
ईद उल फितर की नमाज मोमिनो ने ईदगाह पर की अदा
डग(संजय) -रमजान माह में 30 रोजे के बाद रविवार शाम को चांद दिखाई देने पर सोमवार को प्रातः 8,30 बजे पठारी स्थित ईदगाह पर एकत्रित हुए जहां पर नायब शहर काजी मुबारिक अली ने ईदगाह पर 9 बजे ईदुल फितर की नमाज अदा कराई, नमाज बाद देश में अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी, दुआ बाद सभी एक दूसरे के गले मिल कर मुबारक बाद दी ईदगाह पर ही पूर्व प्रधान रघुराज सिंह परिहार, पूर्व विधायक मदन लाल वर्मा, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र सिंह परिहार, डग तहसीलदार सत्यनारायण नरवरिया , डग थाना अधिकारी पवन कुमार मीणा,शिवनारायण जाजू,अजय नागर, सुभाष वेद, मुकेश वर्मा, रमेशलाल मेहर,शंकर लाल राठौर सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी एक दूसरे को मुबारकबाद दी।