
महिला सशक्तिकरण व स्वास्थ्य रक्षा, स्वरोजगार पर कार्यशाला आयोजित कि गई
जावरा। ब्रिलियंट कंप्यूटर एजुकेशन के तत्वाधान में स्वरोजगार, स्वास्थ्यरक्षा, महिला सशक्तिकरण पर कार्यशाला का आयोजन गौड प्लाजा में शनिवार को भेरूसिंह पंवार कि अधयक्षता में किया गया संस्था के डायरेक्टर ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य अतिथि आर सी एम स्वास्थ्य रक्षा अभियान के स्टार प्रचारक एस. परिहार रहे जिनका स्वागत संस्था के कंप्यूटर ट्रेनर द्वारा किया गया ।
मुख्य अतिथि ने स्टूडेंट को स्वास्थ्य स्वरोजगार डिजिटल व्यवसाय शिक्षा के साथ शुरू करने पर परामर्श दिया साथ ही केरियर निर्माण हेतु गांव गांव वितरण केंद्र पर कार्य करने हेतु डिजिटल कोर्स के बारे में बताया एवं 8 मार्च को दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का महिलाओं के लिए संदेश डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री भारत की पृष्ठभूमि में महिलाओं के लिए बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी हे मुख्यमंत्री जी के उक्त संदेश से अवगत करवाकर छात्र,छात्राओं को प्रेरित किया।सभी छात्र,छात्राओं ने कार्यशाला को रूचि पूर्वक सुना एवं सभी विद्यार्थियों ने विशेष रूचि व्यक्त की।