समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 16 मार्च 2025 रविवार

//////////////////////////
रंगपंचमी पर्व 19 मार्च को शुष्क दिवस घोषित
मंदसौर 15 मार्च 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24(1) में प्रदत्त शक्तियों के तहत मंदसौर जिले में रंगपंचमी पर्व के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत 19 मार्च 2025 को मंदसौर जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकाने, शॉपबार, गोदाम,मद्य भण्डारगार एवं एफ.एल-2, एल. एल -3 बार, एफ.एल- 2(क) (क), एम्पी वाईन शॉप सायं 4 बजे तक बंद रहेगी । उक्त अवधि को शुष्क दिवस घोषित किया गया हैं ।
==============
समर्थन मूल्य पर फसल चना, मसूर, सरसों उपज उपार्जन के लिये किसान पंजीयन की अंतिम तिथि 17 मार्च की गई
मंदसौर 15 मार्च 25/ उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग जिला मन्दसौर द्वारा बताया गया कि, रबी मौसम वर्ष 2024-25 (विपणन वर्ष 2025-26) में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों के उपार्जन के लिये पंजीयन की अंतिम तिथि 10 मार्च तक थी, पंजीयन दिनांक 17 मार्च तक बढ़ा दी गई है। समर्थन मूल्य पर दिनांक 25 मार्च से उपार्जन प्रारंभ किया जाएगा। अतः सरसों, बना, मसूर फसल उगाने वाले कृषकों को सूचित किया जाता है कि सरसों चना, मसूर के उपार्जन हेतु तत्काल पंजीयन कराए।
कृषक स्वयं के मोबाईल से निर्धारित लिंक www.mpeuparjan.nic.in पर, एम.पी. ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्र या अपनी नजदीकी पंजीयन केन्द्र (सहकारी समिति) पर जाकर पंजीयन कराएं। पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज भूमि संबंधित दस्तावेज-बी1/पावती, किसान का आधार कार्ड, बैंक खाते से पंजीकृत मोबाईल नंबर, बैंक पासबुक एवं अन्य फोटो पहचान पत्र तथा सिकमीधारी/बटाईदार एवं वन पट्टाधारी अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र (सहकारी समिति) पर जाकर पंजीयन कराएं। उपार्जन की सीमा एवं समर्थन मूल्य- सरसों का उपार्जन 20 क्विंटल / हेक्टर एवं समर्थन मूल्य 5950 रू./क्विं. चना का उपार्जन 20 क्विंटल / हेक्टर एवं समर्थन मूल्य 5650 रू./क्विं. मसूर का उपार्जन 11 क्विंटल / हेक्टर एवं समर्थन मूल्य 6700 रू./क्विं. है।
चना, मसूर, सरसों की खरीदी एक किसान से अधिकतम 100 क्विंटल की जा सकेगी।
===========
अक्षय तृतीया पर तपस्वीयों के सामूहिक पारणे का आयोजन आर्यरक्षित जैन तीर्थ धाम पर होगा
मंदसौर। नगर के बड़ेसाथ ओसवाल समाज के तत्वावधान में वर्षीतप के सामूहिक पारणे नवकार भवन, नई आबादी, मंदसौर में हो रहे है। उक्त सामूहिक पारणों में सम्मिलित होने वाले 17 तपस्वीयों के पारणे अक्षय तृतिया पर आर्यरक्षित जैन तीर्थ धाम चंद्रपुरा पर होगे। वर्षीतप का यह तप अक्षय तृतीया के दिन पूर्ण होने वाला है, इस दिन वर्षीतप तपस्वीयों का अंतिम पारणा होता है जिसे तपस्वी इशु रस (गन्ना रस) का सेवन कर पूर्ण किया जाता है। इस बार मंदसौर के तीर्थ स्थल आर्यरक्षित धाम जैन मंदिर पर वर्षीतप के 17 तपस्वीयों का सामूहिक पारणा 30 अप्रैल 2025, बुधवार को होने जा रहा है।
उक्त पारणा कार्यक्रम में साध्वी श्री मोक्षज्योति श्रीजी मसा आदि के सम्मिलित होने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। आचार्य भगवंतों से भी कार्यक्रम में सम्मिलित होने की विनति की गई है जिसकी स्वीकृति आना शेष है।
कार्यक्रम के अंतर्गत मंदसौर नगर के चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आरधना भवन के श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर में भगवान आदिनाथ का इशु रस से पक्षाल सुबह 6 बजे सभी तपस्वीयों द्वारा किया जायेंगा। जिसके पश्चात् गोपालकृष्ण गौशाला बस स्टेण्ड से सभी तपस्वीयों का वरघोड़ा निकाला जायेंगा जो मुख्य मार्गो से होता हुआ आर्यरक्षित तीर्थ धाम चंद्र्रपुरा पहुंचेगा जहां पर सभी तपस्वीयों का सामूहिक पारणे का आयोजन होगा। इस सामूहिक पारणा आयोजन में कोई अन्य वर्षीतप का तपस्वी जुड़ना चाहे तो वो भी सम्मिलित हो सकते है इसके लिए दिलीप डांगी से सम्पर्क कर सकते है। उक्त जानकारी दिलिप डांगी द्वारा दी गई।
यह वर्षीतप के 17 तपस्वी होगे सम्मिलित
उक्त सामूहिक पारणा कार्यक्रम में तपस्वी अंगूरबाला दिलीप कचौरिया, अनीता अनिल जैन, चंदा देवी बाबुलाल बालावत, करुणा उमेशकुमार जैन, केसर बैन चम्पालाल तरसींग, मीना निर्मल जैन, किरण दिलिप डोसी, मुक्ता संजय जैन, नीतू हेमंत जैन, पूजा कमलेश जैन, सरोजबाला प्रदीप जैन, सरोज अशोक जरक, सतवंती दिलिप डांगी, शकुंतलता धर्मचंद खिंदावत, सुभद्रा फतेहसिंह पितलिया, कुसुम मेहता, चंद्रा घीसालाल कोठारी तपस्वीयों के सम्मिलित होने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
=========
पिस्टल की नोक पर हफ्ता वसूली?
दलौदा थाना क्षेत्र के कुशाल सिंह राजपुत निवासी कचनारा ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि अफजल खा पठान निवासी नगरी थाना दलौदा द्वारा कचनारा नगरी रोड ग्राम कचनारा में अफजल खा पठान द्वारा कुशल सिंह से हफ्ता वसुली के 5000/-रुपये मांगे जो देने से मना किया तो पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। मामले में शिकायत पर दलौदा पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज।
=================