मंदसौर जिलासीतामऊ
लदुना : शांति और सद्भावना के साथ निकाला जलसा

*****************
अंबालाल मकवाना
लदुना।मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील के गांव में लदुना में शांति और सद्भावना के साथ ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा शांति सदभावना व बैंड डीजे के साथ वाहन रैली निकाली गई।
वाहन रैली मदरसा से प्रारंभ होकर लदूना नगर में होती हुई मुसाफिर वली दरगाह के पास बनी ईदगाह पर पहुंची ईदगाह पर मुस्लिम भाइयों ने अमन चैन की दुआ मांगते हुए नमाज अदा की वाहन रैली में महिला व पुरुष छोटे-छोटे बच्चों का काफी उत्साह नजर आया जलसे में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी रही मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह पर नमाज अदा करने के बाद सभी से गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी और अल्लाह ताला से अमन चैन की दुआएं मांगी।