विहिप मातृशक्ति दुर्गावाहिनी जिला बैठक संपन्न

====================
शामगढ़ – विश्व हिन्दू परिषद् मातृशक्ति दुर्गावाहिनी गरोठ जिला बैठक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शामगढ़ में संपन्न हुई ।
बैठक में विहिप मातृशक्ति केन्द्रीय सह संयोजिका सरोज दीदी सोनी, प्रांत संयोजिका आरती दीदी जायसवाल, जिला उपाध्यक्षा कृष्णा दीदी चौहान (चुन्नी दीदी) और विहिप गरोठ जिलाध्यक्ष श्री राजेश पाटीदार , जिला मंत्री श्री गोवर्धन सिंह जी मंचासीन रहें।
बैठक में शामगढ़ नगर की कईं माताओं-बहनों ने सहभागिता की ।
केन्द्रीय सह संयोजिका सरोज दीदी ने सभी को पाथेय प्रदान करते हुए बताया कि वर्तमान में नारी शक्ति को जागृत करने की आवश्यकता है। भारतवर्ष में नारी सदैव पूजनीय रही हैं । अन्याय – अत्याचार के विरुद्ध भारत की महान वीरांगनाओं ने तलवार उठाकर दुष्टों का नाश किया है – झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और लोकमाता अहिल्याबाई होलकर इसका उदाहरण है ।
प्रांत संयोजिका आरती दीदी ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद् मातृशक्ति संगठन सदैव माताओं-बहनों के सहयोग के लिए आगे रहा है । हम निरंतर हिन्दू समाज की बहनों को संगठन से जोड़ रहे हैं ताकि आने वाले समय में महिलाएं अपने स्वाभिमान की रक्षा कर सकें और राष्ट्र हित के लिए आगे रहें। मंच का संचालन जिला संयोजिका कांता दीदी भाटिया ने किया और आभार जिला सह संयोजिका प्रियंका दीदी शर्मा ने माना । उक्त जानकारी विहिप गरोठ जिला प्रचार प्रसार प्रमुख श्री पीरु सिंह ने दी।