पूजा अर्चना कर किया होलीका दहन, एक दुसरे को रंग गुलाल लगा कर धूमधाम से मनाया धुलेंडी पर्व

पूजा अर्चना कर किया होलीका दहन, एक दुसरे को रंग गुलाल लगा कर धूमधाम से मनाया धुलेंडी पर्व
डग (संजय सिंघल)-कस्बे में होली व धुलेंडी पर्व बड़े ही सौहार्द्रपूर्ण एवं धूमधाम से मनाया गया ।
कस्बे में लगभग विभिन्न मोहल्लों में होलिका दहन होता है जहां गंगधार दरवाजा स्थित होली की ग्राम पटेल शिवलाल लववंशी के द्वारा पूजा अर्चना कर अर्धरात्रि में होलिका दहन किया गया ।
वही प्रातः व्यापार महासंघ के तत्वाधान में कस्बे के गणेश चौक में लोगो ने एकत्रित होकर रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली एवं धुलेंडी पर्व की बधाई दी। सर्व प्रथम सभी ने कस्बे के विभिन्न मंदिरों में भगवान के साथ फूलों से होली खेली गई इसके बाद गेर निकाली गई जिसकी जगह-जगह अल्पाहार की व्यवस्था की गई। मां गायत्री शक्ति पीठ के यहां से गैर शुरू हुई जो गंगधार दरवाजा,नीम चौक,डगेश्वरी माता मंदिर, जगदीश मन्दिर,पुरानी कचहरी से गणेश चौक होती हुई बस स्टैंड पहुंची जहां डीजे पर होली के गानो पर युवाओं बच्चों सहित कस्बे वासियों ने जमकर नृत्य किया। इस दौरान थानाधिकारी पवन कुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही ।