मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 मार्च 2025 सोमवार

/////////////////////////////////////

उचित मूल्‍य दुकाने हस्‍तांतरित किए जाने हेतु आनलाईन आवेदन 25 मार्च तक आंमत्रित

मंदसौर 16 मार्च 25/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्‍व) उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि मंदसौर के अंतर्गत कुल 6 शासकीय उचित मल्‍य दुकाने संबंधित संस्‍थाओं द्वारा समर्पित की गई है। जिन्‍हें संस्‍था/ समूह को हस्‍तानांतरति की जाना है, जिसके अंतर्गत ग्राम अफजलपुर, कुचड़ोद, भाटरेवास, बालोदिया, सीहोर एवं खिलचीपुरा की उचित मूल्‍य दुकानों को हस्‍तांतरित कि जाना है। उचित मूल्‍य दुकानो को हस्‍तांतरित किए जाने हेतु इच्‍छुक पात्र संस्‍थाओं द्वारा आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 25 मार्च 2025 तक कर सकते है। विस्‍तृत जानकारी कार्यालय कलेक्‍टर खाद्य शाखा एवं कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मंदसौर से प्राप्‍त की जा सकती है।

=======

29 वां ग्रीष्मकालिन मार्षल आर्ट प्रषिक्षण षिविर प्रारंभ

मंदसौर। मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन मंदसौर के संचालक अध्यक्ष गगन कुरील मीडिया प्रभारी सुरेश भाटी ने बताया की मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वधान में 29 वा ग्रीष्मकालीन ताइक्वांडो ,वूशु कराते, पेंचिक सिलाट मार्शल आर्ट समर कैंप शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय गांधी चैराहा शाम 5.30 से , पुराने आरटीओ ऑफिस के आगे में मेघदूत नगर शाम 5.30 से मास्टर यश हीवे, आईपीएस इंग्लिश स्कूल गांधीनगर शाम 4 बजे मास्टर धवल कुमावत, तीन स्थान में लगाया गया है जिसमें 4 साल से 20 साल तक के बालक एवं बालिकाएं भाग ले सकती हैं।

इस कैंप में मार्शल आर्ट आत्मरक्षा सेल्फ डिफेंस के अलावा आत्मरक्षा की कई शैली सिखाई जाएगी। कैंप समापन के दौरान कंपटीशन कराया जाएगा जिसमें श्रेष्ठ खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। मंदसौर के सभी पालकों से निवेदन है कि अपने बालक एवं बालिकाओं को समर कैंप में भेज कर आत्मनिर्भर बनाए एवं खेल के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके स सभी बालकों से निवेदन है अपने बालक एवं बालिकाओं को समर कैंप में भागीदारी करवाये।

