शोंक संदेशझालावाड़डग
झालावाड़-बारा सांसद दुष्यंत सिंह ने भाजपा परिवार के दिवंगत सदस्यों के घर पहुँच की शोक संवेदना व्यक्त

झालावाड़-बारा सांसद दुष्यंत सिंह ने भाजपा परिवार के दिवंगत सदस्यों के घर पहुँच की शोक संवेदना व्यक्त
डग(संजय अग्रवाल)सांसद दुष्यंत सिंह ने शनिवार देर शाम डग पहुंचकर जनसंघ के समय से भाजपा कार्यकर्ता श्री राधेश्याम जी अग्रवाल,श्री भंवरलाल जी टेलर (गब्बाजी), किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री रतन जी राठौड़ की धर्मपत्नी व पत्रकार सुशील जैन के पिता श्री प्रेमचंद जी जैन तथा ग्राम पंचायत डग उपसरपंच दिलीप सोनी की माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा, डग विधायक कालूराम मेघवाल, खानपुर पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, डग मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह परिहार, चोमहला मंडल अध्यक्ष गौतम जैन, उन्हेंल नागेश्वर मंडल अध्यक्ष हेमराज सिंह और डग, चोमहला, उन्हेल नागेश्वर तीनों मंडल के वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।