पत्रकारों ने खूब उड़ाया रंग गुलाल, लिया होली रंगोत्सव का आनंद

पत्रकारों ने खूब उड़ाया रंग गुलाल, लिया होली रंगोत्सव का आनंद
बड़ावदा मनोज जोशी
रतलाम।नगर में होली पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, सुबह से ही होली का खासा उल्लास देखा गया, सर्वप्रथम प्रथा के अनुसार होली का दहन के पश्चात नगर वासी अपने-अपने क्षेत्र में होलीका की पूजन करने के पश्चात एक दूसरे को होली की शुभकामना देकर रंग लगाया।
देखा जाए तो प्रतिवर्ष के मुकाबला इस वर्ष अपने धर्म के प्रति हर कोई जागरूक दिखकर पर्व मनाता नजर आया।
पत्रकारों ने खूब उड़ाऐ रंग और गुलाल
वैसे तो हर कोई अपनी अपनी टोली बनाकर अपने-अपने मित्रों के साथ होली पर्व मनाते दिखे। परंतु नगर के पत्रकारों का समन्वय एवं एक जूटता देखकर हर कोई सराहना करता दिखाई दिया।
यहां सुबह से ही पत्रकार एक दूसरे साथी के घर पहुंच कर साथी को रंग लगाकर अपने साथ ले जाकर अगले साथी को रंग लगाने पहुंचे।
पत्रकारों ने बड़ावदा थाना प्रभारी तुर सिंह डाबर को भी रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी इस मोके पर पत्रकार चेतन राठौर, पत्रकार, राजेश काकांणी, पत्रकार, प्रवीण व्यास, पत्रकार मनोज जोशी, पत्रकार, चेतन जायसवाल, पत्रकार रवि राज़ कुमावत, पत्रकार नीरज राठौर, पत्रकार पीयूष लक्ष्यकार आदि मौजूद रहे।