सीतामऊ में बजरंगदल का कार्यकर्ता सम्मेलन एवं त्रिशूल दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ संपन्न

सीतामऊ में बजरंगदल का कार्यकर्ता सम्मेलन एवं त्रिशूल दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ संपन्न
सीतामऊ। बजरंगदल द्वारा पोरवाल मांगलिक भवन में 16 मार्च रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन एवं त्रिशूल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मालवा प्रान्त मंत्री खंगेन्द्र भार्गव, मालवा प्रान्त संयोजक नितिन पाटीदार, बजरंगदल विभाग मंत्री अनुपालसिंह झाला, विभाग संयोजक खुमानसिह शिवाजी, विहिप जिला उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, जिला मंत्री हेमन्त बुलचंदानी, प्रखण्ड अध्यक्ष पारस टेलर आदि उपस्थित रहे।
बजरंगदल जिला संयोजक अनिल धनगर द्वारा कार्यकर्ताओ को शपथ दिलवाकर त्रिशूल दीक्षा करवाई गई।जिसमें लगभग 300 कार्यकर्ता ने त्रिशूल दीक्षा ग्रहण की।विहिप के जिला एवं प्रान्त के पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओ को जॉइन बजरंगदल के माध्यम से नए कार्यकर्ता जोड़ने व 29 मार्च को इंदौर में आयोजित शौर्य कुम्भ में भाग लेने का संकल्प लिया।
समारोह का विहिप प्रखण्ड मंत्री ईश्वर साहू द्वारा संचालन किया एवं आभार दीपक शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।