मंदसौर जिलासीतामऊ

ग्राम पंचायत काचरिया जाट बनी स्वच्छता में नंबर वन, सरपंच स्वयं के खर्च से गांव में कचरा इकट्ठा करवा कर पंचायतों के लिए बनें प्रेरणा 

ग्राम पंचायत काचरिया जाट बनी स्वच्छता में नंबर वन, सरपंच स्वयं के खर्च से गांव में कचरा इकट्ठा करवा कर पंचायतों के लिए बनें प्रेरणा

काचरिया। जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत काचरिया जाट मे निरंतर जनहित के कार्यों को किया जा रहा है। इससे लेकर आमजनता में खुशी है वहीं अपने ग्राम पंचायत के सरपंच जनप्रतिनिधि के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। सरपंच श्रीमती राजकुमारी जितेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत द्वारा जनहित के कार्यों में एक महत्वपूर्ण का स्वच्छता पर विशेष अभियान चलाया गया जिसमें ग्राम पंचायत क्षेत्र को स्वच्छ ही नहीं सुंदर बनाना प्रमुख लक्ष्य है।इसको लेकर ग्राम पंचायत के कर्मचारी निरंतर लगें रहे ।वहीं सरपंच प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र सिंह राठौर द्वारा कर्मचारीयों को सतत् मार्गदर्शन प्रदान कर गांव को स्वच्छता में कायाकल्प करते हुए जनपद पंचायत सीतामऊ के ग्राम पंचायतों में नंबर वन पंचायत बनाने का तमगा हासिल कर लिया है। यही नहीं सरपंच द्वारा स्वयं के व्यय से ट्रेक्टर ट्राली से गांव में कचरा  इकट्ठा कर गांव को स्वच्छ बनाए रखने का कार्य किया जा रहा है जो अन्य ग्राम पंचायतों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि सरपंच श्रीमती राजकुमारी जितेंद्र सिंह राठौर को जनता कि सेवा का अवसर अपने ससुर एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष तथा क्षत्रिय राजपूत समाज के जिलाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह राठौर से पारिवारिक विरासत में प्राप्त हुआ है। श्री रघुनाथ सिंह जी के पद चिन्हों पर चल कर पंचायत विकास के नये आयाम स्थापित करेगी।
ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती राजकुमारी जितेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि नर सेवा नारायण सेवा का भाव लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी के सपनों को सरकार करते हुए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अंतर्गत ग्राम पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का निरंतर कार्य किया जा रहा है गांव में बने कूड़ा करकट सहित नालियों की निरंतर साफ सफाई कर गंदगी मुक्त किया गया। ग्राम पंचायत 3000 की आबादी क्षेत्र वाला गांव होने के बाद भी स्वच्छता के लिए कोई राशि शासन से नहीं मिलती है।ग्राम पंचायत को स्वच्छता नंबर वन बनाने के लिए निरंतर रात दिन मेहनत कर साफ सफाई में जुटे हुए रहे और गांव के सहयोग आशीर्वाद से तथा निजी राशि खर्च कर गांव में स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए निरंतर कचरा ट्रैक्टर ट्राली से इकट्ठा किया जा रहा है। जिसकी परिणाम स्वरूप ग्राम पंचायत काचरिया जाट जनपद पंचायत सीतामऊ के अंतर्गत स्वच्छता में नंबर वन पंचायत बनकर उभरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
19:05