जांगड़ा पोरवाल समाज सीतामऊ द्वारा महापुरुष राजा टोडरमल महाराज कि 424 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

जांगड़ा पोरवाल समाज सीतामऊ द्वारा महापुरुष राजा टोडरमल महाराज कि 424 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
सीतामऊ। जांगड़ा पोरवाल समाज द्वारा महापुरुष राजा टोडरमल जी महाराज की 424 वी जयंती समाज एकता दिवस पर ढोल-ढमाके बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा तथा महा आरती कर भव्य समारोह आयोजित किया गया।
जयंती समारोह के प्रारंभ में मोड़ी माताजी मंदिर प्रांगण से बग्गी रथ में राजा टोडरमलजी महाराज का आसन ग्रहण कर ढोल ढमाके बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा प्रारंभ होकर नगर के गणपति चौक, महावीर चौक,आजाद चौक, सदर बाजार , राजवाड़ा चौक महाराणा प्रताप चौराहा होते हुए बस स्टैंड पर जबरिया हनुमान मंदिर पर सामुहिक हनुमान चालीसा महाआरती कर पुनः शोभायात्रा राजा टोडरमल जी मार्ग होते हुए पोरवाल मांगलिक भवन पहुंची जहां पर समाज द्वारा सामूहिक महाआरती कर समाज के वरिष्ठ जनों ने समाज एकता दिवस महापुरुष राजा टोडरमल जी महाराज के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर समाज के संरक्षक डॉ गोवर्धन लाल दानगढ़ दिनेश सेठिया, मांगीलाल उदिया, राधेश्याम घाटिया , शिवनारायण मांदलिया,गोवर्धन लाल घाटीया, रमेशचंद डपकरा, सुरेश घाटिया समाज अध्यक्ष मुकेश कारा सचिव कैलाश घाटिया काका, लक्ष्मीनारायण मांदलिया ,प्रदिप घाटिया, राजकुमार पोरवाल, ओमप्रकाश धनोतिया युवा अध्यक्ष अश्विन फरकिया पवन कुमार वेद, रामगोपाल घाटीया, रोहित मांदिलया (प्रिंसिपल) जितेश घाटीया, अरुण गुप्ता, ओमप्रकाश घाटीया प्रवक्ता मुकेश गुप्ता महेश गुप्ता, प्रमोद घाटिया, सुरेश गुप्ता विजय वेद रमेश चंद्र मेहता राजेश घाटीया रोहित गुप्ता कैलाश पोरवाल सर बगदीराम उदिया शिवनारायण मुजावदिया,दिपक घाटिया डॉ नितिन सेठिया युवा संगठन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्मल फरकिया, जगदीश सेठिया शैलेंद्र रामनिवास मांदलिया सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे। समारोह में स्वागत भाषण अध्यक्ष मुकेश कारा ने संचालन प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने एवं सचिव कैलाश घाटिया काका ने आभार व्यक्त किया।
शोभा यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया जिसमें सकल ब्राह्मण समाज, स्वर्णकार सोनी समाज, नगर पंचायत प्रांगण में अध्यक्ष मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष सुमित रावत एवं पार्षद सभापति नगर परिषद कर्मचारी द्वारा स्थानीय मीडिया, पत्रकार संघ, राजपूत समाज , सामाजिक समरसता मंच द्वारा महाराणा प्रताप चौराहा, टोडरमल मार्ग पर आदर्श भोजनालय के संचालक राजेंद्र राठौर दिलीप राठौड़, ताज इलेक्ट्रॉनिक सहित कई सामाजिक संगठनों नागरिकों ने शोभायात्रा का स्वागत अभिनंदन कर राजा टोडरमल जी कि पुजा अर्चना कर दर्शन लाभ प्राप्त किया।