युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस

///////////////////////
ट्रेक्टर ट्राली से मिट्टी में लाकर शव फेंका गया
अम्बेडकर नगर खनन माफियाओं के चलते अज्ञात युवक की हत्या कर शव मिट्टी में लाकर फेंका गया युवक का शव मिलने से मच गया हड़कंप मौके पर पहुंची पुलिस मामले में कर रही छानबीन सूत्रों के अनुसार कही मिट्टी खुदाई के दौरान युवक की हत्या कर शव सुनसान स्थान पर फ़ेक दिया गया।
बताते चलें सोमवार की सुबह इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के महुवारी नाले के निकट मयाराम यादव के ईंट भट्ठे के रास्ते पर मिट्टी के अंदर से एक व्यक्ति का हाथ दिखाई दे रहा था इस दौरान जेसीबी मशीन चालक ओमप्रकाश वर्मा मिट्टी खुदाई के लिए जा रहे थे तो युवक का हाथ मिट्टी में दबा देखकर पुलिस को सूचना दी इस दौरान ग्रामीणों को सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय ने शव को मिट्टी से बाहर निकाला तो युवक के ऊपरी हिस्से पर लाल टीशर्ट, चेक शर्ट, जैकेट था लेकिन निचले हिस्से नग्न अवस्था में था ग्रामीणों ने बताया कि युवक जो करीब 35 वर्ष के आसपास का हैं को मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली से कहीं से लाकर सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया है जिसकी शिनाख्त करने के लिए पुलिस लगी हुई है,
खनन माफियाओं का आतंक
ग्रामीणों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि कही यह युवक किसी खनन माफिया के कोप का भाजन तो नहीं बन गया प्रथम दृष्ट यह प्रतीत हो रहा है कि युवक के चेहरे को कुचल दिया गया सर पर गहरी चोट के निशान हैं व पेट की अंतड़िया बाहर निकल गई है।
खनन माफिया सक्रिय
इन दिनों खनन विभाग की मेहरबानी का नतीजा खनन माफियाओं के द्वारा देर रात तक मिट्टी की खुदाई कराई जा रही हैं पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पुलिस को ही यह खनन माफिया प्रेशर में ले लेते हैं।
नाबालिग चला रहे वाहन
खनन माफियाओं के ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की स्पीड़ बहुत ही तीव्र गति से चलती है जो नाबालिग हैं लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं होता
तो क्या यह हत्या खनन विभाग की मेहरबानी
ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे कयास के अनुसार खनन माफियाओं के द्वारा यह हत्या की गई होगी खनन विभाग की मेहरबानी खनन माफियाओं पर बरस रही है।मानक के विरुद्ध हो रही खुदाई