आसामगुवाहाटी

अंतराष्ट्रीय सेमिनार को लेकर गूगल मीट के माध्यम से तैयारीयां हुई प्रारंभ 

अंतराष्ट्रीय सेमिनार को लेकर गूगल मीट के माध्यम से तैयारीयां हुई प्रारंभ 

गुवाहाटी, असम

सीकेएनकेएच फाउंडेशन के समाज कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। गूगल मीट के माध्यम से आयोजित होने वाले इस सेमिनार की तैयारी चल रही है। विभाग द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि यह सेमिनार 24 मार्च को शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा। विभाग के निर्देशक और प्रोग्राम इंचार्ज प्रीतेश तिवारी ने बताया कि “यूथ एट द फोर फ्रंट: लीडिंग सोसाइटल डेवलपमेंट थ्रू इनोवेशन एंड एक्शन” विषय पर यह सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं में डॉ सविता मिश्रा, प्रिंसिपल, विद्यासागर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल; डॉ संजुक्ता पढ़ी, हेड ऑफ द डिपार्टमेंट, स्कूल ऑफ साइकोलॉजी, गंगाधर मेहर यूनिवर्सिटी, सम्बलपुर, ओडिशा; डॉ विजय कुमार झा, सीनियर ऑडिट ऑफिसर, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, गैंगटोक, सिक्किम; डॉ नम्रता जैन, असिस्टेंट प्रोफेसर, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश, भारत; और डॉ मुक्ता गोयल, प्रिंसिपल, मानवी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी, दिल्ली, भारत शामिल होंगे।

तथा प्रोग्राम संचालन में रहेंगे फाउंडेशन के सदस्य रणधीर कुमार, निशा मिश्रा, करुणा देव, सुषमा बंजारे, आदि।

प्रीतेश तिवारी ने युवाओं से अपील की कि वे इस सेमिनार में भाग लें और वक्ताओं द्वारा चर्चित विषयों पर ध्यान दें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम को आयोजित करने पर प्रीतेश तिवारी को विश्वविद्यालयों के लेक्चरर्स, प्रोफेसर्स, और अन्य सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं दीं।

प्रीतेश तिवारी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा समाज कल्याण विभाग आगे भी जानकारी पूर्ण और प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन करेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}