
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
ढोढर। माननखेडा स्थित गांव पिपलिया जोधा में फरियादी रिपोर्ट दर्ज कराई थी मैं नाग बावजी के स्थान के पास मेरे स्थित घर पर रहती हूं खेती किसानी तथा घरेलू काम करती हूं मेरे साथ मेरा लड़का शंकर सिह रहता है दिनांक 25 जनवरी को सुबह करीब 9:30 बजे मेरे खेत पर मेरे लड़के के साथ खेती किसानों को काम कर रही थी तो मेरे खेत के पड़ोसी पिपलिया जोधा में रहने वाले निर्मल चौधरी तथा मनीष चौधरी हमारे पास आए और बोले कि तुम्हारे खेत पर पाले हुए कुत्ते हैं जो हमें काटते दौड़ते हैं इतने में निर्मल चौधरी तथा मनीष चौधरी हम दोनों मां बेटे को मां बहन की गालियां देने लगे फरियादी का कहना है कि हमने कोई कुत्ते नहीं पाले हैं तो इतने में निर्मल चौधरी तथा मनीष चौधरी हम दोनों मां बेटों को गालियां देते हुए शंकर सिंह को लाठी से वार किया जिससे मेरे बाएं हाथ तथा बाएं पैर की जंग पर चोट आई तथा खून निकलने लगा निर्मल व मनीष चौधरी जाते-जाते धमकाने लगे और बोले कि आज तो तुम दोनों मां बेटे बच गए आइंदा हमारे सामने खेत पर नजर आए तो तुम दोनों का जान से खत्म कर देंगे जिसको लेकर फरियादी ने माननखेडा चौकी पर रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे 25 जनवरी शाम को मारपीट करने वाले ने फिर उनके कुए जाकर शाम को शराब पीकर गाली गलौज की जिसको लेकर दोनों मां बेटे काफी घबराए हुए थे।
शंकर सिंह ने बताया मैं और मेरी मां दोनों गांव से दूर कुए पर अपना मैं नेन बसेरा करते हैं आए दिन हमें डराते धमकाते रहते मैं। बात यह है कि मेरी भूमि पर कब्जा करने के लिए अडे हुए हैं जिसको लेकर माननखेड़ा चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसको लेकर सख्त कार्रवाई की जाए।