=========

सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुआ होलिका दहन

51 किलो फलाहारी खिचडी वितरीत
मंदसौर। अग्रसेन नगर में होलीका दहन के अवसर पर रात्रि में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाकर 51 किलो खिचडी का प्रसाद वितरण कर होलिका दहन किया गया ।
यह जानकारी देते हुए पत्रकार धर्मेन्द्रसिंह रानेरा ने बताया कि बुराई पर अच्छाई की जीत माने जाने वाले रंगों के त्यौहार होली पर अग्रसेन युवा मित्र मंडल द्वारा रात्रि 11 बजे से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जाकर होलिका दहन किया गया। इस दौरान 51 किलो खिचडी का प्रसाद वितरण किया गया। अग्रसेन युवा मित्र मंडल अध्यक्ष मिहिर शर्मा, अंकुश सेठिया, प्रभात जायसवाल, हिमांशु व्यास, कान्हा रावत, दिवाकर सुरावत, चंद्रशेखर गुप्ता, राहुल जैन, यज्ञ नीमा, लक्ष्य खेतरा, रिंकु चंदानी, रूद्र प्रताप सिंह रानेरा, कुशवंत सिंह सिसोदिया, जीवन सिंह राठौर, आकाश अग्रवाल सहित बडी संख्या में अग्रसेनवासी मौजूद थे।
============
स्वाभिमान का बीज बोएं व समर्थ का फल पाएं – इंजी. दिलीपकुमार जोशी
श्री भीमाशंकर महादेव मंदिर पर “स्वाभिमान का बीज” विषय पर परिचर्चा हुई ।
मन्दसौर (निप्र) यदि किसी व्यक्ति के अन्दर स्वाभिमान का गुण है तो कैसी भी परिस्थिति हो वह कभी लाचार, दीनहीन व गरीब नहीं हो सकता । उसके अन्दर संघर्ष करने का ईश्वर प्रदत्त एक विशेष गुण होता है । जो उसे किसी के सामने हाथ फैलाने नहीं देता है । वह अपने पुरुषार्थ से अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है । वह व्यक्ति अमीरी गरीबी के दुष्चक्र से दूर रहता है । लाचारी तो उसे छू भी नहीं पाती है । ऐसे व्यक्तियों से ही समर्थ समाज व समर्थ राष्ट्र का निर्माण होता है ।
उक्त विचार इंजी. दिलीपकुमार जोशी ने व्यक्त किए । वे बड़ी होली, किला रोड स्थित प्राचीन श्री भीमाशंकर महादेव मंदिर पर राष्ट्र व सनातन जागरण अभियान के अंतर्गत अनुराग संस्था व ब्रह्म परिषद के संयुक्त आयोजन में “स्वाभिमान का बीज” विषय पर अपने विचार रख रहे थे । विषय को विस्तार देते हुए जोशी ने कहा कि वर्तमान की राजनीति में जनता को नगद राशि व अनेक अन्य लालच देकर चुनाव जीतने का चलन बढ़ा ही घातक है । यह जनता को पंगु व अकर्मण्य बना रहा है । जो देश के विकास में बड़ी बाधा है ।
परिचर्चा में अपने विचार रखते हुए समाजसेवी सुरेशकुमार सावरा ने कहा कि आज तक जितने भी महापुरुष हुए हैं वे महापुरुष बने ही इस कारण से कि उनमें स्वाभिमान के गुण कूट कूटकर भरे हुए थे । उनके जीवन में कैसी भी परिस्थितियां रही हों, कितना ही संघर्ष करना पड़ा हो किंतु उन्होंने अपने स्वाभिमान को झुकने नहीं दिया और अंत में समर्थ का फल प्राप्त किया । भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जन जन में स्वाभिमान का बीज बोना होगा ।
इस अवसर पर समाजसेवी विनोदकुमार तिवारी ने बताया कि स्वाभिमान का स्वाद, उसका असीम आनन्द कैसा होता है । यह वही व्यक्ति बता सकता है जिसने उस राह पर चलकर समर्थ फल चखा हो । लालच से घिरा व्यक्ति दूसरों पर निर्भर होता है । वह पराधीन होता है जबकि स्वाभिमानी व्यक्ति सामर्थ्यवान होता है । वह स्वयं के अतिरिक्त अन्य का सहयोग करने की भी क्षमता रखता है ।
अनुराग संस्था के संस्थापक गोपालकृष्ण पंचारिया ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जन जन में स्वाभिमान का बीज बोना होगा ।
======
सकल जैन समाज के इस वर्ष के अध्यक्ष बने जय कुमार बड़जात्या

मंदसौर। सकल जैन समाज के चुनाव अधिकारी तथा संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढा ने घोषित किया हैं कि सकल जैन समाज के इस वर्ष 2025 -26 के अध्यक्ष युवा धर्मनिष्ठ, अग्रणीय समाजसेवी श्री जयकुमार बड़जात्या होगे।  उनका निर्वाचन प्रक्रिया अनुसार सर्वानुमति  से हुआ है। आपने अपना प्रभार संभाल लिया है। संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढा ने यह घोषणा दिगम्बर जैन समाज के श्री आदिनाथ अष्टान्हिका सिद्धचक्र मण्डल विधान के समापन समारोह में की। श्री जय कुमार बड़जात्या प्रसिद्ध समाजसेवी, अन्नक्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष, बही पार्श्वनाथ दिगम्बर चौपाटी न्यास के अध्यक्ष तथा सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री शांतिलाल बड़जात्या के सुपुत्र है।
श्री जय कुमार बड़जात्या के निर्वाचन से जैन समाज में खुशी की लहर छा गई। सकल जैन समाज तथा वीर पुत्र जयम् के अग्रणीयों विधायक श्री विपिन जैन, श्री प्रदीप कीमती, श्री राजमल गर्ग, श्री दिलीप लोढा, श्री मुकेश संघई, श्री नंदकिशोर सिंहल, श्री गजराज जैन, श्री गजेन्द्रकुमार हींगड़, श्री अक्षय मारू, श्री अरविन्द मेहता, श्री गोपी अग्रवाल, श्री नरेन्द्र मेहता, श्री विजय सुराणा, श्री सुनिल तलेरा, श्री प्रतिक चंडालिया, श्री सीए विकास भंडारी, श्री सिद्धार्थ पामेचा, श्री अजितकुमार नाहर, श्री अजय बाकलीवाल, श्री डॉ राजकुमार बाकलीवाल आदि ने बधाई दी एवं प्रसन्नता प्रकट की है। यह जानकारी प्रवक्ता विजयेन्द्र फांफरिया ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}