रावत,जन भागीदारी समिति अध्यक्ष अंकित पटवा, भाजपा मंडल महामंत्री जितेंद्र बामनिया, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ,जप., नप.सभापति विवेक सोनगरा, नगर परिषद समस्त सभापतिगण,पार्षदगण, मुकेश चोरड़िया, दिनेश वर्मा,विजय गिरोठिया,महेश सोनी, मांगीलाल चावड़ा,जनप्रतिनिधियो, भाजपा सीतामऊ समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ मंडल पदाधिकारीगण, सुरेश गुप्ता, गोपाल जाट, मीडिया प्रभारी रोहित गुप्ता सह मीडिया प्रभारी रोहित द्विवेदी, एवं समस्त गणमान्य नागरिकजनो की गरिमामय आतिथ्य में एवम पत्रकारगणों, वरिष्ठजनों सीतामऊ नगर नागरिकगण, खेलप्रेमी, खेल खिलाड़ियों की उपस्थिति में भव्य क्रिकेट महोत्सव का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस तीन मुकाबले खेले गए, जिसमे मोदी इलेवन मन्दसौर, बेलारी, दूधिया, मानपुरा, जिसमे मानपुरा क्रिकेट टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश किया रविवार को चोमैला, शामगढ, राणा इलेवन, लदुना टीमो के बीच मुकाबले खेले जाएंगे,खेल मैदान पर सेकड़ो की संख्या में दर्शकों द्वारा टूर्नामेंट मैचों का आनंद लिया जा रहा है एवं विभिन्न इनामों पुरुस्कार खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन हेतु जनप्रतिनिधियों द्वारा खिलाडीयो को पुरुस्कार दिये जा रहे है आप सभी खेल आयोजन कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है।