
सेवा कार्य कर मनाया गुरुदेव का 82 वां जन्मोत्सव
डग(संजय अग्रवाल)सेवा कार्य कर गुरुदेव का जन्मोत्सव मनाया।
नवरत्न परिवार शाखा डग( राजस्थान) के तत्वाधान में मालवा भूषण, चारित्र चक्रवर्ती, तपसम्राट आचार्य भगवन्त नवरत्नसागर सूरीश्वरजी महाराजा के 82 वें जन्मोत्सव को पूरे देश में सेवा प्रकल्प के रूप में मनाया जा रहा है ।, गुरुदेव की प्रेरणा से जीव दया के क्षेत्र में हजारों गौशालाएं और अन्य संस्थाएं संचालित हो रही है। इसी क्रम में स्थानीय नवरत्न परिवार के द्वारा बालासाहेब ठाकरे गौशाला में गोवंश को हरा चारा, गुड़ और अन्य खाद्य सामग्री खिलाकर जन्मोत्सव मनाया। गौ सेवा के दौरान गौशाला में नवरत्न परिवार अध्यक्ष सिद्धार्थ जैन, विनय धींग ,विशाल मारू , सुभाष जैन, गुमान धींग, पारस कागोटिया , प्रकाश जैन, राजेंद्र कुमार जैन, सोनू जैन, मोहित सहित समाजजन उपस्थित रहे।