मंदसौरमंदसौर जिला
राजा टोडरमल जयंती की पूर्व संध्या पोरवाल युवा संगठन ने निकाली मंदसौर में भव्य वाहन रैली

राजा टोडरमल जयंती की पूर्व संध्या पोरवाल युवा संगठन ने निकाली मंदसौर में भव्य वाहन रैली
मन्दसौर। अ.भा. पोरवाल युवा संगठन द्वारा राजा टोडरमल जयंती की पूर्व संध्या मंदसौर नगर में भव्य वाहन रैली निकाली।
यह वाहन रैली गांधीचौराहा स्थित विश्वपति शिवालय से प्रारंभ हुई जो शहर की मुख्य चौराहे से होते हुए विभिन्न स्थानों पर स्वागत करते हुए गांधी चौराहे से बीपीएल चौराहा बीपीएल से डीकेवाय चौराहा गुप्ता चौराहा सहकारी बाजार आनंद चौराहा मां लक्ष्मी बाई चौराहा होते हुए महावीर मार्ग पर सीधे ऊपर चढ़ते हुए श्रीकोल्ड चौराहे पर स्वागत किया गया साथी वाहन रैली से रामटेकरी कॉर्नर मरचा जीके के निवास स्थान से होते हुए छात्रावास पर वाहन रैली का समापन किया गया वाहन रैली में सम्मिलित में सभी साथी राजा टोडरमल के जय घोष करते हुए पोरवाल समाज जिंदाबाद युवा संगठन जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मंदसौर शहर का भ्रमण किया 18 मार्च को राजा टोडरमल की जयंती पूरे मालवांचल मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात में उत्साह के साथ विभिन्न सेवा प्रकल्पों के रूप में बनाई जाएगी। आज वाहन रैली के रूप में युवा संगठन ने सभी इकाइयों को सूचित किया कि कल के आयोजनों को भव्यता प्रदान करें साथ एक सप्ताह तक कई विभिन्न प्रकल्प में आयोजन होगा यह 18 मार्च से लगभग जयंती पर विभिन्न आयोजन होते रहेंगे जिसमें महिला मंडल पोरवाल समाज युवा संगठन विभिन्न अलग-अलग रूपों में में कार्य करेगा और राजा टोडरमल की आदर्श को जो है समाज स्तर तक पहुंचाने का प्रयास करेगा शोभा यात्रा का विभिन्न स्थानों पर बहुत स्वागत किया गया जिसमें मुजावदिया स्टेशनरी गांधी चौराहा बीपीएल चौराहा पोरवाल चौराहा मुनीम गुप्ता चौराहा कचोरी वाले अनिल चौराहा श्रीराम मोबाइल विनायक मोबाइल्स नगर पालिका परिषद द्वारा स्वागत किया गया आशीर्वाद ट्रेडिंग कंपनी गुप्ता ऑनलाइन सेंटर श्री कोल्ड चौराहे पर भी पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया साथ ही शहर के मुख्य चौराहे पर विभिन्न समाज बंधुओं ने अपनी तरफ से स्वागत अभिनंदन किया अंत में सभा समापन हुआ
वाहन रैली ने युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया, राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश काला, दशरथ दानगड़, राजन धनोतिया, संदीप सेठिया, राजेंद्र गुप्ता, रामनिवास मेहता, ओम छत्रीवाला, अशोक मांदलिया, राजेश रत्नावत, जितेश फरक्या, दिलीप गुप्ता, अर्पित काला, कृष्णकांत गुप्ता, अमन फरक्या, पार्षद प्रतिनिधि अंशुल रत्नावत, हिमांशु भूत, संजय अग्रवाल, रामचंद्र रत्नावत, आशुतोष काला सुरेश गुप्ता नाहरगढ़ वाला संजय पोरवाल डॉक्टर पवन सिंह गुप्ता इंजीनियर दिलीप जगदीश रतनावत मालिया वाला मदन धनोतिया कमलेश रत्नावत मालिया वाला जगदीश धनोतिया गांधी सागर वाला अशोक रतनावत मालिया वाला देवेंद्र गुप्ता वाला राजेंद्र गुप्ता मोयावाला, लक्ष्मण सेठिया पानवाला राहुल वेद मीडिया प्रभारी मंदसौर पोरवाल मुकेश काला राम गुप्ता कृष्णकातं मोदी सभी अनेक समाज बंधुओ एवं युवा संगठन के पदाधिकारी विशाल वाहन रैली में सम्मिलित हुए। यह जानकारी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल वेद ने दी

