बजरंग दल की शौर्य कुंभ एवं त्रिशूल दीक्षांत को लेकर मल्हारगढ़ प्रखंड के बूढा,झारडा व कनघट्टी खंड की बैठक सम्पन्न

बजरंग दल की शौर्य कुंभ एवं त्रिशूल दीक्षांत को लेकर मल्हारगढ़ प्रखंड के बूढा,झारडा व कनघट्टी खंड की बैठक सम्पन्न
टकरावद (पंकज जैन ) रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की आगामी आयोजन को लेकर मल्हारगढ़ प्रखंड के कनघट्टी, बूढा, झारडा खंड की बैठक सम्पन्न हुई,
बैठक जिला सह मंत्री निलेश जैन द्वारा ली गई, बैठक में शौर्य कुंभ, त्रिशूल दीक्षा, बजरंग दल संयोजक सम्मेलन आदि विषयों पर चर्चा की गई।
जिसके प्रखंड से गोवर्धनसिंह, गोपाल बैरागी, बूढ़ा खंड संयोजक पदमसिंह , बूढ़ा खंड अध्यक्ष राजू भाई, लिंबावास खंड संयोजक हिम्मतसिंह, पीयूष बैरागी, कमलसिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए झारडा बैठक मुकेश शर्मा द्वारा ली गई,
जिसमे झारड़ा खंड पालक बद्रीलाल चौहान, गोपालपूरा खंड पालक अंकित बैरागी, हरसोल खंड पालक लोकेश चंद्रवंशी, एवं खंड से अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।