वृंदावन की तर्ज पर महापंचायत परिवार मन्दसौर द्वारा मानगढ़ फार्म पर मनाई फूलों की होली

वृंदावन की तर्ज पर महापंचायत परिवार मन्दसौर द्वारा मानगढ़ फार्म पर मनाई फूलों की होली
मंदसौर – होली की पूर्व संध्या जिले के मानगढ़ फार्म पर मातृ शक्ति के सम्मान एवं उन्हीं के मनोभाव की सुंदर अभिव्यक्ति को प्रस्तुत करने के निमित्त फूलों की रंगोली प्रतियोगिता के साथ पुष्प होली का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान कृष्ण को पुष्प अर्पण एवं महिलाओं द्वारा सामुहिक भजन आराधना के साथ हुआ l तत्पश्चात रंगोली प्रतियोगिता हेतु सभी को विभिन्न रंगों के पुष्प एवं प्राकृतिक अलंकरण साधनों को उपलब्ध कराया गया, महिलाओं ने अपने अपने उत्कृष्ट कला से सुंदर सुंदर रंगोली आकृतियों का प्रदर्शन किया l इस भव्य आयोजन के मुख्य सूत्रधार एवं आयोजनकर्ता श्री मती टीना चौहान एवं श्री मान घनश्याम सिंह चौहान (संरक्षक राजपूत महापंचायत, मन्दसौर) ने कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि महिलाएं श्रृष्टि की सृजनकर्ता है, और जीवन के अनेक पहलुओं में महिलाएं समाज की संरक्षणकर्ता हैं l आज का यह आयोजन मातृ शक्ति के सम्मान एवं उनकी कलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है l साथ ही यह एक संदेश देश और समाज के लिए भी है कि महिलाओं का सम्मान करें एवं होली के पावन पर्व को केमिकल पूरीत रंगों की बजाय पुष्प आदि के साथ मनाएं l
कार्यक्रम के पश्चात सभी ने पुष्प वर्षा एवं नृत्य कर होली पर्व को मनाया, साथ ही सभी के लिए स्वल्पाहार एवं ठंडाई का प्रबंध भी महापंचायत परिवार द्वारा किया गया l कार्यकम का संचालन महापंचायत जिला प्रवक्ता विक्रम सिंह पंवार ने किया, रंगोली प्रतियोगिता का मूल्यांकन जिला अध्यक्ष अरविन्द सिंह राठौर, महेन्द्र सिंह सोलंकी एवं शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया l जिसमें प्रथम स्थान सुश्री स्वाति सेन द्वितीय स्थान सुश्री हीना,तृतीय स्थान पायल सिंह ने प्राप्त किया, सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण श्रीमान मुकेश जी सिंघाई द्वारा किया गया, कार्यक्रम के अंत में सभी मातृशक्ति को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार श्री चौहान के द्वारा माना गया l