यह वाहन रैली गांधीचौराहा स्थित विश्वपति शिवालय से प्रारंभ हुई जो शहर की मुख्य चौराहे से होते हुए विभिन्न स्थानों पर स्वागत करते हुए गांधी चौराहे से बीपीएल चौराहा बीपीएल से डीकेवाय चौराहा गुप्ता चौराहा सहकारी बाजार आनंद चौराहा मां लक्ष्मी बाई चौराहा होते हुए महावीर मार्ग पर सीधे ऊपर चढ़ते हुए श्रीकोल्ड चौराहे पर स्वागत किया गया साथी वाहन रैली से रामटेकरी कॉर्नर मरचा जीके के निवास स्थान से होते हुए छात्रावास पर वाहन रैली का समापन किया गया वाहन रैली में सम्मिलित में सभी साथी राजा टोडरमल के जय घोष करते हुए पोरवाल समाज जिंदाबाद युवा संगठन जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मंदसौर शहर का भ्रमण किया 18 मार्च को राजा टोडरमल की जयंती पूरे मालवांचल मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात में उत्साह के साथ विभिन्न सेवा प्रकल्पों के रूप में बनाई जाएगी। आज वाहन रैली के रूप में युवा संगठन ने सभी इकाइयों को सूचित किया कि कल के आयोजनों को भव्यता प्रदान करें साथ एक सप्ताह तक कई विभिन्न प्रकल्प में आयोजन होगा यह 18 मार्च से लगभग जयंती पर विभिन्न आयोजन होते रहेंगे जिसमें महिला मंडल पोरवाल समाज युवा संगठन विभिन्न अलग-अलग रूपों में में कार्य करेगा और राजा टोडरमल की आदर्श को जो है समाज स्तर तक पहुंचाने का प्रयास करेगा शोभा यात्रा का विभिन्न स्थानों पर बहुत स्वागत किया गया जिसमें मुजावदिया स्टेशनरी गांधी चौराहा बीपीएल चौराहा पोरवाल चौराहा मुनीम गुप्ता चौराहा कचोरी वाले अनिल चौराहा श्रीराम मोबाइल विनायक मोबाइल्स नगर पालिका परिषद द्वारा स्वागत किया गया आशीर्वाद ट्रेडिंग कंपनी गुप्ता ऑनलाइन सेंटर श्री कोल्ड चौराहे पर भी पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया साथ ही शहर के मुख्य चौराहे पर विभिन्न समाज बंधुओं ने अपनी तरफ से स्वागत अभिनंदन किया अंत में सभा समापन हुआ
वाहन रैली ने युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया, राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश काला, दशरथ दानगड़, राजन धनोतिया, संदीप सेठिया, राजेंद्र गुप्ता, रामनिवास मेहता, ओम छत्रीवाला, अशोक मांदलिया, राजेश रत्नावत, जितेश फरक्या, दिलीप गुप्ता, अर्पित काला, कृष्णकांत गुप्ता, अमन फरक्या, पार्षद प्रतिनिधि अंशुल रत्नावत, हिमांशु भूत, संजय अग्रवाल, रामचंद्र रत्नावत, आशुतोष काला सुरेश गुप्ता नाहरगढ़ वाला संजय पोरवाल डॉक्टर पवन सिंह गुप्ता इंजीनियर दिलीप जगदीश रतनावत मालिया वाला मदन धनोतिया कमलेश रत्नावत मालिया वाला जगदीश धनोतिया गांधी सागर वाला अशोक रतनावत मालिया वाला देवेंद्र गुप्ता वाला राजेंद्र गुप्ता मोयावाला, लक्ष्मण सेठिया पानवाला राहुल वेद मीडिया प्रभारी मंदसौर पोरवाल मुकेश काला राम गुप्ता कृष्णकातं मोदी सभी अनेक समाज बंधुओ एवं युवा संगठन के पदाधिकारी विशाल वाहन रैली में सम्मिलित हुए। यह जानकारी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल वेद ने दी