
कालेश्वर की पावन नगरी कछालिया में धुलेंडी पर चूल का हुआ आयोजन
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाबा कालेश्वर की पावन नगरी कछालिया में धुलेंडी पर चूल का आयोजन किया गया सुबह 5 बजे होलिका दहन किया गया और दिन में ढोल ढमाके के साथ युवा सूखे रंगों से होली का पर्व मनाया साथ ही शाम 5 बजे भगवान महाकालेश्वर मंदिर पर चूल का आयोजन किया गया जहाँ आस पास से महिला, पुरुष, छोटे छोटे बच्चे चूल में चलें चूल में 60 -70 श्रद्धालुओं ने अंगारों पर चले चलने से पहले इंद्राज माँ की पूजा अर्चना की गई माना जाता है कि जो भी श्रद्धालु भक्त चूल में चलते है उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती हैं अधिक से अधिक संख्या में बाहर से पधारे श्रद्धालुओं ने धर्म का लाभ लिया अंत मे महाआरती कर प्रसाद वितरण की गई।