छोटी काशी सीतामऊ कि धरा पर एतिहासिक भव्य गैर का हुआ आयोजन,विधायक श्री डंग अधिकारी भी रंगे होली के रंग में

छोटी काशी सीतामऊ कि धरा पर एतिहासिक भव्य गैर का हुआ आयोजन,विधायक श्री डंग अधिकारी भी रंगे होली के रंग में
सीतामऊ।छोटी काशी में निकली एतिहासिक होली की गैर की चर्चा हो रही है। इस आयोजन की भव्यता और धर्मप्रेमी जनता में इतना अपार उत्साह देखा गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से होली उत्सव समिति और नगर परिषद सीतामऊ द्वारा इस आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही थी होलिका दहन से पूर्व निकली वाहन रैली से जबरजस्त माहौल बना ओर धुलेंडी पर निकली गैर ने तो इतिहास ही रच दिया।
होली उत्सव गैर बस स्टैंड स्थित जबरिया हनुमानजी मंदिर से ढोल ढमाके डीजे के साथ प्रारंभ हुई गैर में तोप से पुष्प वर्षा की जा रही थी साथ ही फायर ब्रिगेड की बौछारों ने सभी को रंगों से सराबोर कर दिया सीतामऊ नगर एवं ग्रामीण अंचल से पहुंचे धर्मप्रेमी नागरिकों, युवाओं ने मिलकर छोटी काशी सीतामऊ की पुण्य धरा पर इस आयोजन के माध्यम से एक नया इतिहास रच डाला, आयोजन शांतिपूर्ण और शानदार तरीके से संपन्न हुआ इसके लिए नगर की शांतिप्रिय जनता, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी धन्यवाद के पात्र है।
भव्य जनता गैर जब भगोर दरवाजा पहुंची तो यहां क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग, एसडीएम शिवानी गर्ग, तहसीलदार शुभम पाटीदार भी पहुंचे, एसडीओपी दिनेश प्रजापति एवं टी आई मोहन मालवीय दलबल के साथ गैर के पूरे रूट के दौरान मौजूद रहे विधायक हरदीप सिंह डंग एवं प्रशासनिक अधिकारियों को नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमित रावत, सभापति विवेक सोनगरा, होली उत्सव समिति के निलेश भार्गव, आयोजन समिति की पूरी टीम एवं उपस्थित लोगो ने होली की रंगारंग शुभकामनाएं दी।
क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग भी डीजे एवं ढोल की थाप पर युवाओं संग खूब थिरके, जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बामनिया, कांग्रेस नेता ओम सिंह भाटी सहित राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र की कई हस्तियों ने गैर में अपनी उपस्थिति से युवाओं का उत्साह बढ़ाया…राजवाड़ा चौक से आजाद चौक तक गैर अपने पूर्ण शबाब पर रही यहां के दृश्य वाकई रोमांचित करने वाले थे।
इस पूरे आयोजन में नगर के व्यापारियों, सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों ने दिल खोलकर सहयोग किया, पहली बार गैर का इतनी संख्या में स्टाल लगाकर स्वागत किया गया कि हर 20 कदम पर कुछ न कुछ खाने पीने की व्यवस्था गैर में चल रहे लोगों के लिए मौजूद थी लगभग 35 से ज्यादा जगह इन स्टालों के माध्यम से गैर का स्वागत किया गया।
होली उत्सव समिति और नगर परिषद ने सभी को साथ लेकर सीतामऊ नगर की धार्मिक परंपरा को जीवित रखने के लिए जो प्रयास किया वह पूर्ण रूप से सार्थक रहा और सभी ने मिलकर शानदार तरीके से आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया इसके लिए आयोजन समिति की जितनी प्रशंसा की जाए कम है…गैर में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का धन्यवाद, आभार, आप सभी ने मिलकर सीतामऊ का होली उत्सव व गैर के आयोजन को भव्यता प्रदान की एवं छोटी काशी की पुण्य धरा को गौरवान्वित किया।