सुवासरा में राजा टोडरमल जी महाराज की जयंती मनाई, शोभायात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत अभिनंदन

सुवासरा में राजा टोडरमल जी महाराज की जयंती मनाई, शोभायात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत अभिनंदन
सुवासरा। पोरवाल समाज के आदर्श पुरुष राजा टोडरमल महाराज की जयंती सुवासरा में धूमधाम से मनाई।
समाज का चल समारोह पोरवाल परिणय रिसोर्ट से प्रारंभ होकर बैंड बाजे के साथ राजा टोडरमल मार्ग पहुंचा जहां सभा चौक पर राजपूत समाज सेन समाज ने स्वागत किया चल समारोह शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्ग से होते हुए गणेश चौक पहुंचा जहां नगर परिषद के तत्वाधान में बलराम परिहार मित्र मंडल व जिला पंचायत अध्यक्षा, दुर्गा डॉ विजय पाटीदार, ब्राह्मण समाज एवं सोनी समाज पुष्प माला से राजा टोडरमल प्रतिमा का स्वागत किया चल समारोह पुनः दोपहर 2:00 बजे पोरवाल परिणय रिसोर्ट पहुंचा जहां राजा टोडरमल एवं मां सरस्वती वीणा वादिनी प्रतिमा के सामने दीपक लगाकर अतिथि द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम अवसर पर अतिथि उद्बोधन हुआ इस अवसर पर पोरवाल युवा संगठन के नरेंद्र उदीया गोविंद डपकरा मनीष मुजावदिया मंदसौर आदि वक्ताओं के उद्बोधन के पश्चात समाज के, प्रतिभा का सम्मान पोरवाल युवा संगठन द्वारा हुआ इस अवसर पर पोरवाल समाज के अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता पोरवाल युवा संगठन के भारत मंदलीया एवं पोरवाल महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम का संचालन महेश मुजावदिया अध्यापक ने किया