
दिल्ली। चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन की आधिकारिक विभागीय बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में फाउंडेशन के सभी विभागों के निर्देशक सामिल थे, जिसमे से फाउंडेशन का शिक्षा विभाग, खेल विभाग, पर्यावरण विभाग, सांस्कृतिक विभाग, पर्यटन विभाग , किताब विभाग आदि बैठक में सामिल हुए। इसी के साथ सामिल थे फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष।
बैठक के दौरान फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष राघब चंद्र नाथ ने सभी विभाग के निर्देशक को नया कार्यभार के लिए बधाई दि और बर्स 2024-25 के लिए शुभकामनाएं दिया।
इसके अलावा बैठक में साल 2024 और 2025 को लेकर बातचीत हुई और योजनाओं को लेकर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक प्रित्तेश तिवारी ने बताया की विभाग द्वारा जल्द की 15 दिनों के मुफ्त संस्कृत की क्लासेस उपलब्ध करवाई जाएंगी और भी अन्य भाषाओं का पाठ दान शुरू किया जाएगा।
खेल विभाग डायरेक्टर बब्लू कुमार ने खेल के उपर चर्चा किया कि इस साल किस किस खेल आयोजित किया जाएगा एवं उन्होंने कहा जल्द ही खेल विभाग के अधीन आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।
पर्यावरण विभाग डायरेक्टर मनीष धौलाकांडी ने विशेष रूप से वृक्ष रोपण ज्यादा केसे कराया जाय एवं प्रकृति कि सुन्दरता बढ़ाने के लिए स्वच्छता के उपर केसे ध्यान दिया जाएगा इसके उपर चर्चा किया।
सांस्कृतिक विभाग के डायरेक्टर दीक्षा शर्मा ने बताया कि हर सन्डे को सांस्कृतिक संध्या प्रोग्राम आयोजित होगा जिससे सांस्कृतिक कार्यक्रम में रुचि रखने वाले इसपे जुड़े एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में बच्चे भाग ले तथा अपने अन्दर सांस्कृतिक कला को ओर भी बेहतर कर पाए।
पर्यटन विभाग के डायरेक्टर आशिना सावरकर ने बताया कि पर्यटन विभाग भारत के संस्थान, कॉलेज, विश्वविद्यालय के साथ मिलकर रेगुलर सेमिनार आयोजित करेगा एवं भारत के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों के नाम से लिखी जाने वाली पुस्तकों के लिए लेख/ अध्याय लिखने के लिए छात्रों / लेखकों / शिक्षक-शिक्षिकाएं को आह्वान करेगा एवं पुस्तक विभाग द्वारा प्रकाशित किया जाएगा।